हैदराबाद / तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक बिल्डिंग में आग लगने से ऊपरी मंजिल में रहने वाले 17 लोगों की झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। मरने वालो में 8 मासूम बच्चे भी शामिल है बताया जाता है करीब 15 लोग झुलस भी गए है उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जाती है। बताया जाता है यह आग शॉर्ट सर्किट की बजह से लगी।
यह घटना हैदराबाद की चारमीनार के पास स्थित गुलज़ार हाउस में रविवार सुबह 6 बजे करीब हुई। बताया जाता है इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक ज्वेलरी की दुकान में आग लगी जिसने जल्द ही रौद्र रूप ले लिया और यह आग ऊपर की रिहाईशी मंजिल तक जा पहुंची और बताया जाता है खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया साथ ही गाड़ियों से पानी छोड़कर आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। 11 गाड़ियों से काफी मशक्कत के बाद 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है सुबह 6.16 बजे खबर मिली थी तुरंत ही टीम घटना स्थल आ गई थी आए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया बिल्डिंग में आग काफी फैल गई थी फायर बचाव उपकरणों के साथ सीढ़ी के सहारे किसी तरह इमारत में घुसे कई लोग बेहोशी की हालत में मिले जिसमें से 10 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मरने वालों के शवों को भी बाहर निकाला गया। इस दौरान करीब 10 एंबुलेंस मौके पर आ गई थी।
बताया जाता है ऊपर के हिस्से में एक ही परिवार के 30 से अधिक लोग रहते थे अचानक आग लगने से वह सम्हल नहीं सके कुछ नींद में भी थे जबकि निकास के लिए एक सीढ़ी थी जो काफी सकरी थी जिसके कारण लोग चाहकर भी बाहर नहीं निकल सके इस आग लगने से उनमें से 17 लोगों की बुरी तरह से झुलसने और दम घुटने से जान चली गई मरने वालो में 8 बच्चें भी शामिल है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक ज्वेलरी की शॉप है उसी दुकान में आग लगी जो जल्द ऊपरी हिस्से में फैल गई ऊपर के फ्लोर में परिवार रहते थे इस इमारत से नीचे उतरने का एक ही सीढ़ियों का साधन था जिससे लोग बाहर नहीं निकल सके और झुलसने के साथ दम घुटने से 8 बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक लोग घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में 8 मासूम शामिल
———————————–
1. प्रहलाद 70 साल 10. हामे 7 साल
2. मुन्नी 70 साल 11.प्रियांश 4 साल
3. राजेंद्र मोदी 65 साल 12.ऋषभ 4 साल
4. सुमित्रा 60 साल 13. इड्डों 4 साल
5. पंकज। 36 साल 14.आरुषि 3 साल
6. शीतल 35 साल 15.अनुयान 3 साल
7. वर्षा। 35 साल 16. ईराज 2 साल
8. रजनी 32 साल 17 प्रथम डेढ़ साल
9. अभिषेक। 31 साल
जबकि प्रदेश के मंत्री पो मन्नम प्रभाकर ने बताया कि आग सुबह 6 बजे लगी थी खबर मिलने पर 6.16 बजे फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी सभी को बचाने की कोशिश की गई लेकिन आग काफी तेजी से फेल चुकी थी उन्होंने बताया इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों की मौत हो चुकी है मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीड़ित परिवार से बात की है सरकार ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है पीएमओ ने X पर लिखा, हैदराबाद में आग की घटना से लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं जिन लोगों ने अपनों को खोया उन्हें संवेदनाएं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 – 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद और घायलों को 50 – 50 हजार की सहायता दी जाएंगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हैदराबाद में हुई इस आग की घटना में मरने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है साथ ही कहा कि इस घटना से मुझे काफी दुख हुआ है।














