close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता के बेटे का निकला सुबह नाले में पड़ा मिला युवक का शव

dead young man found lying in a drain
dead young man found lying in a drain

ग्वालियर / ग्वालियर के डबरा स्थित रामगढ़ के नाले में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह राणा के पुत्र धर्मवीर उर्फ खरा जाट का निकला है पहले अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी खबर मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। बाद में शव की शिनाख्त धर्मवीर जाट उर्फ खरा निवासी ग्राम सहराई के रूप में हुई जिसकी सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दी पिता का कहना है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है जिसके सर और हाथ पैरों में गंभीर चोटों के निशान हैं। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें।

परिजनों की शिकायत पर डबरा सिटी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने नाले और आसपास की गहराई से जांच की और साक्ष्य जुटाए पुलिस ने फिलहाल मार्ग कायम कर लिया है लेकिन पुलिस अधिकारी इस बात से भी इंकार नहीं कर रही है कि युवक की हत्या की गई है युवक की हत्या किन परिस्थितियों में किन हालातो में हुई है इसके लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर देहात निरंजन शर्मा का कहना है कि पुलिस घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र मैं तहकीकात कर रही है वहीं परिवारजन और मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है युवक की हत्या हुई है या उसके साथ कोई हादसा हुआ है जल्द इसका खुलासा पुलिस कर देगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!