close

अमृतसर

अमृतसरदेशपंजाब

खब्बू स्पिनर बिशनसिंह बेदी नही रहे 77 साल की उम्र में निधन, उन्होंने कपड़े धोकर उगलियों को बनाया था मजबूत

Late Bishan Singh Bedi

अमृतसर/ भारतीय स्पिन चौकड़ी के प्रमुख बॉलर बिशनसिंह बेदी का सोमवार को निधन हो गया है बेदी भारत के दिग्गज स्पिन बॉलर और कप्तान रहे। उन्होंने बताया था कि उंगलियों को फ्लेग्जीबल बनाने और उन्हे मजबूती देने के लिए वह कपड़े धोते थे।

बिशनसिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 में अमृतसर में हुआ था उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट केरियर का आगाज 1967 में 20 साल की उम्र में किया था और मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच बेस्टइंडीज में बेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था और उसे जीता था। उन्होंने 20 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की, बिशनसिंह बेदी के नेतृत्व में भारत ने न्यूजीलैंड से 2 – 0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। एक साक्षात्कार में बिशन सिंह बेदी ने बताया था कि मेरी स्पिन बोलिंग में उगलियों की काफी अहमियत रही उन्हें फ्लेक्जीबल और मजबूत बनाने के लिए वह कपड़े धोते थे।

भारत में इस दौरान फास्ट बोलरो की कमी थी और पूरा दारोमदार स्पिन बोलर्स पर था और भारत की स्पिन चौकड़ी में बाएं हाथ के स्पिनर बिशनसिंह बेदी के साथ इरापल्ली प्रसन्ना चंद्रशेखर और वैंकटराघवन भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा थे। जहां तक भारतीय क्रिकेट में बिशनसिंह बेदी के योगदान का प्रश्न है बेदी 67 टेस्ट मैचों 656 रन देकर 266 विकेट लिए और उनका बेस्ट बोलिंग का रिकार्ड 98 रन देकर 7 विकेट का है जबकि उन्होंने केवल 10 वन डे मैच खेले जिसमें 7 विकेट हासिल किए उनका 44 रन पर उन्होंने 2 विकेट का बेस्ट परफोर्मेंस रहा। उन्होंने एक टेस्ट में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खूब नचाया और 5 विकेट लिए। अपने फस्ट क्लास केरियर में बेदी ने 1560 विकेट लिए थे।

जहां तक बिशन बेदी के व्यक्तिगत जिंदगी का सबाल है उन्होंने आस्ट्रेलिया की नागरिक ग्लेनिथ से पहला विवाह किया था लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था उन्होंने अपने पहले बेटे का नाम सुनील गावस्कर के सरनेम के नाम पर गावस इंदर सिंह रखा था बेस्टइंडीज में खेली गई डेब्यू टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर ने 774 रन बनाएं थे उनसे प्रभावित होकर उन्होंने अपने बेटे का नाम उनके सरनेम से जोड़ा था।

दिग्गज स्पिनर बिशनसिंह बेदी के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अकाली दल के नेता सुखवीर सिंह बादल कांग्रेस नेता मनीष तिवारी आप सांसद राघव चड्ढा और क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने के साथ उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की हैं।

read more
अमृतसरपंजाब

मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर सहित 4 बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर,अमृतसर के पास गांव में छुपे थे बदमाश, अटारी बार्डर से पाक भागने की फिराक में थे

SidhuMosseWala Killers Encounter

अमृतसर / सुप्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर्स अमृतसर के पास एक गांव में पंजाब पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारे गए इसके साथ 2 अन्य स्थानीय बदमाश जो इनके साथ थे वे भी मारे गए है बताया जाता है इस गांव में हथियारों से लैस इन दो शूटर्स सहित 7 बदमाशों के इस गांव में मोजूद होने की पुलिस को जानकारी मिली थी फिलहाल पुलिस की सर्चिंग जारी है। खास बात है इस गांव होशियार से पाकिस्तान का अटारी बार्डर केवल 6 किलोमीटर दूर है आशंका है यह यहां से पाकिस्तान भागने वाले थे। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद सर्चिंग में यहां से AK 47 गन सहित काफी मात्रा में अन्य हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की पिछले दिनों एक सोचे समझे प्लान के तहत हत्या की गई थी जिसका मास्टर माइंड गैंगेस्टर रवि विश्नोई था जिसने जेल में रहते अपने गुर्गों के जरिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमृतसर के पास गांव होशियार नगर में मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी छुपे हुए है। पुलिस ने काफी बल के साथ पहले पूरे गांव को घेर लिया उसके बाद पुलिस की एक बड़ी टीम बदमाशो के छुपे हुए मकान के पास पहुंची और उसे घेर लिया इस बीच मकान के ऊपर के कमरे से पुलिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाब में चारों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी कुछ समय बाद बदमाशो की तरफ से जब गोलियां आना बंद हुई तो पुलिस ने अपना घेरा छोटा किया और मकान में घुसकर सर्चिंग शुरू की तो उसे चार शव मिले जिसमें दो बदमाश बिश्नोई गैंग के मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा थे इस एनकाउंटर में इनके दो साथी बदमाश भी मारे गए। पुलिस ने यहां से AK 47 गन पिस्टल और कारतूस सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं करीब 6 घंटे यह मुठभेड़ चली जिसमें तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

खास बात है पुलिस ने एनकाउंटर अभियान शुरू करने से पहले होशियार गांव में खबर पहुंचाई कि पुलिस आपरेशन के दौरान कोई भी ग्रामीण अपने घर से बाहर नहीं निकले साथ ही गुरुद्वारे से भी मुनादी करा दी गई थी। उसके बाद पुलिस ने आपरेशन शुरू किया।

जैसा कि मूसेवाला हत्याकांड के छह आरोपियों में से तीन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद आज दो बदमाश मनप्रीत और जगरूप पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अब एक आरोपी दीपक रह गया है जो इस खूनी वारदात के बाद फरार हैं।

खास बात है कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मनप्रीत मन्नू वही बदमाश है जिसने मूसेवाला को AK 47 से पहली गोली मारी थी उसको शक था कि उसके एक साथी को मरवाने के पीछे मूसेवाला का हाथ था इसलिये मनप्रीत ने सरगना बिश्नोई से सिंगर मूसवाला को सबसे पहले गोली मारने की इच्छा जताई थी।

read more
अमृतसर

पंजाब में 25 हजार नोकरी, पहली केबीनेट की बैठक में निर्णय, आप ने राज्यसभा के 5 नाम तय किये

Bhagwant Mann and Arvind Kejriwal

अमृतसर – पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद भगतसिंह के गांव खटकड़ कला में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। उसके बाद पहली केबीनेट की बैठक में उन्होंने पंजाब में 25 हजार नोकरी देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। जबकि आप ने राज्यसभा के लिये सभी 5 नाम तय कर लिये है ऐसी जानकारी सामने आई हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस मौके पर केवल भगवंत मान का संबोधन हुआ उन्होंने केजरीवाल और आप पार्टी को आंदोलन से उदय हुई पार्टी बताते हुए पंजाब में दिल्ली मॉडल को लागू करने की बात कही उन्होंने कहा पंजाब 70 साल लेट हो गया लेकिन अब विकास की राह पर आगे बढ़ेगा हमें जनता के प्यार का कर्ज उतारना है औऱ हमें जिसने वोट नही दिया यह सरकार उनकी भी उतनी ही है वे संशय ना रखे।

मुख्यमंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि क्यों ना वतन की जमी को अपनी महबूबा बना लिया जाये क्योंकि हमें अपना मुल्क ठीक करना है आपके लिये यही रहेंगे और काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा हमें बहुत काम करना है खेती बेरोजगारी की समस्या दूर करना है तो स्कूल अस्पतालों की दशा सुधारना है और भ्रष्टाचार को खत्म करना हैं लेकिन इसमें आपका सहयोग भी जरूरी हैं। उन्होनें आप कार्यकर्ताओ और नेताओं को चेताते हुए कहा कि हम किसी के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग नही करेंगे ना ही सोशल मीडिया पर लड़ेंगे हमें आराम से काम करना है।

जैसा कि पंजाब में मान के सामने नशा मुक्ति सहित अनेक चुनोतियाँ तो है ही बल्कि घोषणा पत्र के वायदे पूरे करने का दबाव भी है पहली केबीनेट की बैठक में उन्होंने पंजाब के बेरोजगारों को 25 हजार नोकरियाँ देने का प्रस्ताव पास किया जिसमें 10 पुलिस में एवं 15 हजार नोकरी शासकीय एवं अन्य विभागों में देने का निर्णय लिया गया हैं।

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर 92 सीटे जीती है इस तरह विधायकों की संख्याबल के हिसाब से राज्यसभा की 5 सीटों की हकदार बन गई है और सभी नाम सामने आ चुके है जिसमें पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो. संदीप पाठक जिन्होंने पंजाब में जमीनी कार्य कर आप की जड़े मजबूत की इसके अलावा उद्धोगपति संजीव अरोड़ा और अशोक मित्तल चेयरमैन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब का नाम शामिल है। जैसा कि आज राज्यसभा के नॉमिनेशन की अंतिम तारीख है अभी तक कोई अन्य नामांकन नही हुआ है उससे साफ है आप के यह उम्मीदवार ही राज्यसभा सांसद बनेंगे।

खास बात है 33 साल के राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद बनने वाले हैं।

read more
error: Content is protected !!