close
पटनाबिहार

तेजस्वी होंगे महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस, मुकेश सहनी सहित दो डिप्टी सीएम, अब NDA बताए उनकी नेता कौन कहा अशोक गहलोत ने

Tejasvi Yadav

पटना / बिहार चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव होंगे कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने एक सांझा प्रेस कांग्रेस में यह घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर मुकेश सहनी डिप्टी सीएम बनेंगे, उन्होंने यह भी कहा डिप्टी सीएम अन्य नेता भी बनाए जाएंगे जो पिछड़े समुदाय से होंगे।

कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा बिहार में हमारे नेता तेजस्वी यादव है अब NDA बताए उनका सीएम फेस कौन होगा केवल नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इससे नहीं चलेगा उन्हें साफ करना चाहिए कि नीतीश को वह अगला मुख्यमंत्री फेस बनाएंगे या नहीं।

इस ऐलान के बाद तेजस्वी यादव ने कहा मुझ पर एक बार फिर से भरोसा जताने पर सभी का तहे दिल से धन्यवाद, इस अवसर मै सभी से यह कहना चाहता हूं कि जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरेंगे और 20 साल पुरानी इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

महागठबंधन की करीब एक घंटे चली इस प्रेस वार्ता में RJD ,कांग्रेस, VIP वामपंथी सहित 7 दलों के 14 प्रमुख नेता मौजूद रहे। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम,प्रभारी कृष्णा अल्लाबरु, पवन खेड़ा अभय दुबे, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, संजय यादव, वीआईपी से मुकेश सहनी,CPI माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआईएम से लल्लन चौधरी, सीपीआई से रामनरेश पांडे और ऑल इंडिया पान महासंघ नेशनल से आईपी गुप्ता शामिल रहे।

बिहार चुनाव एक नजर-

पहला फेज —

नोटिफिकेश नॉमिनेशन स्कूटनी नाम वापिसी वोटिंग

10 अक्टू. 10 से 17 अक्टू. 18 अक्टू. 20 अक्टू. 6 नवंबर

दूसरा फेज —

नोटिफिकेशन नॉमिनेशन स्कूटनी नाम बापिसी वोटिंग

13 अक्टू. 13 से 20 अक्टू. 21 अक्टू. 23 अक्टू. 11 नवंबर
________________

कुल 243 सीट ,बहुमत 122 नतीजे 14 नवंबर
_________________

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!