हैदराबाद/ तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा का चुनाव है यहां बीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस पूरा जोर लगा रहे है इसके अलावा एआईएमआईएम भी मैदान में है उनके नेताओं की सभाएं और रोड शो का आयोजन जोरशोर से हो रहा है सभी दल एक दूसरे पर वार प्रहार कर रहे है और आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है लेकिन 3 दिसंबर को जब नतीजे आयेंगे तब पता चलेगा इस तेलंगाना के राजनेतिक रण में जीत किसकी होती है।
तेलंगाना में बीजेपी पंचर, मैं लोगों के दिल में हूं कहा राहुल गांधी ने …
कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने कामारेड्डी में आयोजित जनसभा में मोदी सरकार और बीआरएस को बुरी तरह से घेरते हुए दोनों को एक बताया उन्होंने कहा तेलंगाना में बीजेपी का टायर पंचर हो गया है साथ ही उन्होंने कहा मेरा घर छीना गया लेकिन मैं जानता हूं हर दिल में मेरा घर है। राहुल गांधी ने कहा बीआरएस सरकार और केसीआर ने तेलंगाना के लिए क्या किया बताएं केसीआर सरकार ने किसानों को नुकसान पहुंचाया वह जबाव दे कि उन्होंने धरड़ी पोर्टल के माध्यम से तेलंगाना के किसानों की जमीन क्यों चुराई और सरकार के भ्रष्ट मंत्रालय अपने परिवार और रिश्तेदारों को क्यों दिए, कांग्रेस नेता ने कहा कांग्रेस ने तैलागाना की जनता से जो वायदे किए है उन्हें सरकार बनने पर वह पूरा करेगी, साथ ही केसीआर सरकार ने जनता का जितना पैसा चोरी किया कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे वापस दिलाया जायेगा।
बीआरएस कांग्रेस में अंतर नहीं इनसे सावधान रहें :पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मल में सभा की जिसमें उन्होंने कहा कि बीआरएस और कांग्रेस में कोई अंतर नही है दोनों ही दल परिवारवाद से घिरे हुए है उनसे आपको सावधान रहने की ज़रूरत है पीएम ने केसीआर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां भ्रष्टाचार चरम पर है उनकी सरकार के मंत्री और एमएलए 30 परसेंट कमीशन लेते हैं उनकी सरकार फॉर्म हाऊस से चलती है जिसमें तेलंगाना की जनता के लिए नही बल्की वे अपने बच्चों और परिवार के भले के लिए काम करते है। पीएम ने आगे कहा तेलंगाना आज एक ही संकल्प लेकर आगे चल रहा है तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी उन्होंने सभा में मोजूद जनता से मुखातिब होते हुए उन्हीं की भाषा में कहा तेलंगाना इस वार, बीजेपी प्रभुत्वम एका टूका नो रे …