अहमदाबाद / आईपीएल के पहले क्वालीफाय मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया और इस तरह केकेआर चौथी बार आइपीएल के फायनल में पहुंच गया। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 159 रन बनाए जवाब में कोलकाता ने केवल दो विकेट खोकर 14वे ओवर में जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने अर्ध शतक बनाया लेकिन वह हार नही टाल सके, जबकि कोलकाता के कप्तान शेयांश अय्यर और वैंकटेश अय्यर दोनो ने फिफ्टी जड़े साथ ही दोनों के बीच 44 बॉल में 97 रन की पार्टनरशिप भी हुई। लेकिन हैदराबाद के पास
टॉस जीतकर SRH के कप्तान पैंट कमिंस ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन उसके ओपनर अभिषेक शर्मा और मैथ्यू हेड आज नही चले, मिचेल स्टॉक ने हेड को शून्य पर पवेलियन भेजा और उसके बाद नितिन रेड्डी को भी विकेट कीपर गुराबाज के हाथों कैच करा दिया इसके पहले वैभव अरोड़ा ने फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा को 3 रन पर आउट कर दिया अभिषेक का शानदार कैच रसेल ने जंप लगाकर एक हाथ से लपका। इस तरह हैदराबाद पाकर प्ले के 6 ओवर ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी।
इसके बाद हेनरी कलासेन को 32 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने रिंकु सिंह के हाथो कैच करा दिया और सुनील नरेन के अगले ओवर में अर्ध शतक बना चुके राहुल त्रिपाठी (55 रन) पर रन आउट हो गए और अगली बॉल पर नरेन ने सनवीर सिंह को बोल्ड आउट कर दिया। और हैदराबाद का 6 विकेट पर स्कोर हो गया उसके बाद अब्दुल समद (16 रन)और पेट कमिंस ने मैदान सम्हाला पर पहले समद को हर्षित राणा ने आउट किया उसका कैच श्रेयस ने लिया और भुवनेश्वर वरुण चक्रवर्ती ने लेग बिफोर कर 9वा विकेट गिरा दिया अंतिम विकेट पैंट कमिंस का गिरा उन्हें आंद्रे रसल ने अपनी बॉल पर गुरबाज के हाथो विकेट के पीछे कैच करा दिया इस तरह हैदराबाद 19.3 ओवर में 159 रन बना सकी। मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक 3 विकेट और 2 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए।
केकेआर की शुरुआत तेज रही रहमातुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने ओपनिंग की। जब 49 रन देकर हुआ तो टी नटराजन की बॉल पर गुरबाज (23 रन) का कैच विजयकांत ने लिया नरेन का साथ देने बैंकटेश अय्यर मैदान पर आए पर सुनील नरेन 21 रन पर आउट हो गए उन्हें भी पेट कमिंस की बॉल पर विजयकांत ने लपका। इस तरह कोलकाता का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन हो गया लेकिन इसके बाद वैंकटेश और कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेजी से लेकिन सम्हल कर पारी को आगे बढ़ाया और बिना विकेट खोए 13.4 ओवर में 164 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीतकर फायनल का टिकट कटा लिया। खास बात रही ट्रेविस हेड के 14 वे ओवर में श्रेयस अय्यर ने पहली बॉल पर छक्का दूसरी पर फोर और तीसरी बॉल पर छक्का और चौथी बॉल पर फिर छक्का लगाकर मैच जिताया साथ ही अपना अर्ध शतक भी पूरा किया। जबकि वैंकटेश ने भी छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। श्रेयस 58 और वैंकटेश 51 रन पर नाबाद रहे।
खास बात है श्रेयस अय्यर को दो जीवन दान मिले पहले 10 वे ओवर में कैच ले रहे विकेट कीपर हेनरी क्लासेन से राहुल त्रिपाठी टकरा गए। फिर 11 वे ओवर में नटराजन की बॉल पर ट्रेविस हेड से कैच फिसल गया। जबकि रन आउट होने पर हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे। हैदराबाद के बॉलर पैंट कमिंस और नटराजन को एक एक विकेट मिला।