-
फेसबुक की रिलायंस जियो के साथ साझेदारी…
-
फेसबुक ने रिलायंस के 9.99 फीसदी शेयर खरीदे…
-
रिलायंस के शेयर्स में उछाल
केलीफोर्निया- नई दिल्ली। विश्व की विख्यात सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक और इंडिया की रिलायंस जियो में एक बड़ा करार हुआ है, जिसके तहत फेसबुक रिलायंस जिओ में $5.7 बिलियन अर्थात 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया हैं। खास बात है यह सौदा जिओ को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, जिओमार्ट और व्हाट्सएप पर छोटे व्यवसायों का समर्थन करने में मदद करेगा। जबकि इस सांझेदारी से भारत में डिजिटल व्यवसाय में बढ़ोतरी के साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा हैं, कि भविष्य में फेसबुक जियो प्लेटफार्मों के साथ मिलकर काम करेगा, हम उसमें एक वित्तीय निवेश कर रहे हैं, और उससे भी अधिक, हम कुछ प्रमुख परियोजनाओं पर एक साथ काम करेंगे जो पूरे भारत भर में लोगों के लिए वाणिज्य अवसर प्रदान करेंगी। फेसबुक के मुताबिक भारत में 60 लाख से अधिक छोटे व्यवसाय हैं और लाखों लोग नौकरियों के लिए उन पर भरोसा करते हैं।
लॉकडाउन में दुनिया भर के समुदायों के साथ, इनमें से कई उद्यमियों को डिजिटल उपकरणों की आवश्यकता है, वे ग्राहकों के साथ संवाद करने और अपने व्यवसायों को बढ़ाने के लिए भरोसा कर सकते हैं ।यह कुछ ऐसा है जिसके साथ हम मदद कर सकते हैं और यही कारण है कि हम भारत में व्यवसायों को बढ़ावा देने के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ाये इन सभी उद्देश्यों को लेकर जियो के साथ साझेदारी कर रहे हैं। मार्क जुबरबर्क ने मुकेश अंबानी और जियो टीम को उनकी साझेदारी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा हम उनके साथ काम की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं।
फेसबुक ने कहा,
यह निवेश भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और उस नाटकीय परिवर्तन के लिए रेखांकित करता है, जिसे जिओ ने देश में फैलाया है। चार साल से भी कम समय में, जिओ ने 388 मिलियन से अधिक लोगों को ऑनलाइन लाया है, जो नए नए उद्यमों के निर्माण को बढ़ावा देने के साथ है, नए तरीकों से लोगों को जोड़ना हैं । हम भारत में और लोगों को जिओ के साथ जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा हमारे सहयोग का एक फोकस लोगों और व्यवसायों के लिए बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में अधिक प्रभावी ढंग से काम करने के नए तरीके पैदा करना होगा। उदाहरण के लिए, जिओ मार्ट, जिओ की लघु व्यवसाय पहल को एक साथ लाकर, एक सहज मोबाइल अनुभव में व्यवसायों, दुकान और अंततः उत्पादों की खरीद के साथ जुड़ने के लिए व्हाट्स एप के द्वारा हम लोगों को सक्षम बना सकते है।
आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, फेसबुक के साथ साझेदारी भारत के आर्थिक सुधार और पुनरुत्थान के बाद कोरोना युग में सबसे कम समय में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने कहा, रिलायंस में हम सभी को भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को विकसित करने और बदलने के लिए अपने दीर्घकालिक साझेदार के रूप में फेसबुक का स्वागत करने का अवसर मिला है।
श्री अंबानी ने कहा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिओ प्लेटफॉर्म्स लिमि.और फेसबुक आईएनसी में हुए करार के तहत आज जिओ प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये के निवेश के लिए बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है, जो एक बड़ा समझौता है रिलायंस के बयान में कहा गया फेसबुक का यह निवेश जिओ प्लेटफॉर्म को रु. 4.62 लाख करोड़ के प्री-मनी एंटरप्राइज वैल्यू ($ 65.95 बिलियन, यूएस डॉलर में रूपांतरण दर मानकर) मान रहा है।
फेसबुक का यह निवेश जिओ में 9.99 फीसदी इक्विटी ओहिस्सेदारी में बदल जाएगा। खास बात है इस साझेदारी की खबरें बाजार में आने के बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी बढ़कर 10 प्रतिशत हो गई।