ग्वालियर/ ग्वालियर चंबल में रेत माफिया के हौसले बुलंद है प्रशासन उनके सामने नतमस्तक लगता है यहीं बजह रेत माफिया और उसके गुर्गे जानबूझकर लोगों को मौत की नींद सुलाने से भी बाज नही आते ,ग्वालियर में आज दो युवकों को एक तेज गति से भागते रेता से भरे डम्फर ने कुचलकर मार डाला, गुस्साएं ग्रामीणों चक्काजाम भी किया बाद में प्रशासन और पुलिस के कार्यवाही का आश्वासन पर समाप्त हो गया लेकिन क्या यह मौत का तांडव कभी रुकेगा यह सवाल जरूर पैदा होता है।
यह घटना ग्वालियर के बिजोली थाना क्षेत्र के खेरिया मोदी और करगवां गांव के बीच हुई यहां रहने वाले विनीत कुशवाह और उसका दोस्त सौरभ जाटव अपनी बाईक में पेट्रोल भरवाने रविवार को सुबह जब हाईवे पर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आते डंफर ने उनमें टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों हवा में उछले और नीचे गिरते ही उनके शरीर को डंफर के पहिए कुचलते हुए गुजर गए जिससे उनके शरीर बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए और घटना स्थल पर ही दोनों की तड़फकर दर्दनाक मौत हो गई इस बीच आसपास से ग्रामीण दौड़े लेकिन दोनों युवक मर चुके थे।
इस घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए और उन्होंने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया ग्रामीणों का आरोप है कि रेत माफिया के ट्रक, डम्फर, ट्रैक्टर ट्रालियों रेता लेकर दिन रात तेजी से बेखौफ दोड़ते रहते है जिससे आए दिन घटनाएं होती है शिकायत के बावजूद पुलिस और प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता। ग्रामीणों के समर्थन में स्थानीय विधायक साहब सिंह गुर्जर भी मौके पर आ गए थे।
ग्वालियर चंबल क्षेत्र इन दिनों अवेध रेत उत्खनन का गढ़ बना हुआ है यहां सक्रिय माफिया खुलेआम नदियों का सीना चीरकर अवेध रेत उत्खनन कर शासन को करोड़ों का चूना लगा रहे है और विरोध करने या रोकने पर यह रेत माफिया और उसके गुर्गे अभी तक एक आईपीएस सहित कई पुलिस अधिकारी, आरक्षक, वन कर्मी फॉरेस्ट रेंजर,राजस्व अधिकारी पटवारियों की जान ले चुका है लेकिन इस सब के बावजूद सरकार और प्रशासन इस अवेध कारोबार और रेत माफिया पर नकेल कसने में पूरी तरह से नाकामयाब रहा है।