अहमदाबाद / राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंज बैंगलुरू (RCB) को चार विकेट से पराजित कर क्वालीफाय 2 में प्रवेश कर लिया है अब दूसरे क्वालीफाय मैच में उसका मुकाबला सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) से 24 मई को होगा। RR के यशस्वी जायसवाल (45 रन) और रियान पराग (36 रन) ने इस जीत में अहम योगदान दिया तो रोवमन पॉवेल ने 19 वे ओवर की अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गैंदबाजी चुनी और बैंगलुरू को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, और बेंगलुरू ने 8विकेट पर 172 रन बनाए। विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी क्रीज पर उतरे लेकिन 37 रन पर बैंगलुरू ने पहला विकेट खो दिया कप्तान डुप्लेसी (17 रन) को ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर पॉवेल ने कैच कर उसके बाद विराट 33 रन (24 बॉल) पर युजवेंद्र चहल की बोल पर आउट हो गए। इनके बाद कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 97 के स्कोर पर पहले ग्रीन (27 रन) को उसके बाद आए ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर रवि अश्विन ने चलता किया। ग्रीन का पॉवेल ने और मैक्सवेल का कैच ध्रुव जुवेल ने लिया और बेंगलुरू के 97 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे उसके बाद आवेश खान ने रजत पाटीदार (34 रन) दिनेश कार्तिक (11 रन) और महिपाल लोमोरोर (32 रन) को आउट कर दिया और बेंगलुरू 8 विकेट 172 रन बना सकी।
RR के आवेश खान ने 44 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि आर अश्विन ने 19 रन देकर 2 विकेट और बोल्ट युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने एक एक विकेट लिया।
RR के सामने जीत के लिए 173 रन बनाने का लक्ष्य था यशस्वी जायसवाल और कोहनर केडमोर ने तेज शुरूआत की,उसका पहला विकेट 46 रन पर गिरा, केडमोर (20 रन) पर लोकी फर्म्यूसन की बॉल पर बोल्ड आउट हुए, यशस्वी (45 रन) को कैमरन ग्रीन ने आउट किया 81 रन पर आरआर के दो विकेट गिर चुके थे इसके बाद संजू सैमसन (17 रन) को कार्तिक ने स्टम्प आउट किया और उसके बाद ध्रुव जुवैल विराट कोहली के थ्रो पर रन आउट हो गए स्कोर 4 विकेट पर 112 रन हो गया लेकिन दूसरे छोर पर रियान पराग डटे रहे उन्होंने शिमरन हेटमायर के साथ 45 रन की सांझेदारी की लेकिन 17 वे ओवर में बोलिंग करने आए मोहम्मद सिराज ने पहले रियान पराग (36 रन 26 बॉल) को यॉर्कर पर बोल्ड किया उसके बाद हेटमायर (26 रन 14 बॉल) को डुप्लेसी के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया, और राजस्थान 160 रन पर 6 महत्वपूर्ण विकेट खो चुका था।
दो ओवर में जीत के लिए 13 रन की ज़रूरत थी और क्रीज पर मोजूद रोवमन पावेल का साथ देने रविचंद्रन अश्विन उतरे। लेकिन पावेल ने लोकी फर्म्यूसन की पहली दो बॉल पर दो बाउंड्री मारी इसके बाद अंतिम बॉल पर छक्का मार कर जीत दिला दी। राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 174 रन पर जा पंहुचा और राजस्थान 4 विकेट से जीत गई। पावेल ने 16 रन (8 बॉल) बनाएं।
बेंगलुरू के मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए जबकि लोकी फर्म्यूसन,कैमरन ग्रीन और कर्ण शर्मा ने एक एक विकेट लिया एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
राजस्थान का दूसरे क्वालीफाय में सनराईजर्स हैदराबाद से 24 मई को मुकाबला होगा यह मैच चेन्नई में खेला जायेगा। इसमें से जो टीम जीतेगी वह आईपीएल के फायनल में KKR से खिताबी मुकाबला करेगा।