जहीराबाद / कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को एक चुनावी सभा में मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके महापुरुषों ने देश को आजादी दिलाई मेरे परिवार ने इस देश के लिए अपना खून दिया है देश की धरती में उनका खून मिला है कितनी भी एजेंसियां लगालो हम देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ते रहेंगे डरने वाले नही है उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा देश की जनता अब अंहकारी राजा को पहचान गई है और उसे वह कड़ा जवाब देगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थी उन्होंने कहा कि एक आदमी का आप कितना अपमान करोगे आप परिवारवाद की बात करते हो तो भगवान राम कोन थे उन्होंने अपने संस्कार के लिए क्या किया पांडव ने अपने परिवार की बात मानी क्या हमें शर्म चाहिए कि हमारे परिवार के लोग देश के लिए शहीद हुए इस झंडे में उनका खून है इस धरती में उनका खून है वह क्या सोचते है डराएंगे धमनाएंगे तो हम डर जायेंगे ईडी सीबीआई सब एजेंसी लगा दो हम डरने वाले नही है हम देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इस देश की नींव में हमारे महापुरुषों का योगदान है,कांग्रेस आजादी के लिए लड़ी।
उन्होंने कहा क्या आपको दिख नही रहा कि आपकी संपत्ति लूटी जा रही है सारा एक आदमी को दिया जा रहा है यह संपत्ति क्या राहुल गांधी की है नही यह आपकी सम्मति यह पीएसक्यू आपके लेकिन एक के बाद एक उन्हें बेचा जा रहा है आपको समझना होगा, उन्होंने कहा क्या आपको दिख नही रहा कि आपकी संपत्ति लूटी जा रही है सारा एक आदमी को दिया जा रहा है यह संपत्ति क्या राहुल गांधी की है नही यह आपकी सम्मति यह पीएसक्यू आपके लेकिन एक के बाद एक उन्हें बेचा जा रहा है आपको समझना होगा, राहुल गांधी ने 2 सवाल पूछे थे
उन्होंने कहा क्या आपको दिख नही रहा कि आपकी संपत्ति लूटी जा रही है सारा एक आदमी को दिया जा रहा है यह संपत्ति क्या राहुल गांधी की है नही यह आपकी सम्मति यह पीएसक्यू आपके लिए बने है लेकिन एक के बाद एक उन्हें बेचा जा रहा है आपको समझना होगा, राहुल गांधी ने 2 सवाल पूछे थे पूरी सरकार उसका जवाब नहीं दे पाई घबरा गए उन्होंने कहा यह अडानी में क्या है यह अडानी कोन है जिसे आप देश की बीसो करोड़ों की संपत्ति दे रहें हो जिसका नाम लेते ही आप बौखला जाते है और उसे बचाने पूरी सरकार उसके सांसद मंत्री आ जाते है कहते है हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है महंगाई चरम पर है बेरोजगारी इतनी है आप एक सिलेंडर के दाम कम नहीं करते आज यह सवाल हमें गंभीरता से लेना होगा।
राहुल गांधी विश्व की दो बड़ी यूनिवर्सिटी होवार्ड और केब्रीज से पढ़कर आए है इकोनॉमिक्स में एमफिल है आपने उनकी डिग्री देखी सच्चाई जानी आपने उन्हे पप्पू बना दिया, यात्रा लेकर निकले ईमानदार है लाखों लोग उनसे जुड़े लोगों से मिले उनकी समस्या जानी तो घबरा गए, उन्होंने संसद में अडानी को लेकर सवाल पूछा बौखला गए, एक हफ्ते बाद वह व्यक्ति जिसने एक साल पहले केस वापस ले लिया था एकाएक उसने फिर से अदालत में केस खुलवाया तुरत फुरत उनकी संसद की सदस्यता ले ली उन्हें सजा सुना दी गई 8 साल तक चुनाव लड़ने से रोकने का फैसला आ गया।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कायर है देश का प्रधानमंत्री लगा दो मुझपर केस जेल भिजवा दो लेकिन सच्चाई यही है इस देश का प्रधानमंत्री कायर है जो अपनी सत्ता के पीछे छुपा हुआ है जो अहंकारी है उन्होंने कहा देश की पुरानी परंपरा है अहंकारी राजा को जनता जवाब जरूर देती है इसे देश पहचानता है। प्रियंका ने आगे कहा मेरे परिवार ने मुझे एक बात सिखाई है कि यह देश दिल से बोलता है सच्चाई पहचानता है मैं यह भी जानती हूं आज वो दिन है जब सारा कुछ बदलने लगेगा।