close
इंदौरदेशधारमध्य प्रदेश

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का काम शुरू, रामकी एनवायरो फैक्ट्री सुरक्षा घेरे में 650 जवान और शहर में 24 थानों की पुलिस तैनात

Waste of Pithampur Burn
Waste of Pithampur Burn

पीथमपुर / पीथमपुर स्थित रामकी एनवायरो फैक्ट्री में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का काम शुरू हो गया है इस काम में लगे कर्मचारी और श्रमिकों को विशेष सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। इस दौरान फैक्ट्री परिसर में 650 जवान ड्यूटी पर है जबकि शहर में 24 थानों की पुलिस तैनात की गई है।

पीथमपुर की रामकी एनवायरो फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे से इस कचरे को जलाने की प्रक्रिया शुरू हुई फैक्ट्री के इन्सीलेटर में ट्राइल रन में पहले 10 टन कचरा नष्ट करने के लिए डाला गया। इस अवसर पर प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों सहित अन्य अफसर मौजूद थे साथ ही 2 विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम कंपनी परिसर के बाहर तैनात की गई है।

इसके अलावा फैक्ट्री के अंदर स्पेशल आर्म्ड फोर्स के 130 जवान और परिसर के बाहर डीएसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद है। आसपास के सभी मार्गों की नाकेबंदी कर दी गई है पूछताछ के बिना किसी को भी कंपनी परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

पीथमपुर शहर में इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों का पुलिस फोर्स और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखे हुए हैं और करीब 650 जवान शहर के चौराहों कालोनियों और तारपुरा गांव में मौजूद है। साथ ही करीब 1 दर्जन पुलिस वाहन लगातार गश्त लगा रहे है।

कचरा जलाने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे शुरू की गई इससे पहले इन्सीलेटर को 850 डिग्री तापमान तक गर्म किया गया इसमें करीब 5 घंटे लगे जिसमें प्रति घंटे 600 लीटर डीजल की खपत हुई इन्सीलेटर के 850 डिग्री तापमान तक आने के बाद कचरा मिक्स करके उसमें डाला गया, इस दौरान वहां इस जहरीले कचरे को जलाने का काम करने वाले कर्मचारी और मजदूर विशेष सुरक्षा उपकरणों से लैस थे।

Tags : PithampurUnion Carbide
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!