मोहाली/ भारत ने पहले टी 20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया, इस तरह तीन मैचों की सीरीज में भारत एक शून्य से आगे हो गया हैं। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाएं थे भारत ने 4 विकेट खोकर 17.3 ओवर में 159 रन बनाकर लक्ष्य पूरा कर लिया। भारत के शिवम दुबे ने एक विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी बनाया और वह मेन ऑफ द मैच रहे।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और अफगानिस्तान को बल्लेबाजी दी ओपनर रहमानतुल्लाह और इब्राहिम जादरान के बीच 50 रन की सांझेदारी हुई रहमानतुल्लाह 23 रन पर अक्षर की बॉल पर आउट हो गए जीतेश शर्मा ने विकेट के पीछे उनका कैच लिया उसके बाद लगातार 2 विकेट और गिरे पहले इब्राहिम जादरान ( 25 रन) को शिवम दुबे ने अपने पहले ओवर में रोहित के हाथों कैच कराया, उसके बाद रहमत शाह भी चलते बने और 57 रन पर अफगानिस्तान के 3 विकेट गिर गए लेकिन उसे बाद मोहम्मद नबी ने मोर्चा सम्हाला और उन्होंने अजमतुल्लाह ओमरजाई के चौथे विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप की लेकिन मुकेश कुमार ने एक ओवर में पहले अजमतुल्लाह 29 रन पर और उसके बाद नबी को 47 रन पर आउट कर 5 विकेट पर स्कोर 130 कर दिया बाद में नाबाद रहते हुए नबीबुल्लाह जादरान (19 रन ) और करीम जमत (9 रन) ने अफगानिस्तान का स्कोर 158 रन पर पहुंचा दिया।
भारत के तेज गैंदबाज मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के 2-2 विकेट लिए, जबकि 1 विकेट शिवम दुबे ने लिया।
भारत को जीत के लिए 159 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन भारत की शुरूआत खराब रही मिस अंडरस्टेंडिंग के चलते रोहित शर्मा पहले ओवर में ही रन आउट हो गए शुभमन गिल अपने छोर पर ही खड़े रहे और दोनों एक सिरे पर आ गए और विकेट कीपर रहमानुल्लाह ने गिल्लियां बिखेर दी। शून्य पर भारत एक विकेट खो चुका था। शुभमन गिल अच्छा खेल रहे थे लेकिन मुजीब उल रहमान की गुगली में फंस गए 2 चौके मारने के बाद वह आगे बडकर तेज शॉट मारने गए और विकेट कीपर ने उनको स्टम्प आउट कर दिया। भारत का स्कोर 28 रन दो विकेट हो गया उसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे के बीच 44 रन की सांझेदारी हुई तिलक (26 रन) को अजमतुल्लाह की बोल पर गुलबदीन ने कैच किया इसके बाद शिवम दुबे और जीतेश शर्मा के बीच 47 रन की सांझेदारी भारत को जीत के नजदीक लाई जीतेश को 31 रन के स्कोर पर मुजीब ने आउट किया। जीतेश के आउट होने पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 117 रन हो गया बाद में शिवम दुबे ने रिंकू सिंह के साथ भारत को 159 रन पर पहुंचाकर जीत हासिल कर ली शिवम दुबे 2 छक्को के साथ 60 रन पर और रिंकू सिंह 16 रन नाबाद रहे।
अफगानिस्तान के मुजीब उल रहमान ने दो और एक विकेट अजमरतुल्लाह ओमराजई ने लिया।