close

अहमदाबाद

अहमदाबादगुजरात

राजस्थान ने एलिमिनेटर में RCB पर 4 विकेट से जीत हासिल की, क्वालीफाय -2 में पंहुचा, खिताब के लिए 17 साल से प्रयासरत RCB बाहर, पॉवेल ने छक्के से दिलाई जीत

Sanju Samson

अहमदाबाद / राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंज बैंगलुरू (RCB) को चार विकेट से पराजित कर क्वालीफाय 2 में प्रवेश कर लिया है अब दूसरे क्वालीफाय मैच में उसका मुकाबला सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) से 24 मई को होगा। RR के यशस्वी जायसवाल (45 रन) और रियान पराग (36 रन) ने इस जीत में अहम योगदान दिया तो रोवमन पॉवेल ने 19 वे ओवर की अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गैंदबाजी चुनी और बैंगलुरू को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, और बेंगलुरू ने 8विकेट पर 172 रन बनाए। विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी क्रीज पर उतरे लेकिन 37 रन पर बैंगलुरू ने पहला विकेट खो दिया कप्तान डुप्लेसी (17 रन) को ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर पॉवेल ने कैच कर उसके बाद विराट 33 रन (24 बॉल) पर युजवेंद्र चहल की बोल पर आउट हो गए। इनके बाद कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 97 के स्कोर पर पहले ग्रीन (27 रन) को उसके बाद आए ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर रवि अश्विन ने चलता किया। ग्रीन का पॉवेल ने और मैक्सवेल का कैच ध्रुव जुवेल ने लिया और बेंगलुरू के 97 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे उसके बाद आवेश खान ने रजत पाटीदार (34 रन) दिनेश कार्तिक (11 रन) और महिपाल लोमोरोर (32 रन) को आउट कर दिया और बेंगलुरू 8 विकेट 172 रन बना सकी।

RR के आवेश खान ने 44 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि आर अश्विन ने 19 रन देकर 2 विकेट और बोल्ट युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने एक एक विकेट लिया।

RR के सामने जीत के लिए 173 रन बनाने का लक्ष्य था यशस्वी जायसवाल और कोहनर केडमोर ने तेज शुरूआत की,उसका पहला विकेट 46 रन पर गिरा, केडमोर (20 रन) पर लोकी फर्म्यूसन की बॉल पर बोल्ड आउट हुए, यशस्वी (45 रन) को कैमरन ग्रीन ने आउट किया 81 रन पर आरआर के दो विकेट गिर चुके थे इसके बाद संजू सैमसन (17 रन) को कार्तिक ने स्टम्प आउट किया और उसके बाद ध्रुव जुवैल विराट कोहली के थ्रो पर रन आउट हो गए स्कोर 4 विकेट पर 112 रन हो गया लेकिन दूसरे छोर पर रियान पराग डटे रहे उन्होंने शिमरन हेटमायर के साथ 45 रन की सांझेदारी की लेकिन 17 वे ओवर में बोलिंग करने आए मोहम्मद सिराज ने पहले रियान पराग (36 रन 26 बॉल) को यॉर्कर पर बोल्ड किया उसके बाद हेटमायर (26 रन 14 बॉल) को डुप्लेसी के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया, और राजस्थान 160 रन पर 6 महत्वपूर्ण विकेट खो चुका था।

दो ओवर में जीत के लिए 13 रन की ज़रूरत थी और क्रीज पर मोजूद रोवमन पावेल का साथ देने रविचंद्रन अश्विन उतरे। लेकिन पावेल ने लोकी फर्म्यूसन की पहली दो बॉल पर दो बाउंड्री मारी इसके बाद अंतिम बॉल पर छक्का मार कर जीत दिला दी। राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 174 रन पर जा पंहुचा और राजस्थान 4 विकेट से जीत गई। पावेल ने 16 रन (8 बॉल) बनाएं।

बेंगलुरू के मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए जबकि लोकी फर्म्यूसन,कैमरन ग्रीन और कर्ण शर्मा ने एक एक विकेट लिया एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

राजस्थान का दूसरे क्वालीफाय में सनराईजर्स हैदराबाद से 24 मई को मुकाबला होगा यह मैच चेन्नई में खेला जायेगा। इसमें से जो टीम जीतेगी वह आईपीएल के फायनल में KKR से खिताबी मुकाबला करेगा।

read more
अहमदाबादगुजरात

आईपीएल का पहला क्वालीफाय मैच, केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर चौथी बार फायनल में, रन आउट होने पर रो पड़े राहुल त्रिपाठी

KNR and SRH

अहमदाबाद / आईपीएल के पहले क्वालीफाय मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया और इस तरह केकेआर चौथी बार आइपीएल के फायनल में पहुंच गया। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 159 रन बनाए जवाब में कोलकाता ने केवल दो विकेट खोकर 14वे ओवर में जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने अर्ध शतक बनाया लेकिन वह हार नही टाल सके, जबकि कोलकाता के कप्तान शेयांश अय्यर और वैंकटेश अय्यर दोनो ने फिफ्टी जड़े साथ ही दोनों के बीच 44 बॉल में 97 रन की पार्टनरशिप भी हुई। लेकिन हैदराबाद के पास

टॉस जीतकर SRH के कप्तान पैंट कमिंस ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन उसके ओपनर अभिषेक शर्मा और मैथ्यू हेड आज नही चले, मिचेल स्टॉक ने हेड को शून्य पर पवेलियन भेजा और उसके बाद नितिन रेड्डी को भी विकेट कीपर गुराबाज के हाथों कैच करा दिया इसके पहले वैभव अरोड़ा ने फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा को 3 रन पर आउट कर दिया अभिषेक का शानदार कैच रसेल ने जंप लगाकर एक हाथ से लपका। इस तरह हैदराबाद पाकर प्ले के 6 ओवर ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी।

इसके बाद हेनरी कलासेन को 32 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने रिंकु सिंह के हाथो कैच करा दिया और सुनील नरेन के अगले ओवर में अर्ध शतक बना चुके राहुल त्रिपाठी (55 रन) पर रन आउट हो गए और अगली बॉल पर नरेन ने सनवीर सिंह को बोल्ड आउट कर दिया। और हैदराबाद का 6 विकेट पर स्कोर हो गया उसके बाद अब्दुल समद (16 रन)और पेट कमिंस ने मैदान सम्हाला पर पहले समद को हर्षित राणा ने आउट किया उसका कैच श्रेयस ने लिया और भुवनेश्वर वरुण चक्रवर्ती ने लेग बिफोर कर 9वा विकेट गिरा दिया अंतिम विकेट पैंट कमिंस का गिरा उन्हें आंद्रे रसल ने अपनी बॉल पर गुरबाज के हाथो विकेट के पीछे कैच करा दिया इस तरह हैदराबाद 19.3 ओवर में 159 रन बना सकी। मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक 3 विकेट और 2 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए।

केकेआर की शुरुआत तेज रही रहमातुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने ओपनिंग की। जब 49 रन देकर हुआ तो टी नटराजन की बॉल पर गुरबाज (23 रन) का कैच विजयकांत ने लिया नरेन का साथ देने बैंकटेश अय्यर मैदान पर आए पर सुनील नरेन 21 रन पर आउट हो गए उन्हें भी पेट कमिंस की बॉल पर विजयकांत ने लपका। इस तरह कोलकाता का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन हो गया लेकिन इसके बाद वैंकटेश और कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेजी से लेकिन सम्हल कर पारी को आगे बढ़ाया और बिना विकेट खोए 13.4 ओवर में 164 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीतकर फायनल का टिकट कटा लिया। खास बात रही ट्रेविस हेड के 14 वे ओवर में श्रेयस अय्यर ने पहली बॉल पर छक्का दूसरी पर फोर और तीसरी बॉल पर छक्का और चौथी बॉल पर फिर छक्का लगाकर मैच जिताया साथ ही अपना अर्ध शतक भी पूरा किया। जबकि वैंकटेश ने भी छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। श्रेयस 58 और वैंकटेश 51 रन पर नाबाद रहे।

खास बात है श्रेयस अय्यर को दो जीवन दान मिले पहले 10 वे ओवर में कैच ले रहे विकेट कीपर हेनरी क्लासेन से राहुल त्रिपाठी टकरा गए। फिर 11 वे ओवर में नटराजन की बॉल पर ट्रेविस हेड से कैच फिसल गया। जबकि रन आउट होने पर हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे। हैदराबाद के बॉलर पैंट कमिंस और नटराजन को एक एक विकेट मिला।

read more
अहमदाबादखेलगुजरात

वर्ल्ड कप में भारत हार कर भी जीता, बॉलिंग बेटिंग में रहा टॉप पर, सेमीफायनल सहित लगातार 10 मैच जीते, लीग में चैंपियन आस्ट्रेलिया को भी दी थी मात

Indian Cricket Team

अहमदाबाद/ भारत वर्ल्ड कप जरूर हार गया लेकिन पूरे टूर्नामेंट में वह अविजित रहा न्यूजीलैंड जैसी दमदार टीम को उसने दो बार शिकस्त दी यहां तक की चैंपियन आस्ट्रेलिया को भी लीग मैच में 6 विकेट से पराजित किया था। इस एक हार से भारत को कमतर नहीं आंका जा सकता बोलिंग और बेटिंग दोनों ही में भारतीय टीम टॉप पर रही और कई कीर्तिमान उसने अपने नाम किए। हां यह बात जरूर है कि कुछ गलतियों के साथ फायनल का दिन उसका नही था।

17 नवंबर वह दिन था जिस दिन गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई वर्ल्ड कप का फायनल मैच हुआ। पहले खेलते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरूआत दी शुभमन गिल जो पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेले इस मैच में दबाव में आ गए और अपना विकेट जल्दी गंवा बैठे, मिचेल स्टार्क की बॉल पर रोहित एक छक्का और एक चौका मारने के बाद फिर छक्का मारने आगे बड़े गेंद बल्ले पर सही नही आई और वह आउट हो गए ट्रेविस हेड ने शानदार कैच लिया। लेकिन भारत 10 ओवर में 80 रन बना चुका था विराट ने काफी कोशिश की लेकिन इस बीच फॉर्म में चल रहे श्रेयश अय्यर भी चलते बने अब तीन विकेट गिरने से पूरा दबाव कोहली और केएल राहुल पर आ गया, कोहली ने अर्धशतक लगाया जबकि राहुल ने समय के हिसाब से काफी धीमा खेल दिखाया और अर्ध शतक लगाया दोनों आउट हो गए। चूकि विकेट सख्त होने के साथ आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की गेंद टप्पा खाने के बाद धीमी गति से बल्ले पर आ रही थी जिससे सूर्यकुमार यादव भी अपना स्वाभाविक गेम नही खेल सके और भारत केवल 240 रन ही बना सका।

एक दूसरी इनिंग में पिच ने अपना रंग बदला दूसरा हल्की नमी भी आ गई इसलिए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को शुरू में कुछ परेशानी आई बाद में वह बल्लेबाजी के लिए मुफीद हो गई । जबकि शुरूआत में भारत ने उसके तीन प्रमुख बल्लेबाजों को 47 रन के मामूली स्कोर पर आउट भी कर दिया लेकिन उसके बाद पिच ने अपना पूरा स्वरूप बदल दिया और आसानी से रन बनने लगे ओपनर ट्रेविस हेड जो शुरू से सम्हलकर खेलकर अपना विकेट बचाएं रखे रहे वह भारत की जीत के बीच में दीवार बनकर खड़े हो गए उन्होंने बदले पिच के रुख बदलने के साथ तेजी से रन बनाए और शतक (137 रन) के साथ आस्ट्रेलिया को जीत के मुहाने पर लाकर छोड़ा सिर्फ 2 रन पहले वह आउट हुए उनका साथ नाबाद रहे मारनस लबुशेन ने बखूबी दिया। जबकि इस बीच भारतीय गेंदबाजों ने अपनी पूरी ताकत लगाई लेकिन एक तरह से ट्रैविस हेड ने जीत को भारत से दूर कर दिया।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत सहित दस टीमें शामिल थी सभी एक दूसरे से भिड़ी, भारत ने लीग मैच में पाकिस्तान,अफगानिस्तान श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड नीदरलैंड बंगलादेश न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया को भी 6 विकेट से हराया और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीम को लीग मैच और सेमी फायनल में दो बार पराजित किया। इस तरह सेमी फायनल सहित सभी 10 मैचों में भारत अपराजित रहते हुए पॉइंट टेबल पर टॉप पर रहा। लेकिन फायनल में भारतीय बल्लेबाजी के बीच लगा रोहित शर्मा आउट हो गए तो क्या है हमारे पास विराट कोहली है श्रेयश अय्यर है उनके जाने के बाद लगा केएल और सूर्यकुमार यादव जो अंत में अच्छा रोल निभाते है वह रन बना लेंगे लेकिन भारत 240 का स्कोर ही बना सका। लेकिन इस छोटे स्कोर के बाद लगा हमारे पास जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज जैसे तेज प्रभावी गेंदबाज है और उनके साथ के लिए फिरकी के जादूगर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी है उनके सामने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज धराशाई हो जाएंगे ।लेकिन सभी आशाओं पर पानी फिर गया उस दिन भारत के सभी तीर मोथरे साबित हो गए। सही था कि फायनल का दिन शायद भारत का था ही नहीं, यही वजह रही न भारत के बल्लेबाज चले न ही उसकी मारक गैंदबाजी काम आई।

फायनल से पहले वर्ल्ड कप के मैचों में भारतीय बालेबाज और गैंदबाजों की तूती बोल रही थी एक नजर डाले तो विराट कोहली ने टूर्नामेंट में तीन शतकों के साथ सबसे अधिक 765 रन बनाएं साथ ही ओडीआई में 50 शतक बनाने के रिकार्ड के साथ सबसे अधिक शतक और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकार्ड भी तोड़ा। साथ ही विराट कोहली ने सबसे अधिक 9 बार 50+ का स्कोर भी बनाया। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 597 रन बनाएं बतौर कप्तान उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए। श्रेयश अय्यर ने 530 रन बनाएं। भारत की तरफ से 7 शतक बने 3 विराट कोहली 2 श्रेयश अय्यर और एक एक शतक रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बनाया। जबकि इस वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 31 छक्के मारे। भारतीय बल्लेबाजी ने सबसे अधिक 25 अर्धशतक बनाएं और दूसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री (370) लगाई। भारतीय टीम का बेटिंग औसत रन रेट सबसे अधिक 52.37 रहा और भारत ने मैच में सर्वाधिक कुल 3160 रन बनाएं। भारत को वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के खिलाफ 302 रन से मिली।

जहां तक भारतीय गैंदबाजी का सबाल है वह भी आल्हा दर्जे की रही मोहम्मद शमी ने 6 मैचों में सबसे अधिक 24 विकेट लिए जिसमें तीन बार उन्होंने 5 विकेट और एक बार 4 विकेट भी हासिल किए। साथ ही सेमी फायनल में न्यूजीलेंड के खिलाफ 67 रन देकर 7 विकेट लेने का उनका विश्व कप का रिकार्ड भी शामिल है। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने 20 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 16 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 15 विकेट लिए।

एक बात जरूर सोचने की है कि जिस टीम की 10 मैच तक हर रणनीति सफल रही वह क्या फायनल मैच में उसे बरकरार रखने में फेल हो गई? इसपर भी विचार किया जा सकता है। जबकि आस्ट्रेलिया जो शुरू में लड़खड़ा रहा था उसने काफी सोच समझकर फायनल में भारत के खिलाफ एक सफल रणनीति बनाई। टॉस आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने जीता और उसने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतने पर पहले ही बल्लेबाजी करने का निर्णय ले चुके थे और टॉस जीतने के साथ उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का मौका भी आस्ट्रेलिया के कप्तान ने दे दिया। तो सबाल उठता है कि क्या यह दांव उल्टा पड़ गया, क्योंकि आस्ट्रेलिया के कप्तान ने एक दिन पहले ही पिच से कवर हटाकर उसका अच्छी तरह मुआयना किया था और जांच परख के बाद ही पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया होगा। क्योंकि खेल दोपहर में शुरु होना था और उस समय विकेट जो सख्त था और गेंद टप्पा ख़ाने के बाद धीमी गति से बल्ले पर आना थी जिससे बल्लेबाजी आसान नहीं होती और शाम के बाद रात को ओस गिरने से विकेट नम हो जाती और गैंदबाज कठिनाई महसूस करते है जबकि फॉग रहने से बल्लेबाजी आसान हो जाती है टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया की यह हसरत एक तरह से पूरी हो गई। लेकिन यह भी अहम है मौसम की नजाकत को न समझते हुए भारत ने पहले ही बल्लेबाजी करने का क्यों सोच रखा था।

read more
अहमदाबादखेलगुजरात

वर्ल्ड कप के फायनल में भारत 6 विकेट से पराजित, आस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन, मेन ऑफ़ द मैच रहे ट्रेविस हेड का शतक, कोहली प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट बने

Australia Wins Cricket World Cup 2023

अहमदाबाद / वर्ल्ड कप का सेमी फायनल सहित 10 मैच में अपराजित भारत फायनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गया। भारत की जीत के बीच में ट्रेविस हेड दीवार बन कर खड़े रहे और उन्होंने शतकीय पारी (137 रन) खेलते हुए मैच एकतरफा कर दिया। उनका साथ नाबाद रहे मारनस लबूशेन (58 रन) ने बखूबी दिया। दोनों के बीच हुई 192 रन की सांझेदारी ने मैच एकतरफा कर दिया और भारत 6 विकेट से फायनल में पराजित हो गया। खास बात है आस्ट्रेलिया छठी बार वर्ड कप चैंपियन बना है। पहले खेलते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए और आस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 241 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। खास बात रही शतक बनाने वाले ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा का कठिन कैच लेकर भारत की रन गति को एक तरह से रोक दिया। रोहित और विराट कोहली के विकेट एक तरह से मैच के टर्निग प्वाइंट कहे जा सकते है। ट्रेविस हेड मेन ऑफ द मैच और सबसे अधिक 765 रन बनाने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे।

आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा भारत के ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे रोहित ने फायनल में भी भारत को तेज शुरूआत की लेकिन जब भारत का स्कोर 30 रन था तो गिल (4 रन ) मिचेल स्टार्क की बॉल पर ऐडम जेंपा को एक आसान कैच देकर पवेलियन लौट आए,उसके बाद रोहित ने तेज खेल दिखाया लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के ओवर क्रेवड़ो बॉल पर छक्का और चौका मारने के बाद रोहित ने फिर से बाउंड्री के लिए शॉट मारा तो गेंद हवा में उठ गई और 10 मीटर पीछे दौड़ते हुए ट्रेविस हेड ने उनका शानदार कैच लपका रोहित ने 47 रन (31 बॉल) बनाए।

उसके बाद इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयश अय्यर (4 रन) आज नही चले कमिंस की एक बाहर जाती बॉल को उन्होंने खेला पर इंगलिश ने उनका विकेट के पीछे कैच ले लिया। भारत 83 रन पर तीन विकेट खोकर संकट में आ गया, और रन गति पर रोक लग गई उसे बाद विराट कोहली और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रन की पार्टनरशिप हुई जो कोहली के 54 रन पर कमिंस की बॉल पर बोल्ड होने पर टूटी। राहुल रविंद्र जडेजा के साथ सम्हल कर पारी को बढ़ाते रहे लेकिन जडेजा (9 रन) को हेजलबुड ने आउट कर दिया उसके बाद राहुल को मिचेल स्टार्क ने विकेट के पीछे आउट कर दिया राहुल ने 66 रन (107 बॉल) बनाए और भारत का स्कोर 6 विकेट पर 203 रन का हो गया। सूर्य कुमार यादव से भारत को तेज पारी की आशा थी लेकिन पिच काफी धीमा खेल रही थी भारत जब 226 रन पर था तो वे हेजलबुड की धीमी बॉल पर तेज शॉट लगाया और इंगलिश ने गलती नही की सूर्यकुमार 18 रन (28 बॉल) पर कैच हो गए।भारत की टीम 240 रन पर ऑल आउट हो गई। कुलदीप यादव (10 रन) अंतिम बॉल पर रन आउट हुए और मोहम्मद सिराज 8 रन पर नोट आउट रहे।

आस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 55 रन देकर सबसे अधिक भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि पेट कमिंस ने 34 रन देकर 2 जॉस हेजलबुड ने 60 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और एडम जेम्पा ने एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

भारत ने आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन बनाने का टारगेट दिया था।भारत ने शुरूआत में मैच पर पकड़ बनाने की पूरी कोशिश की ,डेविड वार्नर (7 रन) को मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया, उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पहले मिचेल मार्श (15 रन) और उसके बाद स्टीव स्मिथ ( 4 रन) को लेग बिफोर आउट कर दिया और आस्ट्रेलिया के तीन विकेट 47 रन पर गिर गए थे, लगा कि भारत जीत सकता है लेकिन ट्रेविस हेड और मारनस लबुशेन ने भारत की आशाओं पर पानी फेर दिया। दोनों के बीच 192 रन की पार्टनरशिप हुई ट्रेविस हेड 137 रन (120 बॉल) पर सिराज की बॉल पर गिल के हाथों कैच होकर पवेलियन लोटे उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए इस तरह आस्ट्रेलिया का 239 रन पर चौथा विकेट गिरा और उस समय आस्ट्रेलिया जीत से केवल 2 रन दूर था ग्लेन मैक्सवेल ने 43 वे ओवर की अंतिम बॉल पर 2 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को 241 रन पर पहुंचाया और आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। मारनस लबुशेन 58 रन (110 बॉल)पर नाबाद रहे।

भारत के बॉलर जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट लिया।

आस्ट्रेलिया छठी बार ओडीआई वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है, इससे पहले वह 1987, 1999, 2003, 2007,2015 में वर्ल्ड चैंपियन रहा है और अब 2023 में आस्ट्रेलिया ने पेट कमिंस की कप्तानी में छठी बार यह चैंपियनशिप जीती है। 2003 में वह फायनल में भारत को हराकर ही वर्ल्ड चैंपियन बना था। जबकि भारत 1983 में कपिल देव और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ड चैंपियन रहा है।

read more
अहमदाबादखेलगुजरातदेश

वर्ल्ड कप, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी, वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाक की लगातार आठवी हार, कप्तान रोहित ने बनाए तेज 86 रन

Rohit Sharma

अहमदाबाद / वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारत ने आज पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी भारत की पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में यह आठवी जीत है, पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत को आज तक पराजित नही कर सका है । आज के मैच में पाकिस्तान की टीम की भारतीय बोलर्स के सामने एक नही चली और पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर ढेर हो गई जबकि भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 31 वे ओवर में 3 विकेट पर 192 रन का जीत का टारगेट पा लिया और इस तरह भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। इस मैच में स्पिनर रविंद्र जडेजा ने वन डे मैच में 100 विकेट लेने का अपना रिकार्ड भी बनाया जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 86 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे।

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया,अब्दुल शफीक और इमाम उल हक ओपनिंग करने मैदान पर उतरे, लेकिन जब स्कोर 41 रन था तो शफीक, मोहम्मद सिराज की बॉल पर लेग बिफोर आउट हो गए। इसके बाद इमाम का साथ देने कप्तान बावर आजम आए कप्तान रोहित शर्मा ने बोलिंग में बदलाव किया और हार्दिक पांड्या को गैंद सोपी और पांड्या ने इमाम को विकेट के पीछे राहुल का हाथों कैच करा दिया पाक का स्कोर 2 विकेट पर 72 हो गया,उसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद रिजवान ने बावर के साथ मिलकर अच्छा खेल दिखाया और दोनों के बीच 82 रन की सांझेदारी हुई बावर जो सम्हल कर खेल रहे थे उन्होंने हॉफ सेंचुरी (50 रन) पूरी की तो सिराज ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया। लेकिन अगले ओवर में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में पाक के दो बल्लेबाजों को फंसाया उन्होेने पहले सऊद शकील (6 रन) को एलबीडब्ल्यू किया और उसके बाद इफ्तिखार एहमद (4 रन) की गिल्लियां उड़ा दी और पाकिस्तान के 166 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने तेज शॉट लगाने क्रीज पर आगे बड़े रिजवान (49 रन) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया ऐसा लगा कि एक तरफ से गिरते विकेटो को देखकर रिजवान अपना धैर्य खो चुके थे उनके आउट होने पर और पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 168 रन हो गया इसके बाद तू चल मैं आया की तर्ज पर पाकिस्तान के नीचे की लाइन के बल्लेबाज एक एक कर आउट होते गए अंतिम दोनों विकेट जडेजा के खाते में आए और इस तरह पूरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। खास बात रही शुरूआत में लग रहा था पास्किस्तान ढाई सौ से पोने तीन सौ रन तक बना सकता है लेकिन उसका मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया और उसने अपने अंतिम 8 विकेट केवल 36 रन में खो दिए। हसन अली ने 12 रन बनाए शेष 5 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नही छू सके।

भारत के जसप्रीत बुमराह ने शानदार और किफायती गैंदबाजी की और 7 ओवर में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 19 रन देकर पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों को आउट किया जबकि कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट रविंद्र जड़ेजा ने 9.5 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए जडेजा के वन डे में इसी के साथ 100 विकेट हो गए और अब वे छटवे स्थान पर जा पहुंचे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने भी पाक के 2 ..2 बल्लेबाजों को आउट किया, इस तरह भारत के 5 गैंदबाजो ने पाकिस्तान के दो दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

भारत को जीत के लिए 192 रन का टारगेट मिला ओपनर रोहित शर्मा और बीमारी के बाद आज कुछ अंतराल के बाद मैदान पर उतरे शुभमन गिल (16 रन) ने तेज शुरूआत की लेकिन जब भारत का स्कोर 23 रन पर पहुंचा तो गिल तेज शॉट लगाने के दौरान वे शाहीन अफरीदी की बॉल पर शादाब को कैच थमा बैठे। इसके बाद रोहित का साथ देने विराट कोहली आए लेकिन जब स्कोर 79 पहुंचा तो विराट कोहली (16 रन) को हसन अली ने आउट कर दिया उनका कैच मोहम्मद नवाज ने लपका। विराट रन आउट के जीवन दान को भुना नही पाए। विराट और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की सांझेदारी हुई लेकिन दूसरी तरफ रोहित ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी और उनका बल्ला पाकिस्तानी बॉलरो पर लगातार कहर ढाता रहा लेकिन जब भारत जीत के करीब पहुंचा तो रोहित शर्मा हसन अली की एक धीमी बॉल पर मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट हो गए उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के के साथ 86 रन (63 बॉल) बनाएं लेकिन वह अपने शतक से चूक गए। रोहित और श्रेयश अय्यर के बीच 77 रन की सांझेदारी हुई।

रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल मैदान पर उतरे और श्रेयश और राहुल ने मिलकर 30.3 ओवर में ही भारत को उसके जीत के लक्ष्य 192 रन पर पंहुचा दिया श्रेयश अय्यर ने 31 वे ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। श्रेयश अय्यर ने नाबाद 56 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाएं जबकि केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए 19 रन की पारी खेली। दोनो के बीच 36 रन की पार्टनरशिप हुई।

पाकिस्तान के गैंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत के दो और एक बल्लेबाज को हसन अली ने आउट किया।

read more
अहमदाबादगुजरात

मानहानि केस में राहुल गांधी को झटका, गुजरात हाईकोर्ट ने सूरत कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा

Rahul Gandhi at PC

अहमदाबाद / गुजरात हाईकोर्ट ने मानहानि के केस में राहत देने की राहुल गांधी की पुनःविचार याचिका को खारिज कर दिया है और सूरत के ट्राइल कोर्ट का 2 साल की सजा का फैसला बरकरार रखा है। इस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। लेकिन अब कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जायेगी।

सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाड़ी कांग्रेस ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका लगाकर इस मामले में राहुल गांधी को राहत दिए जाने की मांग की थी लेकिन आज सुनवाई के दौरान अदालत ने सूरत कोर्ट का फैसला सही मानते हुए उनकी 2 साल की सजा बरकरार रखने का फैसला सुनाया है साथ ही हाईकोर्ट ने टिप्पणी की कि दोषसिद्धि के केस पर रोक नही लगाने से कोई अन्याय नहीं हुआ है मानहानि केस में सजा उचित है जबकि ऐसे आधार पर रोक की मांग जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है, हाईकोर्ट ने कहा आवेदक पर इस तरह के 10 मामले पहले से लंबित है और इसी तरह का एक और भी केस है।

जैसा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की एक सभा में राहुल गांधी ने मोदी जातिवर्ग को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसको लेकर गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके।खिलाफ सूरत के कोर्ट में मानहानि याचिका लगाई थी जिसपर संज्ञान लेते हुए सूरत कोर्ट ने उन्हें मानहानि का दोषी माना था और दो साल की सजा सुनाई थी इस सजा के बाद उनकी सांसद की सदस्यता चली गई वहीं अपना बंगला भी उन्हें खाली करना पड़ा था। यदि 2 साल की यह सजा बरकरार रहती है तो राहुल गांधी की संसद की सदस्यता तो गई ही बल्कि वह 8 साल तक कोई चुनाव भी नही लड़ सकेंगे।

इधर हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद अब कांग्रेस इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जायेगी। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह मामला कोई द्वेष आधारित नहीं है सबाल यह भी है कि इससे याचिकाकर्ता को पता नही क्या नुकसान हुआ था लेकिन इसपर प्रतिशोध की राजनीति की जा रही है लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट सत्य का साथ देगा।

read more
अहमदाबादगुजरातमहाराष्ट्रमुंबई

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर,जनजीवन अस्त व्यस्त 5 की मौत 23 घायल, राजस्थान की ओर मुड़ा तूफान, शाम तक कम होगी ताकत

Cyclone Biparjoy

मुंबई, अहमदाबाद/ अरब सागर से उठा पाकिस्तान के रास्ते भारत आने वाला “बिपरजॉय” चक्रवाती तूफान गुरूवार को कच्छ के जखो तट से टकराया जबकि इसका ज्यादा असर कच्छ के साथ सोराष्ट्र में देखा गया हवाओं की रफ्तार 125 किलोमीटर प्रति घंटे तक आंकी गई इस तूफान के दौरान समुद्री लहरें कई फीट ऊपर तक उठी साथ ही तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिससे पेड़ उखड़ गए और 5 लोगों की मौत भी हो गई जबकि करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर है। बिपरजॉय तूफान गुजरात और महाराष्ट्र में कहर बरपाने के बाद अब राजस्थान की ओर मुढ़ेगा लेकिन इससे पहले इसने जिसका असर हरियाणा मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पड़ेगा जिससे यहां तेज आंधी और बारिश होने के पूर्व अनुमान मौसम विभाग ने जताया है लेकिन इसकी गति लगातार कम होती जायेगी लेकिन इसके कहर से तहस नहस हुए जनजीवन को पटरी पर लाने में काफी समय लगने वाला है। जबकि इस तूफान का प्रभाव आने वाले मानसून पर भी पड़ेगा।

जैसा कि अनुमान था गुजरात के कच्छ स्थित जखाऊ तट से करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह चक्रवाती तूफान टकराया था जिसके प्रभाव से रात भर लैंडफॉल चला इससे उत्पन्न हवाओं की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे तक थी लेकिन इससे पहले कच्छ व्दारिका जूनागढ़ पोरबंदर जामनगर मोरबी और राजकोट सहित तटीय क्षेत्रों में तेज अंधड़ के साथ जोरादार बारिश दर्ज की गई जिससे तटीय इलाकों में सैकड़ों बिजली के खंबे और हजारों पेड़ जड़ से उखड़ गए और गुजरात के 940 गांवों की बिजली गुल हो गई इस दौरान दाहोद खंभात महेशाणा में एक एक और भावनगर में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 लोग घायल हुए है।

गुजरात के कच्छ के साथ द्वारिका और पोरबंदर के पोर्ट पर 6 मीटर ऊंची लहरें उठी जिससे सारा इलाके में जलभराव हो गया खतरे के मद्दे नजर प्रशासन ने 76 शेल्टर होम बनाएं थे उनमें लोगों को शरण दी गई महाराष्ट्र के मुंबई रत्नागिरी जामनगर और पालघर में भी इस तूफान का खासा असर देखा गया यहां भी तेज हवाओं के साथ बारिश का कहर देखा गया इस दौरान सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए तटीय इलाकों में इस तूफान का ज्यादा असर देखा गया एक आंकड़े के अनुसार करीब 1 लाख लोगों को समुद्री तटीय इलाकों से सुरक्षा के मद्देनज़र विस्थापित किया गया था। सरकार ने 7 एयरक्राफ्ट 15 विमान 21 हजार नावे लोगों की मदद के लिए लगाई थी जबकि गुजरात रूट की 99 ट्रेनों का संचालन बंद किया था। गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा असम केरल राजस्थान कर्नाटक लक्षदीप अरुणाचल प्रदेश मेघालय और मध्यप्रदेश में इस का प्रभाव देखा गया जिससे आसमान पर बादल छाए रहे हवाएं ठंडी चलने के साथ अनेक जगह बारिश हुई।

मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक बिपराजॉय तूफान यह जमीन पर पूर्व एवं उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है और इसकी गति 10 किमी प्रति घंटे की है शुक्रवार की शाम तक इस तूफान की ताकत धीरे धीरे कम होने लगेगी राजस्थान में यह एक डिप्रेशन वाले मौसमी सिस्टम की तरह प्रवेश करेगा और इससे दक्षिण राजस्थान में तेज हवाएं अंधड़ और 10 से 20 सेमी बारिश हो सकती है।

राजस्थान में इस तूफान का असर आज देखा जा रहा है और तेज हवाओं से कई पेड़ गिर गए है और बारिश भी शुरू हो गई है। लेकिन गुजरात और महाराष्ट्र से यह तूफान गुजर तो गया है लेकिन अपने पीछे जो तबाही का मंजर छोड़ गया है उससे निबटने और जीवन को फिर से पटरी पर लाने में प्रशासन को कई दिन लग जाएंगे।

Image Source: Twitter

read more
अहमदाबादगुजरात

शाहरुख के रिंकू की आंधी में उड़ा गुजरात, अंतिम 5 बॉल में जड़े 5 छक्के केकेआर को दिलाई जीत

Rinku Singh IPL

अहमदाबाद / आईपीएल 2023 में एक बड़ा रिकार्ड बना अंतिम ओवर की अंतिम पांच बॉल पर 5 छक्के लगे और यह कर दिखाया फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की कोलकोता नाइट राइडर्स टीम के युवा और जांबाज बल्लेबाज रिंकू ठाकुर ने। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा करिश्मा हुआ जब अंतिम 5 बॉल में 5 छक्के लगे और हार की कगार पर खड़ी केकेआर की टीम को अविश्वसनीय जीत हासिल हुई। एक तरह से रिंकू ठाकुर की आंधी गुजरात टाइटंस को ले उड़ी।

मुकाबला था गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के इस मैच का रोमांच चरम पर था गुजरात ने पहले खेलते हुए 204 का बड़ा स्कोर बनाया था और 19 ओवर खेलने के बाद कोलकाता का स्कोर था 7 विकेट पर 176 रन उसे जीत के लिए अंतिम ओवर में 29 रन चाहिए थे जो असंभव लग रहा था क्रीज पर थे रिंकू ठाकुर और गैंदबाज उमेश यादव गुजरात के आज के कप्तान राशिद ने अंतिम 20 वा ओवर फैंकने की जिम्मेदारी अपने बॉलर यश दयाल को दी पहली बॉल फेस की उमेश यादव ने और एक रन लेकर दूसरे छोर पर आ गए अब 5 बॉल में कोलकाता को जीत के लिए 28 रन चाहिए थे जो काफी मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लग रहा था ।

दयाल ने गुड लेंथ बॉल की उस पर रिंकू ने छक्का जड़ दिया, अब लगा कि अगली बॉल को रिंकू शायद नहीं मार पाएंगे लेकिन यह क्या दूसरी तीसरी बॉल भी वाउंड्री पार खेल रुका दयाल ने कप्तान राशिद और अन्य बॉलरो से मंत्रणा की अब 2 बॉल में कोलकाता को 10 रन की दरकार थी पांचवी बॉल दयाल ने यॉर्कर लेंथ फेकी लेकिन रिंक्कू ने उसे आगे बड़कर फिर बाउंड्री दिखा दी विरोधी टीम के बीच फिर से मीटिंग हुई दयाल को कोन सी बॉल करना है समझाइश दी गई। अब सभी की दिल की धड़कने चरम पर थी दर्शक सोच रहे थे आज रिंकू अंतिम बॉल पर चौका या छक्का मारकर कोलकाता को जीत दिला पाएंगे? और दयाल ने अंतिम बॉल की लेकिन रिंकू ठाकुर ने वह दिखाया जो आज तक आईपीएल में विश्व का कोई भी बल्लेबाज नही कर सका था रिंकू ने टप्पा खाती सीधी आती बॉल को सामने की ओर दे मारा और यह क्या वह सीधी बाउंड्री पार कर छक्के में तब्दील हो गई और कोलकाता खेमे में खुशी की लहर छा गई तो गुजरात खेमा भौचक्का रह गया और कप्तान नीतीश राणा के साथ पूरे खिलाड़ी रिंकू को गले लगाने दौड़ पड़े बड़ा ही हैरतअंगेज दृश्य था और कोलकाता ने हारा हुआ मैच 3 विकेट से जीत लिया। रिंकू के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना खेल की अंतिम 5 बॉल में एक के बाद एक 5 छक्के लगाने का। इस मैच की शुरुआत में रिंकू ने 14 गेंद खेलकर 8 रन बनाएं लेकिन अगली 7 बॉल में उन्होंने 40 रन जड़ दिए इस तरह उन्होंने 21 गेंद खेलकर 48 रन की पारी खेली।

कोन है यह रिंकू ठाकुर तो उनकी संघर्ष की दास्तां सुनकर आप भी दांतों तले अंगुली दबा लेंगे,उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक गरीब परिवार से है रिंकू, जिनके पिता गैस सिलेंडरों की सप्लाई करने की मजदूरी करते है रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1097 को हुआ 5 भाई बहनों में रिंकू तीसरे नंबर पर है उन्हें पढ़ाई की बजाय क्रिकेट का बचपन से ही शौक था, लेकिन पिता को यह पसंद नही था कई बार उनकी पिटाई भी लग जाती थी इसी बीच दिल्ली में एक मैच में अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें मोटर साईकिल इनाम में मिली जो उन्होंने पिता को दे दी उसके बाद उनकी पिटाई तो बंद हो गई लेकिन आर्थिक स्थिति का संघर्ष जारी रहा।

आईपीएल 2017 में रिंकू ठाकुर को किंग्स इलेवन पंजाब जो आज पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाता है उसने 10 लाख में खरीदा लेकिन उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला, उसके बाद 2018 में केकेआर ने उन्हें 80 लाख में लिया, उसके बाद 2021 ने घुटने की एंजुरी के कारण एक भी गेम नहीं खेले जबकि 2022 में रिंकू को केकेआर ने 55 लाख में फिर खरीदा था। आईपीएल 2022 में 15 बॉल में 40 रन बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।

इस बीच रिंकू ने परिवार की मदद के लिए एक कोचिंग में झाड़ू पोछा साफ सफाई की नोकरी की लेकिन उनका मन नहीं लगा। इसी दौरान उनकी मेहनत रंग लाई और 2014 में उत्तर प्रदेश की तरफ से लिस्ट A और उसके बाद टी 20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचाने में दो लोगों का उन्हे साथ मिला मसूद अमीन जिन्होंने उन्हें बचपन में कोचिंग दी और उसके बाद कोच मोहम्मद जीशान उन्होंने अंडर 16 में दो बार असफल रहने के बावजूद उन्हें कोच किया और हौसला दिया इसके बाद वह अपने दम पर आगे बड़ते गए।

read more
अहमदाबादगुजरात

4 वा टेस्ट मैच ड्रा, भारत ने 2 -1 से सीरीज जीती, भारत और आस्ट्रेलिया के दो दो बल्लेबाजों के शतक

Test Team INDIA

अहमदाबाद / भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अंतिम और चौथा टेस्ट मैच में जीत हार का फैसला नहीं हो पाया और मैच ड्रा हो गया लेकिन भारत ने 4 मैचों की इस सीरीज पर 2 1 से कब्जा जमाया है खास बात रही कि आस्ट्रेलिया और भारत के दो दो बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक जमाया।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 480 रन का स्कोर किया था जिसमें उनके ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 180 और ग्रीन ने 114 रन बनाएं थे। भारत के रवि अश्विन ने 6 और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों के विकेट लिए।

जबाव में भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 591 का स्कोर किया ,उसके एक बल्लेबाज श्रेयश अय्यर पीठ में खिंचाव के कारण बल्लेबाजी करने नही उतरे भारत की पारी में ओपनर शुभमन गिल ने 128 रन (12 चौके 1 छक्का) की पारी खेली जबकि विराट कोहली ने तीन साल बाद शतक जमाया उन्होंने 186 रन (15 चौके) बनाएं उसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 42 भारत ने 44 और अक्षर पटेल ने 3 छक्कों के साथ 79 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के मर्फी और लॉयन ने तीन तीन विकेट लिए।

आस्ट्रेलिया ने मैच के पांचवे और अंतिम दिन बिना विकेट खोए 3 रन से आगे दूसरी पारी शुरू की और आज के खेल के शुरूआत में मैथ्यू कुहामेनन का विकेट रवि अश्विन ने लिया और 14 रन पर आष्ट्रेलिया ने पहला विकेट खोया जबकि आस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 175 रन बनाए। जिसमें मैथ्यू हेड नर्वस नाइटी का शिकार हुए और अक्षर ने उन्हें 90 रन पर बोल्ड कर दिया जबकि लबुशेन 63 रन और स्टीव स्मिथ 10 पर नाबाद रहे। दोनों कप्तानों की सहमति से एक घंटे पहले गेम खत्म कर दिया गया भारत के बॉलर रवि चंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने आस्ट्रेलिया का एक एक विकेट लिया।

भारत ने 2004 के बाद लगातार छठी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे किए जबकि अक्षर पटेल ने आज एक विकेट लेने के साथ 50 विकेट और 500 रन का डबल पूरा किया।

इस सीरीज में रन और विकेट पर नजर डाली जाए तो आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 4 मैच में सबसे अधिक 333 रन बनाए जबकि भारत के विराट कोहली ने 4 मैचों में 297 और अक्षर पटेल ने 4 मैचों में 264 रन बनाएं। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 4 मैचों में 2.59 रन के औसत से सबसे अधिक 25 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा ने 2.57 रन osat से 22 विकेट लिए है जबकि आस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन ने 4 मैचों में 2.59 के रन औसत से 22 विकेट लिए है।

भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने तीन साल बाद टेस्ट शतक जड़ा उससे पहले उन्होंने 23 नवंबर 2019 में सैकड़ा जड़ा था विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 75 वा शतक था जबकि 183 टेस्ट इनिंग में उन्होंने 28 टेस्ट शतक लगाए है साथ ही भारत में उन्होंने अभी तक 14 टेस्ट शतक लगाए है सचिन तेंदुलकर 22, सुनील गावस्कर 16 राहुल द्रविन के 15 शतक के बाद अब विराट 14 टेस्ट शतकों के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं। खास बात है सीरीज जीतने के बाद अब 7 जून को लंदन में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC मैच होगा।

read more
अहमदाबादगुजरात

पीएम मोदी की मां हीराबेन बीमार अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर, प्रधानमंत्री मोदी देखने पहुंचे

Hiraben PM modi mother

अहमदाबाद/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन की अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है खास बात है उनकी उम्र 99 साल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हे देखने दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हुए और अहमदाबाद पंहुचने पर वह विमान तल से सीधे अस्पताल पहुंचे और अपनी मां को देखा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का जन्म 18 जून को हुआ था और वह 99 साल कंपलीट कर उम्र के 100 वे पड़ाव में पहुंच गई है फिलहाल उन्हें क्या तकलीफ है इसकी जानकारी नहीं मिली है मालूम हुआ है इलाज के दौरान उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इस दौरान परिजन सहित गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पहुंच गए है।

प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां का रिश्ता बेहद भावनात्मक है हाल में उनके जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में जिक्र किया था कि कैसे उनकी मां ने भारी कठिनाइयों के बीच उनका और अन्य भाई बहनों का लालन पालन किया उन्हें अच्छे संस्कार दिए और अपनी मां को वह अपने जीवन में एक स्तंभ के रूप में मानते है पीएम ने मां के साथ पिता दामोदर दास मोदी को भी याद किया जो पूरे 100 वर्ष पूरे कर उन्हें छोड़ गए थे उन्होंने माता पिता दोनों के उनके जीवन में योगदान का जिक्र भी अपने ब्लॉग में किया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और लिखा है कि मां बेटे का प्यार अनंत – अनमोल होता है आपकी मां जल्द स्वस्थ्य हो इस कठिनाई के दौर में मैं आपके साथ हूं।

read more
error: Content is protected !!