नई दिल्ली, भोपाल/ कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची गुरुवार देर रात जारी कर दी, 88 नामो में 3 सीट ऐसी शामिल जहां पहली लिस्ट के प्रत्याशियों को बदलना पड़ा जबकि एक सीट आमला अभी होल्ड पर है कांग्रेस ने बीजेपी से आए दीपक जोशी सहित 5 नेताओं को टिकट दिया हैं जबकि उसने अपने 6 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए है खास बात है इस तरह कांग्रेस ने 230 में से 229 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए और भाजपा जिसने अगस्त में अपनी पहली सूची जारी की थी अभी तक अपने पूरे उम्मीदवार घोषित नही कर पाई है।
कांग्रेस ने 230 में से 229 प्रत्याशी घोषित किए,30 महिलाओं को टिकट …
कांग्रेस ने पहली सूची में 144 प्रत्याशियों का ऐलान किया था इस तरह उसको 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करना थे लेकिन पहली सूची के आने के बाद किन्हीं कारणों से उसे अपनी रणनीति में बदलाव करने पड़े और तीन सीट दतिया पिछोर और नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव में उसे घोषित प्रत्याशी बदलना पड़े है जबकि एक सीट बैतूल जिले की आमला सीट पर उसने फिलहाल उम्मीदवार का ऐलान रोक दिया है। इस तरह कांग्रेस ने कुल 230 सीटों में से 229 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है खास बात है कांग्रेस ने पहली सूची में 19 महिलाओं को टिकट दिया था और दूसरी सूची में 11 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है इस तरह उसने 30 महिलाओं को टिकट दिया है अकेले सागर जिले में ही कांग्रेस ने 4 महिला प्रत्याशी खड़े किए हैं।
क्यों बदलना पड़े प्रत्याशी …?
कांग्रेस ने पहली सूची में दतिया से अवधेश नायक को टिकट दिया था लेकिन यहां से पूर्व विधायक राजेंद्र भारती टिकट के प्रबल दावेदार थे जो लंबे समय से स्थानीय विधायक एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से जमीनी और कानूनी लड़ाई लड़ते आ रहें थे पेड न्यूज मामले में नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ भारती की तरफ से 2008 से कोर्ट में मामला चल रहा है भारती 2018 के चुनाव में केवल 2656 मतों से नरोत्तम मिश्रा से पराजित हुए थे जबकि अवधेश नायक पिछले महिने ही कांग्रेस में शामिल हुए है इसको लेकर कांग्रेस जनों ने दिल्ली से लेकर भोपाल तक भारी विरोध दर्ज कराया था। दूसरी सूची में कांग्रेस ने अवधेश नायक की जगह अब राजेंद्र भारती को उम्मीदवार बनाया है।
जबकि गोटेगांव से विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकट काटकर शेखर चौधरी को कांग्रेस ने टिकट दिया था लेकिन बीजेपी नेता प्रजापति से संपर्क कर उन्हें अपने पाले में लाने के प्रयास कर रहे थे जिसके दबाब के चलते कांग्रेस को अपना निर्णय बदलना पड़ा।
जबकि पहली लिस्ट में शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट पर 5 बार के विधायक केपी सिंह को टिकट न देते हुए शैलेंद्र सिंह को दिया गया था लेकिन जातिगत समीकरणों में शैलेंद्र सिंह फिट नहीं होने से अब उनकी जगह पार्टी ने अरविंद सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है जबकि लोधी बाहुल्य इस सीट पर भाजपा ने प्रीतम लोधी को टिकट दिया है।
कांग्रेस ने 6 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे …
कांग्रेस ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र से तीन, मालवा निमाड़ से दो और भोपाल क्षेत्र से एक विधायक का टिकट काट दिया है। जिसके अलग अलग कारण रहे हैं। मुरैना के विधायक राकेश मावई की सर्वे रिपोर्ट उनके खिलाफ आई थी साथ ही ग्वालियर में हुए आंदोलन में उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हुई है मावई उपचुनाव में एमएलए का चुनाव जीते थे। जबकि सुमावली के विधायक अजबसिंह कुशवाह को प्रॉपर्टी के मामले में सजा हुई है इसलिए उनकी जगह पार्टी ने कुलदीप सिंह सिकरवार को टिकट दिया हैं। जबकि गौहद से विधायक मेवाराम जाटव और सेंधवा से विधायक ग्यारसीलाल रावत कांग्रेस के सर्वे में पिछड़ गए है। वही उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से विधायक मुरली मोरवाल को अपने बेटे की वजह से टिकट गंवाना पड़ा क्योंकि उनका लड़का रेप केस का आरोपी है। बीजेपी उसको लेकर फायदा ले कांग्रेस ने वह जड़ ही काट दी। ब्यावरा में कांग्रेस ने वर्तमान विधायक रामचंद्र दांगी की जगह पर पुरूषोत्तम दांगी को टिकट दिया है कांग्रेस की सर्वे रिपोर्ट में पुरूषोत्तम दांगी रामचंद्र दांगी से कई आगे आएं थे, भोपाल उत्तर सीट विधायक आरिफ अकील के परिवार के खाते में ही आई है आरिफ स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नही लड़ना चाहते थे और उन्होंने अपने बेटे आतिफ अकील को टिकट देने की मांग नेतृत्व से की थी कांग्रेस ने उनके बेटे आतिफ अकील को ही इस सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि आरिफ अकील के भाई आमिर अकील ने भी इस सीट से टिकट मांगा था।
भाजपा से कांग्रेस में शामिल 5 नेताओं को टिकट मिला …
पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने अपनी उपेक्षा के चलते बीजेपी छोड़ी थी वह बहुत पहले कांग्रेस में आ गए थे कांग्रेस ने उन्हें उनकी परंपरागत सीट बागली से टिकट देकर चुनाव में उतारा है। जबकि बदनावर से भाजपा के बागी पूर्व विधायक भवरसिंह शेखावत को कांग्रेस ने टिकट दिया है उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से होगा। रीवा जिले की सेमरिया सीट पर कांग्रेस को अपना कोई ताकतवर नेता नही मिला तो उसने पिछले 36 घंटे पहले बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक अभय मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। निवाड़ी सीट पर कांग्रेस ने अमित राय को अपना प्रत्याशी घोषित किया है अमित राय पिछले दिनों बीजेपी से निष्कासित हुए थे और 9 महिने पहले उनकी बीजेपी में वापसी हुई थी लेकिन टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे। नर्मदापुरम से कांग्रेस ने बीजेपी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भाई गिरिजाशंकर शर्मा को टिकट दिया है जो कुछ समय पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।
कांग्रेस ने एक सीट अमला होल्ड की …
बेतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे टिकट की दावेदारी कर रही है जबकि कांग्रेस भी उन्हें इस सीट से चुनावी मैदान में उतरना चाहती है उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया सरकार चाहती हैं कि वह राजनीति के बजाय नौकरी करे जिसके चलते बगावती तैवरो के साथ निशा बांगरे फिलहाल सरकार से लड़ रही है उनकी याचिका पर हाल में सुप्रीम कोर्ट ने जबलपुर हाईकोर्ट को आदेशित किया है वह इस्तीफे मामले में जल्द फैसला ले अब उन्हें हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार है कांग्रेस के अमला सीट से प्रत्याशी घोषित नही करने से साफ होता है कि श्रीमती बागरे के पक्ष में फैसला आने के बाद वह इस सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगी।
जयस को दी चार सीटें …
कांग्रेस ने आदिवासी युवा शक्ति जयस से अघोषित समझोता किया है और उसके खाते में 4 सीट सेंधवा मनावर बागली और रतलाम ग्रामीण दी है लेकिन चुनाव आयोग से मान्यता नहीं होने से उसके कैंडीडेट कांग्रेस के सिंबल पर ही चुनाव लडेंगे। जयस के राष्ट्रीय संगरक्षक एवं विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा मनावर सीट से प्रत्याशी होंगे।
कांग्रेस की दूसरी सूची का विस्तृत अवलोकन करें…
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है।
कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ” pic.twitter.com/NEN6Tq56Yx
— MP Congress (@INCMP) October 19, 2023