close
भोपालमध्य प्रदेश

बीजेपी की पांचवी सूची जारी, 67 में से 33 को मौका, तीन मंत्रियों सहित 29 विधायकों के टिकट कटे, गुना विदिशा होल्ड पर

BJP
BJP

नई दिल्ली, भोपाल/ मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 92 प्रत्याशियों का ऐलान आज कर दिया जिसमें 3 मंत्रियों सहित 29 विधायकों के टिकट पार्टी हाईकमान ने काट दिए है,कुल 230 में से 228 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है बीजेपी ने 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका दिया है आज घोषित सूची में 51 नए चेहरे शामिल किए गए है जबकि गुना और विदिशा 2 सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित कर दिए है। जबकि बीजेपी ने 12 महिलाओं को भी टिकट दिया हैं।

बीजेपी ने 17 अगस्त को अपनी पहली सूची में 39 प्रत्याशी ,दूसरी में 39 तीसरी में एक और चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था और आज 92 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी अब केवल दो सीट गुना और विदिशा को होल्ड पर रखा है। इस तरह बीजेपी ने 230 में से 228 पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।

आज जारी सूची में सिंधिया समर्थक नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काट कर पूर्व विधायक राकेश शुक्ला को मेहगांव से टिकट दिया है जबकि 2018 के चुनाव में ओपीएस ने कांग्रेस के टिकट पर राजेंद्र शुक्ला को पराजित किया था बाद में ओपीएस सिंधिया के साथ बीजेपी में आ गए थे। इसके अलावा मंत्री एवं शिवपुरी से विधायक यशोधरा ईराजे ने चुनाव लड़ने से पहले ही इंकार कर दिया था जबकि मंत्री एवं विधायक गोरी शंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मोसम बिसेन को बीजेपी ने टिकट दिया है।

बीजेपी नेतृत्व ने कई उम्रदराज नेताओं को भी टिकट दिया है जबकि उनमें से कुछ ने चुनाव नही लड़ने की इच्छा भी जताई थी तो कई अपने को टिकट की लाईन से बाहर मानते थे। उसमें 81 साल के नागेंद्र सिंह को नागोद से, 81 साल के नागेंद्र सिंह को गुढ़ से, 72 साल के विश्वनाथ सिंह को तेंदूखेड़ा से, 76 साल के जयंत मलैया को दमोह से, 74 साल की मायासिंह को ग्वालियर पूर्व से ,73 साल के डॉक्टर सीताशरण शर्मा को होशंगाबाद से, 70 साल के महेंद्र हार्डिया को इंदौर 5 से, 72 साल के प्रेमशंकर वर्मा को सिवनी मालवा से,70 साल के देवेंद्र कुमार जैन को शिवपुरी से पार्टी ने टिकट दिया है।

बीजेपी ने 12 महिलाओं टिकट दिया हैं प्रमुख रूप से मंत्री ऊषा ठाकुर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस और पूर्व मंत्री माया सिंह को उम्मीदवार बनाया है जबकि दबोह से सीनियर नेता और पूर्व मंत्री जयंत मलैया पर भी बीजेपी ने विश्वास जताया और उन्हें दमोह से टिकट दिया गया है वे 2018 में चुनाव हार गए थे यहां के कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी बीजेपी में शामिल हो गए थे लेकिन वह उपचुनाव हार गए थे। जबकि मौजूदा विधायक और सिंधिया समर्थक रक्षा सिरोनिया का भांडेर से टिकट कट गया है यहां से बीजेपी ने पुराने चेहरे घनश्याम पिरोनिया को प्रत्याशी बनाया हैं।

ग्वालियर दक्षिण से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने टिकट मांगा था लेकिन यहां से पार्टी ने पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह पर भरोसा जताया है जबकि अनूप मिश्रा 2018 में भितरवार से चुनाव ने पराजित हो गए थे।

बीजेपी ने सतना जिले की नागोद सीट से 75 वर्षीय नागेंद्र सिंह को टिकट दिया है जबकि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को इस बार चुनाव नही लड़ने को कहा था, जबकि तीन दिन पहले भाजपा में आए सिद्धार्थ तिवारी को रीवा जिले की त्यौंथर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है जोबट सीट से विधायक सुलोचना रावत लंबे समय से बीमार है उनकी जगह उनके बेटे विशाल रावत को टिकट मिला है वही बड़वाह सीट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सचिन बिरला को प्रत्याशी बनाया गया है।

बीजेपी ने 2 विधानसभाओं विदिशा और गुना को छोड़ दिया है वहां अभी प्रत्याशी घोषित नही किए है जबकि गुना में बीजेपी के विधायक गोपीलाल जाटव है तो विदिशा में कांग्रेस के विधायक शशांक भार्गव विधायक है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!