close
Uncategorized

एशिया कप, भारत ने पाक को दी करारी शिकस्त, 228 रन से हराया, विराट राहुल के शतक, कुलदीप ने लिए 5 विकेट

India Wins by 228 Run Vs Pak
India Wins by 228 Run Vs Pak

कोलंबो/ एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराकर करारी शिकस्त दी भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रन की बड़ी सांझेदारी की और इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 233 रन की सबसे बड़ी नाबाद सांझेदारी का रिकार्ड बना भारत ने वनडे में 356 रन बनाकर अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी भी की लेकिन जबाव में पाकिस्तान की पूरी पारी 128 रन पर सिमट गई जिसमें भारत के स्पिन बॉलर कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को धराशाई करने में अहम भूमिका निभाई इस तरह भारत ने यह मैच 228 रन से जीत लिया। विराट कोहली प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे। अब एशिया कप के सुपर चार में मंगलवार को उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा।

भारत और पाक के बीच 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच रुक गया था उस समय भारत का स्कोर 2 विकेट पर 147 रन थे भारत के ओपनर रोहित शर्मा (56 रन) और शुभमन गिल (58 रन) के बीच पहले विकेट पर 121 रन की सांझेदारी हुई। क्रीज पर विराट कोहली (8 रन) और केएल राहुल (17 रन) नाबाद थे।।रोहित का शादाब की गेंद पर फहीम ने कैच लिया और गिल शाहीन अफरीदी की एक धीमी गति की गेंद पर आगा को कैच थमा बैठे।

भारत पाकिस्तान के मैच में बारिश का व्यविधान आने पर दूसरे दिन मैच पूरा करने का निर्णय लिया गया था जिसके चलते 11 सितंबर आज रिजर्व डे पर मैच आगे शुरू हुआ और भारत के बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल मैदान पर उतरे। लेकिन आज भारतीय बल्लेबाजों ने इतिहास रचा और पाकिस्तान की पेस बैटरी उनके सामने फेल साबित हुई और तमाम प्रयास के बाद भी वह विराट और राहुल को आउट नही कर पाएं और दोनो ने शतक ठोके और बिना आउट हुए भारत का स्कोर 2 विकेट पर 356 पर पहुंचा दिया। विराट कोहली ने 122 रन (94 बॉल, 9 चौके 3 छक्के) और केएल राहुल ने 111 रन (106 बॉल,12 चौके 2 छक्के) बनाए। तीसरे विकेट के लिए विराट और राहुल के बीच रिकार्ड 233 रन की पार्टनरशिप हुई। इससे पहले वन डे में सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिद्धू के बीच 231 रन की सांझेदारी हुई थी।

भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का टारगेट दिया पाक के ओपनर इमाम उल हक और फखर जमाल मैदान पर उतरे लेकिन भारत के गैंदबाज खासकर जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को उभरने का मौका ही नही दिया। जब टीम का स्कोर 17 रन था इमाम को 9 रन पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया

उसके बाद आए पाकिस्तान के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बावर आजम (10 रन ) को हार्दिक पांड्या ने बोल्ड कर दिया और तीसरा विकेट मोहम्मद रिजवान का गिरा उन्हें शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच कराकर चलता किया। और पाक का स्कोर 3 विकेट पर 47 रन हो गया उसके बाद कुलदीप यादव ने पाक को सम्हालने का मौका ही नही दिया और एक के बाद एक 5 विकेट लिए और 8 विकेट पर 128 रन पर पाकिस्तान की पारी सिमट गई चोट लगने से उसके दो बल्लेबाज नसीम शाह और हासिल रऊफ बल्लेबाजी करने नही उतरे और भारत ने रिकॉर्ड 228 रन से पाकिस्तान को हरा दिया।

यू टू बुमराह सहित भारत के सभी गैंदबाजो ने अच्छी बॉलिंग की लेकिन आज कुलदीप यादव ने काफी बेहतरीन और कसी हुई गेंदबाजी की। और उन्होंने 8 ओवर में केवल 25 रन देकर पाक के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। फखर जमान को 27 रन पर बोल्ड किया (77 /4 ) आगा सलमान lbw 23 रन (95/5 ), शादाब खान 6 रन को कुलदीप ने शार्दुल के हाथों कैच कराया (110 /6), इफ्तिखार अहमद 23 रन कॉट एंड बॉल कुलदीप (119/7 ) और जब पाकिस्तान का,स्कोर 128 रन था तो कुलदीप ने फहीम अशरफ 4 रन को बोल्ड कर पाक की पारी को।खत्म कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि शार्दुल और हार्दिक पांड्या ने भी एक एक विकेट लिया।

चोट से बापिसी के बाद पहले मैच में केएल राहुल ने वन डे में अपनी छठी सेंचुरी लगाई जबकि विराट कोहली ने इस मैच में 13 हजार रन पूरे किए साथ ही सचिन तेंदुलकर के वन डे में 49 शतक (452 इनिंग) के बाद 47 शतक (267 इनिंग) जड़कर वे दूसरे नंबर पर आ गए है 30 शतकों (240 इनिंग) के साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर है। विराट कोहली को मैन ऑफ मैच चुना गया।

एशिया कप के सुपर चार में भारत ने पाकिस्तान को हराकर 2 अंक हासिल कर लिए है जबकि श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर 2 अंक हासिल कर लिए है उसका अगला मुकाबला मंगलवार को भारत से होगा जबकि पाक ने बंगलादेश को हराया भारत से हारा इस तरह उसके 2 अंक है। जबकि दो मैच हारने वाला बंगलादेश शून्य अंक पर है।

Tags : Asia Cup 2023Cricket
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!