close
खेल

वूमेन वर्ड कप, भारत का जीत के साथ आगाज, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

Jemimah at T20 Worldcup
Jemimah at T20 Worldcup

केपटाउन/ महिला विश्व कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पराजित कर दिया इस तरह भारत अपने पूल में पहले स्थान पर आ गया है पाकिस्तान ने निर्धारित ओवर में 149 रन बनाएं लेकिन चौथे विकेट के लिए जेमिमा रॉड्रिक्स और रिचा घोष के बीच नाबाद 58 रन (33 बॉल) की पार्टनरशिप ने भारत की जीत को आसान कर दिया और एक ओवर पहले ही भारत ने 151 रन बनाकर पाकिस्तान से जीत छीन ली।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयशा नसीम (43 रन 25 बॉल) की आतिशी बल्लेबाजी और कप्तान मरूफ बिस्माह के नाबाद 68 रन (55 बॉल) की बदौलत 4 विकेट पर 149 का बड़ा स्कोर बनाया था और भारत को जीत के लिए 150 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान की आयशा और कप्तान विस्माह के बीच पांचवे विकेट लिए 47 बॉल में 81 रन की सांझेदारी हुई।

इससे पहले दीप्ती ने दूसरे ओवर में जावरिया खान को हरमनप्रीत के हाथों कैच करा दिया जबकि सातवें ओवर में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा जब राधा यादव की बॉल पर मुनीबा नसीम (12 रन) के विकेट कीपर रिचा घोष ने स्टम्प बिखेर दिए जबकि पूजा वस्त्रकार 8वे ओवर में निदा दार को रिचा के हाथो केच करा दिया सिंद्रा अमीन (11 रन ) पर राधा का शिकार बनी। भारत की ओर से राधा ने दो और दीप्ति शर्मा पूजा वस्त्रकार ने पाकिस्तान का एक एक विकेट लिया।

भारत की शुरूआत तेज हुई लेकिन लेकिन यास्तीका भाटिया 17 रन पर सादिया की बॉल पर फारिमा को कैच दे बैठी भारत का स्कोर पॉवर प्ले के 6 ओवर में एक विकेट पर 43 रन हो गया लेकिन शैफाली वर्मा तेजी से रन बनाती रही लेकिन नशरा की बॉल पर तेज शॉट लगाने पर बाउंड्री पर समीन के एक अच्छे केच पर 33 रन पर आउट हो गई उसके बाद आई कप्तान सिमरनजीत कोर (16 रन) भी जल्द आउट हो गई उन्हें 14 वे ओवर में नशरा ने अपना अगला शिकार बनाया और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 103 रन हो गया जबकि दूसरे छोर पर जेमिमा रॉड्रिक्स सावधानी से जमी रही और कप्तान के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं रिचा घोष (20 बॉल 31 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 4 ओवर में नाबाद 48 रन की पार्टनरशिप हुई और भारत ने एक ओवर बाकी रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया। जेमिमा रॉड्रिक्स ने नाबाद 53 रन (38 बॉल)बनाए और उन्होंने 19 वे ओवर की अंतिम बॉल पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। जबकि पाकिस्तान की नशरा ने 2 और सादिया ने भारत के एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का टी20 में यह सबसे बड़ा स्कोर है टीम इंडिया की वूमन वर्ड कप में पाकिस्तान पर 5 वी जीत है जबकि भारत की पाक पर टी 20 में 11 वी जीत है।

Image source: Twitter

Tags : CricketT20

Leave a Response

error: Content is protected !!