close
अहमदाबादखेलगुजरातदेश

वर्ल्ड कप, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी, वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाक की लगातार आठवी हार, कप्तान रोहित ने बनाए तेज 86 रन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

अहमदाबाद / वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारत ने आज पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी भारत की पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में यह आठवी जीत है, पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत को आज तक पराजित नही कर सका है । आज के मैच में पाकिस्तान की टीम की भारतीय बोलर्स के सामने एक नही चली और पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर ढेर हो गई जबकि भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 31 वे ओवर में 3 विकेट पर 192 रन का जीत का टारगेट पा लिया और इस तरह भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। इस मैच में स्पिनर रविंद्र जडेजा ने वन डे मैच में 100 विकेट लेने का अपना रिकार्ड भी बनाया जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 86 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे।

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया,अब्दुल शफीक और इमाम उल हक ओपनिंग करने मैदान पर उतरे, लेकिन जब स्कोर 41 रन था तो शफीक, मोहम्मद सिराज की बॉल पर लेग बिफोर आउट हो गए। इसके बाद इमाम का साथ देने कप्तान बावर आजम आए कप्तान रोहित शर्मा ने बोलिंग में बदलाव किया और हार्दिक पांड्या को गैंद सोपी और पांड्या ने इमाम को विकेट के पीछे राहुल का हाथों कैच करा दिया पाक का स्कोर 2 विकेट पर 72 हो गया,उसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद रिजवान ने बावर के साथ मिलकर अच्छा खेल दिखाया और दोनों के बीच 82 रन की सांझेदारी हुई बावर जो सम्हल कर खेल रहे थे उन्होंने हॉफ सेंचुरी (50 रन) पूरी की तो सिराज ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया। लेकिन अगले ओवर में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में पाक के दो बल्लेबाजों को फंसाया उन्होेने पहले सऊद शकील (6 रन) को एलबीडब्ल्यू किया और उसके बाद इफ्तिखार एहमद (4 रन) की गिल्लियां उड़ा दी और पाकिस्तान के 166 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने तेज शॉट लगाने क्रीज पर आगे बड़े रिजवान (49 रन) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया ऐसा लगा कि एक तरफ से गिरते विकेटो को देखकर रिजवान अपना धैर्य खो चुके थे उनके आउट होने पर और पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 168 रन हो गया इसके बाद तू चल मैं आया की तर्ज पर पाकिस्तान के नीचे की लाइन के बल्लेबाज एक एक कर आउट होते गए अंतिम दोनों विकेट जडेजा के खाते में आए और इस तरह पूरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। खास बात रही शुरूआत में लग रहा था पास्किस्तान ढाई सौ से पोने तीन सौ रन तक बना सकता है लेकिन उसका मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया और उसने अपने अंतिम 8 विकेट केवल 36 रन में खो दिए। हसन अली ने 12 रन बनाए शेष 5 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नही छू सके।

भारत के जसप्रीत बुमराह ने शानदार और किफायती गैंदबाजी की और 7 ओवर में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 19 रन देकर पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों को आउट किया जबकि कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट रविंद्र जड़ेजा ने 9.5 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए जडेजा के वन डे में इसी के साथ 100 विकेट हो गए और अब वे छटवे स्थान पर जा पहुंचे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने भी पाक के 2 ..2 बल्लेबाजों को आउट किया, इस तरह भारत के 5 गैंदबाजो ने पाकिस्तान के दो दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

भारत को जीत के लिए 192 रन का टारगेट मिला ओपनर रोहित शर्मा और बीमारी के बाद आज कुछ अंतराल के बाद मैदान पर उतरे शुभमन गिल (16 रन) ने तेज शुरूआत की लेकिन जब भारत का स्कोर 23 रन पर पहुंचा तो गिल तेज शॉट लगाने के दौरान वे शाहीन अफरीदी की बॉल पर शादाब को कैच थमा बैठे। इसके बाद रोहित का साथ देने विराट कोहली आए लेकिन जब स्कोर 79 पहुंचा तो विराट कोहली (16 रन) को हसन अली ने आउट कर दिया उनका कैच मोहम्मद नवाज ने लपका। विराट रन आउट के जीवन दान को भुना नही पाए। विराट और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की सांझेदारी हुई लेकिन दूसरी तरफ रोहित ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी और उनका बल्ला पाकिस्तानी बॉलरो पर लगातार कहर ढाता रहा लेकिन जब भारत जीत के करीब पहुंचा तो रोहित शर्मा हसन अली की एक धीमी बॉल पर मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट हो गए उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के के साथ 86 रन (63 बॉल) बनाएं लेकिन वह अपने शतक से चूक गए। रोहित और श्रेयश अय्यर के बीच 77 रन की सांझेदारी हुई।

रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल मैदान पर उतरे और श्रेयश और राहुल ने मिलकर 30.3 ओवर में ही भारत को उसके जीत के लक्ष्य 192 रन पर पंहुचा दिया श्रेयश अय्यर ने 31 वे ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। श्रेयश अय्यर ने नाबाद 56 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाएं जबकि केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए 19 रन की पारी खेली। दोनो के बीच 36 रन की पार्टनरशिप हुई।

पाकिस्तान के गैंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत के दो और एक बल्लेबाज को हसन अली ने आउट किया।

Tags : CWC23WorldCup
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!