close
देशपटनाबिहार

बिहार चुनाव: NDA ने बाजी मारी, महागठबंधन रह गया पीछे, तेजस्वी ने राघोपुर से भरा नामांकन, पीके नही लड़ेंगे चुनाव, जेडीयू की 101 उम्मीदवारों की सूची जारी

Tejaswi, Nitish and Chirag
Tejaswi, Nitish and Chirag

पटना/ बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने अभी तक सीट शेयरिंग के साथ प्रत्याशियों की सूची तो जारी नहीं की लेकिन आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जबकि बीजेपी ने अपने कोटे के 12 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जबकि LJP – R ने भी 14 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 101 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस तरह फिलहाल NDA बाजी मारता दिखाई दे रहा है तो महागठबंधन आज कल में उलझा दिख रहा है। इधर जन सुराज के प्रशांत किशोर ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लेकर चौंकाया है।

बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे। नामांकन की अंतिम तारीख पास आ रही है लेकिन महागठबंधन में सहमति के अभाव में अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है लेकिन इस गठबंधन में शामिल सीपीआई माले ने अपने कोटे के 20 में से 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कल कर दिया और उन्होंने नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया यह सीट लालू यादव परिवार की परम्परागत सीट है तेजस्वी तीसरी बार इस सीट से प्रत्याशी बने है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ लालू यादव और रावड़ी देवी भी तेजस्वी के साथ दिखाई दी।

कांग्रेस और आरजेडी में सीट शेयरिंग को लेकर मची खींचतान के कारण महागठबंधन, NDA और प्रशांत किशोर (PK) जन सुराज पार्टी से पीछे है NDA ने सभी सीटों का बंटवारा कर लिया और बीजेपी ने कुल 101 में से 83 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जबकि जन सुराज पार्टी जो अपने बलबूते मैदान में है उसने 243 में से अभी तक 117 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जबकि जेडीयू को चिराग पासवान को मिलने वाली कुछ सीटों से असमंजस में जरूर है नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने गत रोज 57 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है साथ ही कमोवेश 3 से 5 उन सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए जिन्हें चिराग पासवान को दिया गया था। अब जेडीयू में भी नामांकन भरने की शुरूआत हो रही है।

इधर एक नया समीकरण भी सामने आया है जन सुराज पार्टी के सर्वेसर्वा प्रशांत किशोर ने बिहार की किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर चौका दिया है जबकि पहले उन्होंने राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही थी। बताया जाता है अब वे संगठन और चुनाव प्रचार पर ज्यादा ध्यान देंगे वहीं पीके ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी की 150 से कम सीटें जीतकर आती है तो वह इसे अपनी हार समझेंगे।

राघोपुर सीट से पर्चा भरने के बाद तेजस्वी ने मीडिया से चर्चा में कहा यह नामांकन ऐतिहासिक है यह नामांकन तेजस्वी का नहीं बल्कि बिहार में बदलाव का है बेरोजगारी खत्म करने के लिए यह नामांकन हर परिवार में नौकरी के लिए नामांकन बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी के लिए यह नामांकन है जैसा कि उन्होंने पहले कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हम कानून बनाकर 20 दिन में बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। तेजस्वी ने कहा आज ललन सिंह संजय झा और विजय चौधरी जेडीयू को को चला रहे है बीजेपी के इशारे पर नीतीश कुमार को अलग थलग कर जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!