close
तेलंगाना

तैलंगाना केसीआर सरकार को उखाड़ फैंकने को तैयार, कांग्रेस और बीआरएस को नक्सल और आतंकवाद पर घेरा पीएम मोदी ने

Narendra modi

महबूबाद, हैदराबाद/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाबूबाद में एक चुनावी सभा में कहा, तेलंगाना केसीआर सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए कमर कस चुका है आज आपकी मोजूद अपार भीड़ से यह बात पूरी तरह से साबित होती है। उन्होंने करीमगंज में नक्सलवाद और आतंकवाद पर चोट करते हुए बीआरएस और कांग्रेस पर निशाना साधा पीएम ने कहा पीएफआई और अन्य आतंकी संगठनों को बढ़ावा देने में इन दोनों दलों बीआरएस और कांग्रेस का हाथ है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा तेलंगाना का भविष्य बीजेपी के नेतृत्व में पूरी तरह से सुरक्षित है आज मोजूद जनसैलाब से साफ है यहां की जनता केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा केसीआर को बीजेपी की बड़ती ताकत का एहसास बहुत पहले ही हो गया था लंबे समय से केसीआर इस कोशिश में थे कि बीजेपी से दोस्ती करले वे एक बार दिल्ली आए भी थे उन्होंने यह रिक्वेस्ट भी की थी। लेकिन बीजेपी तिलंगाना की जनता की इच्छा के खिलाफ कभी नही जा सकती लेकिन जब बीजेपी के माना करने के बाद बीआरएस और केसीआर मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ते बीआरएस मानती है कि मोदी कभी बीआरएस को बीजेपी के आसपास भी फटकने नहीं देंगे।

पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नक्सल बाद और आतंकवाद पर करारी चोट की हमने करीमनगर और देश के ने हिस्सों में आतंकवाद और नक्सली हिंसा पर जो काबू पाया इसका फायदा केसीआर सरकार जनता को दिला सकती थी लेकिन परिवारवाद की पार्टी बीआरएस और केसीआर सरकार उसका भी लाभ नहीं दिला सके उन्होंने कहा जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पीएफआई और अन्य आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा करीम नगर सहित देश के अन्य प्रांतों को आतंकी और नक्सली हिंसा में झोंक दिया था लेकिन बीजेपी ने उसपर अंकुश लगाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद में एक रोड शो किया इस दौरान सड़कों पर काफी भीड़भाड़ देखी गई।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!