ग्वालियर/ ग्वालियर में एक पति ने शक होने पर अपनी पत्नी की पीटपीट कर हत्या कर दी और उसकी लाश को अपने खेत में गाढ़ दिया। और पुलिस को चकमा देने और खुद को बचाने के लिए खुद ही पत्नी के गायब होने की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंच गया। लेकिन ससुराल पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने अपने अंदाज में जब पति से पूछताछ की तब हत्या की इस वारदात से पर्दा उठा। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया हैं साथ ही पति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं।
ग्वालियर जिले के बिलौआ पुलिस थाना क्षेत्र के जोरासी गांव में रहने वाले जनवेद सिंह यादव की शादी मुरैना के महाराजपुर की रहने वाली प्रगति यादव से हुई थी इनके दो बच्चें भी थे फिलहाल बच्चें अपने नाना नानी के यहां गए हुए थे। 8 जुलाई को पति पत्नी में पहले मुंहवाद हुआ और फिर लड़ाई होने लगी तभी जनवेद ने अपनी पत्नी प्रगति की बुरी तरह से पिटाई लगाई जिससे उसकी मौत हो गई मरने के बाद जनवेद उसकी लाश को अपने होटल के पीछे ले गया और उसे अपने ही खेत में एक गहरे बड़े गड्डे में 4 फुट नीचे गाढ़ दिया।
इसके 5 दिन बाद 13 जुलाई को जनवेद बिलौआ थाने पहुंचा और उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन प्रगति के घरवाले पहले ही से उसपर शक करते थे उन्होंने प्रगति के गायब होने की शिकायत के बाद बिलोआ पुलिस को अपनी तरफ से काफी कुछ कहा और अपने दामाद पर शक जताया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की उसके बाद ससुराल पक्ष ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह से मिला और उन्हे बताया कि उनका दामाद उनकी बेटी को पहले से ही परेशान करता था उसके साथ मारपीट भी करता था एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने पति को पकड़ कर उससे पुलिसिया अंदाज में कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया। साथ में उसने यह भी बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था उसको शक था कि उसके अन्य किसी से अवेध संबंध है और वह कई बार घर से चली भी जाती थी जिससे ही उन दोनों के बीच विवाद होता था।
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पति के खेत में बताए स्थान पर पुलिस ने खुदाई करवाई और महिला का शव बरामद कर लिया और उसे पीएम के लिए रवाना किया। पुलिस ने पति जनवेद सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने का प्रकरण दर्ज कर लिया हैं और पति की गिरफ्तारी के बाद अन्य की तलाश पुलिस कर रही हैं।