close
तेलंगानाहैदराबाद

हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक, सोनिया ने गठबंधन की एकता पर बल दिया,खड़गे ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया

CWC Meeting
CWC Meeting

हैदराबाद / तैलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के साथ बीजेपी का मुकाबला करना होगा, इस लोकतंत्र और संविधान विरोधी सरकार को हम सभी मिलकर हटा सकते है। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों के साथ साथ जातिगत जनगणना कराने पर जोर दिया। खबर है कि कांग्रेस इस मौके पर तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस पर एक बड़ी रैली का आयोजन भी यहां करने जा रही है।

हैदराबाद में होने वाली इस सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल पी चिदंबरम प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 84 सदस्य शामिल हुए। बैठक की शुरूआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्षीय भाषण से शुरू हुई कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है और अपनी असफलता को छुपाने के लिए वह विज्ञापनों के पीछे छुपती नजर आती है उन्होंने कहा विपक्षी इंडिया गठबंधन उसकी एकजुटता और उसकी बैठकों से मोदी सरकार की नींद उड़ गई है और वह अब ईडी सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों को विपक्षी नेताओं के पीछे लगाने का काम कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा आज महंगाई बेरोजगारी के साथ साथ आर्थिक असमानता हो या कॉरपोरेट को धन लुटाने का मामला जैसे तमाम मुद्दे है हमारी मांग यह भी है कि सरकार देश में 2021 की जनगणना का काम पूरा कराए और यह जनगणना जातिगत आधार पर हो जिससे सभी को सामाजिक न्याय मिल सके।

जैसा कि तेलंगाना में भी चार अन्य राज्यों के साथ नवंबर दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है लगता है कांग्रेस ने हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक अपने राजनैतिक लाभ के मद्देनजर रखी है यही वजह है कि इस बैठक के दौरान कांग्रेस 17 सितंबर इस राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर एक बड़ी रैली भी करने जा रही है जो हैदराबाद से करीब 30 किलोमीटर दूर रंगारेड्डी जिले के तुकोकुड़ी में आयोजित होगी जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने का अनुमान कांग्रेस ने व्यक्त किया है।

Tags : I.N.D.I.APolitics

Leave a Response

error: Content is protected !!