close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में GST डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध मौत

GST commissioner died

ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एसपी ऑफिस के सामने कार में उनकी डेड बॉडी मिली है छटपटाने के दौरान उन्हें एक पुलिसकर्मी ने सीपीआर देने की कोशिश भी की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। पुलिस ने मामला कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है प्रशासनिक अधिकारी की संदिग्ध मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद ही पता मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

बुद्धवार को ग्वालियर के एसपी ऑफिस के ठीक सामने इनोवा कार में स्टेट जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की डेड बॉडी मिली है। एसपी ऑफिस में पदस्थ एक सिपाही विश्वनाथ सिंह ने दूर से देखा संदेह होने पर वह कार के पास आया होने पर पुलिसकर्मियों ने कार को खोला तो उनके होश उड़ गए जीएसटी अधिकारी कार में गिरे पड़े थे पुलिसकर्मी ने सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।सूचना मिलते ही स्टेट GST विभाग के अधिकारी और परिजन मौके पर पहुंचे। डॉयल 100 की मदद से उन्हें ठाठीपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

खास बात है कि लेकिन जब डिपार्टमेंट के लोगो ने मृतक रोहित गिरवाल के चेहरे को देखा तो वे हैरान रह गए क्योंकि उनका चेहरा काला पड़ गया था उन्होंने तुरंत यह बात पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनका चेहरा काला पड़ चुका था। जिसके चलते उन्होंने उनकी हत्या की आशंका भी जताई है।

डीएसपी अशोक सिंह जादौन के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर पुलिस को असामान्य हालत में मिले थे उन्हें अस्पताल भेजा गया ऐसा क्यों हुआ उन्हें हार्ट अटैक आया या मौत का अन्य कोई कारण है यह परीक्षण के बाद ही मालूम होगा। पुलिस ने फिलहाल मामला कायम कर लिया है और वह जीएसटी अधिकारी की मौत के कारणों की हर बिंदु पर जांच करेगी। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के सामने आने पर ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।

अब सबाल है कि जीएसटी कमिश्नर की हत्या हुई है या मौत का कारण हार्ट अटैक या अन्य कोई है जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!