close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक ने निगमायुक्त की चुनाव आयुक्त से की शिकायत

Praveen Pathak MLA
Praveen Pathak MLA

ग्वालियर / ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक प्रवीण पाठक ने मप्र के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ग्वालियर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह की शिकायत की है उन्होंने आरोप लगाया है कि निगम आयुक्त भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के तौर पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही रहे है श्री पाठक ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस विधायक श्री पाठक ने अपने पत्र में लिखा है कि ग्वालियर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह आईएएस अधिकारी होते हुए भी ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह कार्य कर रहे हैं‌। उनके द्वारा नवरात्र एवं दीपावली जैसे प्रमुख धार्मिक त्यौहारों के बाबजूद ग्वालियर दक्षिण के प्रमुख मार्गो को अमृत योजना एवं अन्य योजनाओं के नाम पर खुदवाया जा रहा है,जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी के साथ पर्यावरण दूषित हो रहा है जबकि उक्त क्षेत्र ग्वालियर का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है‌। निगमायुक्त हर्ष सिंह की इस मनमानी से व्यापारियों, कारोबारियों, दुकानदारों एवं जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है‌।

विधायक श्री पाठक ने आगे लिखा है कि निगमायुक्त द्वारा ग्वालियर दक्षिण की स्ट्रीट लाइटों, सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व से ही उदासीनता बरतते हुए व्यापक रूप से स्थिति बिगाड़ी जा रही है। वर्तमान में जानबूझकर शहर की सड़कों को खोदना एवं ग्वालियर दक्षिण की जनता को भरे त्यौहारों के दौरान परेशान करने की नियत से वे केवल भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने और कांग्रेस पार्टी को नुकसान की दृष्टि से कर रहे हैं ‌ । चूंकि मैं यहां विपक्ष का विधायक हूं तो अकारण भाजपा को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से यह कार्य कराया जा रहा है। मेरा आपसे अनुरोध है कि ग्वालियर की जनता की परेशानी के मद्देनजर चुनावी गरिमा, मर्यादा एवं निष्पक्षता की दृष्टि से अतिशीघ्र उचित कार्यवाही करें ‌।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!