हैदराबाद / कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हैदराबाद में एक चुनावी सभा को एड्रेस करते हुए कहा बीआरएस बीजेपी और एआईएमआईएम तीनों एक टीम है जो मिलकर काम कर रहे है तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे है लेकिन इनके पीछे ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स नही है। यदि ऐसा नहीं है तो केसीआर की बेटी के खिलाफ लगे आरोपों पर भी आज तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई इसका बीजेपी पर क्या जवाब है।
कांग्रेस सांसद ने जोरदार शब्दों में तीनों पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा विचाराधारा की लड़ाई लड़ती रही है जो देश के हर नागरिक के हित में हर वर्ग के हित में है साथ ही नरेंद्र मोदी नफरत फ़ैलाने की बात करते हैं हम उनके दिल में जो नफरत है उससे भी लड़ रहे है उन्होंने कहा मेरे पीछे हर दम ईडी सीबीआई लगी रहती है ऐसा क्यों है आप समझ सकते है क्योंकि मैं उनसे सवाल करता हूं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा ओवसी और बीआरएस नरेद्र मोदी जी के लिए काम कर रहे है इसलिए मोदी जी इनके खिलाफ कुछ नही करते उन्होंने कहा मोदीजी की गारंटी का मतलब है सैंट परसेंट झूठ उन्होंने कहा कि देश ने कोई जाति है ही नही क्या यह सच है? कांग्रेस नेता ने कहा यदि नरेंद्र मोदी और बीजेपी को दिल्ली में हराना है तो बीआरएस और केसीआर को तेलंगाना में हराना जरूरी है।