भोपाल/ मध्यप्रदेश में चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने आज अपना वचन पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया है बिल्कुल नए अंदाज में पेश इस वचन पत्र में किसी को भी निराश नहीं किया गया है महिला हो युवा किसान हो या गरीब हो शासकीय कर्मचारी सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के कल्याण की योजनाओं का भी खास ख्याल रखा गया है किसानों की खेती की लागत कम करने को लेकर भी खास फोकस वचन पत्र में दिखाई देता है कांग्रेस के वचन पत्र में पुराने वादों के ऊपर 10 नए वचन, 59 नए विषय जोड़ने के साथ साथ 225 मुख्य बिंदु 1290 वचन और 101 गारंटी कांग्रेस ने दी है। साफ है चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।
भोपाल के रविंद्र भवन के ऑडिटोरियम में आज दोपहर 12 बजे पीसीसी चीफ कमलनाथ और वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने आगामी चुनावों को लेकर वचन पत्र जारी किया। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश के हर वर्ग के कर व्यक्ति से वादा किया है जो हम पूरी तरह से निभाएंगे इसीलिए हमने प्रदेश की जनता से भी मदद मांगी थी और हमें 9 हजार सुझाव मिले थे इसलिए यह कांग्रेस का नही आमजन का और आमजन के लिए वचन पत्र है जो कांग्रेस हर हाल में निभाएंगी।
कांग्रेस के वचन पत्र में प्रमुख रूप से जो वायदे शामिल है उनमें प्रमुख है सरकारी नोकरी के लिए एक भर्ती कानून बनाने के साथ 2 लाख सरकारी नोकरी देंगे, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना में हर माह 1500 रू की मदद, महिलाओं को स्टार्ट अप के लिए 25 लाख तक का लोन बेटी विवाह की नई योजना के तहत परिवार को एक लाख एक हजार की सहायता, स्कूली शिक्षा निशुल्क किसानों की कर्ज माफी योजना पूर्ववत जारी रहेगी 2 लाख तक के कर्ज माफ किए जाएंगे किसानों के बकाया बिजली बिल माफ होंगे, किसानों के गेंहू का समर्थन मूल्य 2600 रु और धान 2500 रु प्रति क्विंटल की समर्थन मूल्य में खरीद, नंदिनी गोधन योजना में 2 रु प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीद कांग्रेस शासन में खुली 1 हजार गौशालाएं जो बंद कर दी गई उन्हें फिर से खोलना और उनके लिए सहायता राशि में इजाफा, 100 यूनिट बिजली बिल माफ 200 यूनिट बिजली बिल हॉफ करेंगे, रसोई गैस सिलेंडर 500 रु में प्रमुख रूप से शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया हमने प्रदेश के सभी की समस्याओं के हल कर जनता को एक सुलझी हुई उन्हीं की सरकार देने का वायदा किया है इसीलिए वचन पत्र में पुरानी पेंशन योजना 2005 को लागू करने के साथ भोपाल को प्रोफेशनल हब बनाएंगे साथ ही सहकारी सेक्टर का भी खास ख्याल रखा गया है सहकारी बैंक और साख समितियों के गठन के लिए लाभकारी एक नई योजना के साथ उसमें नियुक्तियां बैंक मित्रो को न्याय दिलाने का हमारा संकल्प होगा।
कांग्रेस के वचन पत्र में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की घोषणाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है जिसके चलते कांग्रेस ने सरकार बनने पर प्रदेश में जातिगत जनगणना कराने और कक्षा एक से 12 वी तक निशुल्क शिक्षा के साथ साथ कक्षा एक से 5 तक के बच्चों को 500 रु कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 1000 रू और कक्षा 11 एवं कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं को हर माह 1500 रु देने का वायदा भी शामिल किया है।
कांग्रेस के वचन पत्र का विस्तृत अवलोकन करें…