close
दतियाभोपालमध्य प्रदेश

दतिया में कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश नायक का विरोध, भारती के समर्थकों की दिल्ली से भोपाल दौड़, 19 को लेंगे फैसला

Protest against Congress candidate Awadhesh Nayak in Datia
Protest against Congress candidate Awadhesh Nayak in Datia

दतिया, भोपाल/ मध्यप्रदेश की दतिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने हाल मैं बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए अवधेश नायक को टिकट दिया है लेकिन उनके उम्मीदवार बनाएं जाने को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र भारती और उनके समर्थक खुलकर मैदान में आ गए हैं। वही पूर्व विधायक भारती दिल्ली में गुहार लगाने के बाद अब भोपाल भी पहुंच गए लेकिन मालूम हुआ है कि उन्हें अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है खबर है कि वह 19 अक्टूबर को दतिया में अपने समर्थकों के साथ बड़ी बैठक कर कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं।

15 अक्टूबर को कांग्रेस की घोषित 144 की लिस्ट में दतिया से अवधेश नायक को प्रत्याशी घोषित किया गया है लेकिन इस सीट से पिछले 15 साल से संघर्ष कर रहे पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने पार्टी से टिकट मांगा था लेकिन अवधेश नायक को टिकट दिए जाने से स्थानीय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिए यह भारती के समर्थन में और उन्हें टिकट दिए जाने की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से लगातार कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना दे रहे है और टिकट बदलने जी मांग कर रहे है इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दतिया के कांग्रेस कार्यालय, बस स्टेंड सहित इंदरगढ़ में अवधेश नायक के पुतले का दहन भी किया।

पूर्व विधायक भारती के समर्थक कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राजेंद्र भारती पिछले 15 साल से कांग्रेस और कार्यकर्ताओं के लिए संघर्ष कर रहे है और जब उनपर किसी भी तरह का संकट आया तो वे हमारे साथ खड़े रहे जबकि अवधेश नायक आज कांग्रेस में आए और पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी भी बना दिया उन्होंने आरोप लगाया कि अवधेश नायक बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता रहे है और से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के कहने पर ही कांग्रेस में आए है और डमी प्रत्याशी है। कांग्रेस नेता सुरेश झा का कहना है कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए वह जेल गए उनका व्यापार चौपट हो गया दतिया में राजनीति की आड़ में गैरकानूनी धंधे चल रहे है अराजकता का माहौल है हम चाहते है कि राजेंद्र भारती को कांग्रेस टिकट दे जिससे दतिया और हम लोग सुरक्षित हो।

बताया जाता है राजेंद्र भारती और उनके समर्थकों को फिलहाल कोई ठोस आश्वासन पार्टी नेतृत्व से नही मिला है यदि अवधेश नायक का टिकट बदला नहीं जाता और राजेंद्र भारती को नहीं मिलता तो दतिया आने पर अपने समर्थको के साथ बह बैठक कर 19 अक्टूबर तक कोई बड़ा निर्णय लेंगे संभवत वह किसी निर्दलीय या अन्य किसी पार्टी से टिकट लेकर दतिया विधानसभा से चुनाव में उतर सकते है सूत्रों के मुताबिक इस तरह के संकेत मिल रहे है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!