close
अहमदाबादगुजरात

शाहरुख के रिंकू की आंधी में उड़ा गुजरात, अंतिम 5 बॉल में जड़े 5 छक्के केकेआर को दिलाई जीत

Rinku Singh IPL
Rinku Singh IPL

अहमदाबाद / आईपीएल 2023 में एक बड़ा रिकार्ड बना अंतिम ओवर की अंतिम पांच बॉल पर 5 छक्के लगे और यह कर दिखाया फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की कोलकोता नाइट राइडर्स टीम के युवा और जांबाज बल्लेबाज रिंकू ठाकुर ने। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा करिश्मा हुआ जब अंतिम 5 बॉल में 5 छक्के लगे और हार की कगार पर खड़ी केकेआर की टीम को अविश्वसनीय जीत हासिल हुई। एक तरह से रिंकू ठाकुर की आंधी गुजरात टाइटंस को ले उड़ी।

मुकाबला था गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के इस मैच का रोमांच चरम पर था गुजरात ने पहले खेलते हुए 204 का बड़ा स्कोर बनाया था और 19 ओवर खेलने के बाद कोलकाता का स्कोर था 7 विकेट पर 176 रन उसे जीत के लिए अंतिम ओवर में 29 रन चाहिए थे जो असंभव लग रहा था क्रीज पर थे रिंकू ठाकुर और गैंदबाज उमेश यादव गुजरात के आज के कप्तान राशिद ने अंतिम 20 वा ओवर फैंकने की जिम्मेदारी अपने बॉलर यश दयाल को दी पहली बॉल फेस की उमेश यादव ने और एक रन लेकर दूसरे छोर पर आ गए अब 5 बॉल में कोलकाता को जीत के लिए 28 रन चाहिए थे जो काफी मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लग रहा था ।

दयाल ने गुड लेंथ बॉल की उस पर रिंकू ने छक्का जड़ दिया, अब लगा कि अगली बॉल को रिंकू शायद नहीं मार पाएंगे लेकिन यह क्या दूसरी तीसरी बॉल भी वाउंड्री पार खेल रुका दयाल ने कप्तान राशिद और अन्य बॉलरो से मंत्रणा की अब 2 बॉल में कोलकाता को 10 रन की दरकार थी पांचवी बॉल दयाल ने यॉर्कर लेंथ फेकी लेकिन रिंक्कू ने उसे आगे बड़कर फिर बाउंड्री दिखा दी विरोधी टीम के बीच फिर से मीटिंग हुई दयाल को कोन सी बॉल करना है समझाइश दी गई। अब सभी की दिल की धड़कने चरम पर थी दर्शक सोच रहे थे आज रिंकू अंतिम बॉल पर चौका या छक्का मारकर कोलकाता को जीत दिला पाएंगे? और दयाल ने अंतिम बॉल की लेकिन रिंकू ठाकुर ने वह दिखाया जो आज तक आईपीएल में विश्व का कोई भी बल्लेबाज नही कर सका था रिंकू ने टप्पा खाती सीधी आती बॉल को सामने की ओर दे मारा और यह क्या वह सीधी बाउंड्री पार कर छक्के में तब्दील हो गई और कोलकाता खेमे में खुशी की लहर छा गई तो गुजरात खेमा भौचक्का रह गया और कप्तान नीतीश राणा के साथ पूरे खिलाड़ी रिंकू को गले लगाने दौड़ पड़े बड़ा ही हैरतअंगेज दृश्य था और कोलकाता ने हारा हुआ मैच 3 विकेट से जीत लिया। रिंकू के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना खेल की अंतिम 5 बॉल में एक के बाद एक 5 छक्के लगाने का। इस मैच की शुरुआत में रिंकू ने 14 गेंद खेलकर 8 रन बनाएं लेकिन अगली 7 बॉल में उन्होंने 40 रन जड़ दिए इस तरह उन्होंने 21 गेंद खेलकर 48 रन की पारी खेली।

कोन है यह रिंकू ठाकुर तो उनकी संघर्ष की दास्तां सुनकर आप भी दांतों तले अंगुली दबा लेंगे,उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक गरीब परिवार से है रिंकू, जिनके पिता गैस सिलेंडरों की सप्लाई करने की मजदूरी करते है रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1097 को हुआ 5 भाई बहनों में रिंकू तीसरे नंबर पर है उन्हें पढ़ाई की बजाय क्रिकेट का बचपन से ही शौक था, लेकिन पिता को यह पसंद नही था कई बार उनकी पिटाई भी लग जाती थी इसी बीच दिल्ली में एक मैच में अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें मोटर साईकिल इनाम में मिली जो उन्होंने पिता को दे दी उसके बाद उनकी पिटाई तो बंद हो गई लेकिन आर्थिक स्थिति का संघर्ष जारी रहा।

आईपीएल 2017 में रिंकू ठाकुर को किंग्स इलेवन पंजाब जो आज पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाता है उसने 10 लाख में खरीदा लेकिन उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला, उसके बाद 2018 में केकेआर ने उन्हें 80 लाख में लिया, उसके बाद 2021 ने घुटने की एंजुरी के कारण एक भी गेम नहीं खेले जबकि 2022 में रिंकू को केकेआर ने 55 लाख में फिर खरीदा था। आईपीएल 2022 में 15 बॉल में 40 रन बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।

इस बीच रिंकू ने परिवार की मदद के लिए एक कोचिंग में झाड़ू पोछा साफ सफाई की नोकरी की लेकिन उनका मन नहीं लगा। इसी दौरान उनकी मेहनत रंग लाई और 2014 में उत्तर प्रदेश की तरफ से लिस्ट A और उसके बाद टी 20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचाने में दो लोगों का उन्हे साथ मिला मसूद अमीन जिन्होंने उन्हें बचपन में कोचिंग दी और उसके बाद कोच मोहम्मद जीशान उन्होंने अंडर 16 में दो बार असफल रहने के बावजूद उन्हें कोच किया और हौसला दिया इसके बाद वह अपने दम पर आगे बड़ते गए।

Tags : CricketIPL

Leave a Response

error: Content is protected !!