नागपुर/ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से बड़ी हार दी है खास बात है खेल के तीसरे दिन ही इस मैच का फैसला हो गया, जबकि भारत के तीन प्लेयर रोहित शर्मा आर अश्विन और रविंद्र जडेजा (RRR) की तिकड़ी के बेट और गेंद की मारक क्षमता के आगे कंगारू बुरी तरह पस्त हो गए। इस जीत से भारत ने चार मैचों की इस श्रृंखला में एक शून्य से बढ़त बना ली हैं।
खेल के पहले दिन 9 फरवरी को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑल आउट कर दिया था। सबसे अधिक 49 रन लबुशेन ने बनाए इसके अलावा स्मिथ ने 37 हैंड्सकम्ब ने 31 और केरी ने 36 रन की पारी खेली। खास बात रही 6 महिने बाद वापस क्रीज पर उतरे रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गैंदबाजी की और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए जबकि आर अश्विन ने तीन और मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट लिया।
भारत ने केएल राहुल का विकेट को खोकर पहले दिन 77 रन बनाए थे, दूसरे दिन भारत के प्रमुख बल्लेबाज एक एक कर आउट होते गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (120 रन) ने सावधानी से जीवट भरा खेल दिखाया और शतक जड़ा। उनके आउट होने के बाद अंतिम छोर के बल्लेबाजों ने रविंद्र जडेजा के साथ मैदान सम्हाला और बेहतरीन बल्लेबाजी की दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 321 का स्कोर बनाया और उसके बल्लेबाज रविंद्र जडेजा (66 रन) और अक्षर पटेल 52 रन पर नाबाद लौटे। खेल के तीसरे दिन भारत ने 321 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 400 रन के स्कोर पर आउट हो गई, रविंद्र जडेजा ने 70 रन की जोरदार पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 84 रन और मोहम्मद शमी ने तेज 37 रन का योगदान दिया। जबकि नाइट वाचमैन के रूप में खेलने उतरे अश्विन ने 23 रन बनाएं। ऑस्ट्रेलिया के बॉलर डॉट मर्फी ने भारत के 7 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि पेट कमिंस ने दो और एक विकेट लॉयन ने लिया।
भारत ने इस तरह पहली पारी के आधार पर 223 रन की बढ़त बना ली थी। आष्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरूआत काफी खराब रही और आज आर अश्विन की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था। इसके एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नही टिक सका और पूरी टीम 91 रन पर आउट होकर पवेलियन जा पहुंची स्मिथ 24 रन पर नाबाद रहे। जबकि मानस लबुशेन ने 17 डेविड वार्नर और एलेक्स केरी ने 10 ..10 रन का योगदान दिया अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2 ..2 और एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया।
इस तरह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से बड़ी शिकस्त देकर चार मैचों की श्रृंखला में एक शून्य से बढ़त बनाली है। इस मैच में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रन के साथ शतक बनाया और वह तीनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में शतक बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। वही जडेजा ने गेंद और बॉल से बेहतरीन खेल दिखाया जबकि मैच में रवि चंद्रन अश्विन ने कुल 8 विकेट लिए तो रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट लेकर आष्ट्रेलिया को करारी हार दी।