नई दिल्ली, पटना / बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए अपने 71उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी है खास बात है पहली लिस्ट में विवाद में घिरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पांडे का नाम भी शामिल है जबकि विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव का टिकट कट गया है। सूची में 2 वर्तमान सांसद और 9 महिलाओं को भी विधानभा का टिकट दिया गया है।
जैसा कि NDA की सीट शेयरिंग में बीजेपी को 101 सीट दिए जाने का गत दिनों ऐलान किया गया था मंगलवार बीजेपी ने उसमें से 71 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिसमें प्रमुख नामों के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट दिया गया जबकि एंटीकंबेंसी और विवादित होने के बाद उनके क्षेत्र बदलने की अटकलें लगाई जा रही थी चौधरी पहली बार चुनावी मैदान में है जबकि आरोपों से घिरे मंत्री रहे मंगल पांडे को सिवान से फिर टिकट दिया गया है। बड़े चेहरों में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को लखी सराय से रेणु देवी को हत्या से बाँकेपुर से नितिन नवीन रक्सोल से प्रमोद कुमार सिंहा मधुवन से राणा रणधीर सिंह मोतीहारी से प्रमोद कुमार बिहार शरीफ से सांसद सुनील कुमार पूर्णिया से विजय कुमार को टिकट दिया गया है। इस सूची में कुछ चौकाने वाले नाम भी शामिल है जिसमें पटना साहब से रत्नेश कुशवाह तेघरा से रजनीश कुमार, सिकटा से वीरेंद्र गुप्ता और कांग्रेस से बीजेपी के शामिल हुए सिद्धार्थ कौरव को विक्रम जी से टिकट शामिल हैं।
जबकि बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, मोतीलाल प्रसाद और अमृत प्रताप सिंह को टिकट नहीं दिया है यादव की उम्र 72 साल है उनकी सहमति के बाद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। इस सूची में 9 महिला प्रत्याशी 5 ब्राह्मण और 8 वर्तमान मंत्री शामिल है।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (1/2) pic.twitter.com/ykVM5tVevY
— BJP (@BJP4India) October 14, 2025




