अहमदाबाद / भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अंतिम और चौथा टेस्ट मैच में जीत हार का फैसला नहीं हो पाया और मैच ड्रा हो गया लेकिन भारत ने 4 मैचों की इस सीरीज पर 2 1 से कब्जा जमाया है खास बात रही कि आस्ट्रेलिया और भारत के दो दो बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक जमाया।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 480 रन का स्कोर किया था जिसमें उनके ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 180 और ग्रीन ने 114 रन बनाएं थे। भारत के रवि अश्विन ने 6 और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों के विकेट लिए।
जबाव में भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 591 का स्कोर किया ,उसके एक बल्लेबाज श्रेयश अय्यर पीठ में खिंचाव के कारण बल्लेबाजी करने नही उतरे भारत की पारी में ओपनर शुभमन गिल ने 128 रन (12 चौके 1 छक्का) की पारी खेली जबकि विराट कोहली ने तीन साल बाद शतक जमाया उन्होंने 186 रन (15 चौके) बनाएं उसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 42 भारत ने 44 और अक्षर पटेल ने 3 छक्कों के साथ 79 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के मर्फी और लॉयन ने तीन तीन विकेट लिए।
आस्ट्रेलिया ने मैच के पांचवे और अंतिम दिन बिना विकेट खोए 3 रन से आगे दूसरी पारी शुरू की और आज के खेल के शुरूआत में मैथ्यू कुहामेनन का विकेट रवि अश्विन ने लिया और 14 रन पर आष्ट्रेलिया ने पहला विकेट खोया जबकि आस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 175 रन बनाए। जिसमें मैथ्यू हेड नर्वस नाइटी का शिकार हुए और अक्षर ने उन्हें 90 रन पर बोल्ड कर दिया जबकि लबुशेन 63 रन और स्टीव स्मिथ 10 पर नाबाद रहे। दोनों कप्तानों की सहमति से एक घंटे पहले गेम खत्म कर दिया गया भारत के बॉलर रवि चंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने आस्ट्रेलिया का एक एक विकेट लिया।
भारत ने 2004 के बाद लगातार छठी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे किए जबकि अक्षर पटेल ने आज एक विकेट लेने के साथ 50 विकेट और 500 रन का डबल पूरा किया।
इस सीरीज में रन और विकेट पर नजर डाली जाए तो आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 4 मैच में सबसे अधिक 333 रन बनाए जबकि भारत के विराट कोहली ने 4 मैचों में 297 और अक्षर पटेल ने 4 मैचों में 264 रन बनाएं। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 4 मैचों में 2.59 रन के औसत से सबसे अधिक 25 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा ने 2.57 रन osat से 22 विकेट लिए है जबकि आस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन ने 4 मैचों में 2.59 के रन औसत से 22 विकेट लिए है।
भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने तीन साल बाद टेस्ट शतक जड़ा उससे पहले उन्होंने 23 नवंबर 2019 में सैकड़ा जड़ा था विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 75 वा शतक था जबकि 183 टेस्ट इनिंग में उन्होंने 28 टेस्ट शतक लगाए है साथ ही भारत में उन्होंने अभी तक 14 टेस्ट शतक लगाए है सचिन तेंदुलकर 22, सुनील गावस्कर 16 राहुल द्रविन के 15 शतक के बाद अब विराट 14 टेस्ट शतकों के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं। खास बात है सीरीज जीतने के बाद अब 7 जून को लंदन में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC मैच होगा।