गाजा / इजराइल और हमास की जंग में अभी तक गाजा में 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है इस बीच मंगलवार की रात गाजा के एक हॉस्पिटल में हवाई हमले में 500 से अधिक मरीज बच्चें और उनके परिजनों के मारे जाने की खबर है हमास ने इसका आरोप इजराइल पर लगाया है। इस जंग के बीच आज अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजराइल पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका इस्तकबाल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतेन्याहू ने किया विमान से उतरते ही बाइडन ने नेतेन्याहू को गले लगाया, बताया जाता है अमेरिका हमास के बड़े नेताओं पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर सकता है।
इजराइल और हमास के बीच इस जंग का आज 13 वा दिन है इस बीच गाजा पट्टी और वहां रहने वाले इस युद्ध की विभाषिका में पिस रहे है हमास के 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के बाद गाजा और आसपास के इलाके में इजराइल की भारी बमबारी और हवाई हमले जारी है जिसमें गाजा में 3 हजार से अधिक नागरिक मारे जा चुके है और 15 हजार लोग घायल हो गए है, जबकि हमास के कब्जे में इजराइल के 200 नागरिक हैं। साथ ही हजारों नागरिक पलायन कर चुके है तो कुछ पलायन की तैयारी में है और जवाबी कार्यवाही में हमास के 6 कमांडर भी मारे गए हैं जबकि इससे पहले हमास के हमले में इजराइल के करीब 1850 लोग मारे जा चुके है।
लेकिन मंगलवार को गाजा के अहली अरब अस्पताल में हमले में अभी तक 500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है इसमें बीमार मरीज बच्चें महिलाएं पुरुष और उनके परिवार के अटेंडर मारे गए जिससे आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है हमास का आरोप है कि यह हवाई हमला इजराईल ने किया हैं। लेकिन इस हमले के बाद कई देशों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है चीन और मिश्र के अलावा मुस्लिम देशों का कहना है अब इजराइल सेल्फ डिफेंस से परे जाकर गाजा पर हमले की कार्यवाही कर रहा है अब इंतहा हो गई उसे अब रुक जाना चाहिए।
इस जंग और अस्पताल में हमले के बीच आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इजराइल पहुंचे तेल अबीब के बेनगुरीयन हवाई अड्डे पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनकी अगवानी की इस बीच बाइडेन ने उन्हें गले लगा लिया इस मौके पर इजराइल के राष्ट्रपति इसस्ताफ हर्जोग भी मोजूद थे।
इधर अलजजीरा सरकार ने कहा है कि गाजा में 3 हजार से अधिक आम लोगों की मौत से अमेरिका को एकतरफा फैसला लेना मुश्किल होगा। जबकि इजराइल चाहता है कि अमेरिका उसे 10 बिलियन डॉलर की मदद दे और गाजा पर सैन्य कार्यवाही के बाद भी वह उसका सपोर्ट करे साथ ही अमेरिका अन्य पश्चिमी देशों को भी इजराइल के फेवर में मनाए।
जबकि बाइडन की मुश्किलें भी अब बढ़ गई है बाइडन ने गत रोज कहा कि हमास ने बर्बरता की इसलिये इस संगठन का खात्मा जरूरी है लेकिन गाजा पर इजराइल का कब्जा इजराइल की बड़ी गलती है उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के लिए भी एक देश का अस्तित्व जरूरी है और उनका भी एक अलग देश एक सरकार होना चाहिए।
इधर राष्ट्रपति बाइडेन के इजराइल पहुंचने पर हमास ने चेतावनी दी है। हमास चीफ इस्माइल हानिया ने कहा है कि गाजा के अस्पताल पर इजराइल का हमला नरसंहार है क्रूरता है, इसकी जितनी निंदा की जाएं कम है उन्होंने सऊदी अरब, अरब और इस्लामिक देशों से अपील की है कि सभी देशों को मिलकर इस बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाना है सभी शहरों से आवाज बुलंद हो हमें सभी देशों पर भरोसा है कि निर्दोषों का यह खून बर्बाद नही होगा खून की एक भी बूंद बेकार नहीं जायेगी, हमारे जो भाई स्लामिक काउंसिल की बैठक में हिस्सा ले वह इस नरसंहार के मुद्दे पर अपनी आवाज जरूर बुलंद करें।
जबकि इजराइल डिफेन्स फोर्स (IDF) ने इस आरोप का खण्डन करते हुऐ अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि इजराइल ने गाजा के अस्पताल में हमला नही किया है हमास का रॉकेट मिसफायर होने से वह अस्पताल पर जाकर गिरा था जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है हमास अपने कृत्य को छुपाने के लिए भ्रमपूर्ण स्थिति पैदा कर इजराइल पर झूठा आरोप लगा रहा है।
A failed launch of a rocket by Palestinian Islamic Jihad hit Alhi Hispital in #Gaza pic.twitter.com/FIi0RKMWC8
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) October 18, 2023