दतिया / दतिया के गौदन थाना इलाके में एक युवक ने पहले एक नाबालिग लड़की के सीने में गोली मारी उसके बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जबकि लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है।
यह मामला दतिया जिले के गौदन थाना क्षेत्र का है घटना आज 5 बजे की बताई जाती है कमलापुरी गांव के रहने वाली एक 17 साल की नाबालिग लड़की हर मंगलवार को शाहपुरा के हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जाती थी आज भी वह दर्शन करके जब अपनी सहेलियों के साथ लौट रही थी तभी गौदन में रहने वाला 25 वर्षीय युवक मानवेंद्र सिंह यादव बाईक से एकाएक लड़की के पास पहुंचा और अब देखा न ताव कट्टा निकालकर उसने सीधे उसके लड़की के सीने में गोली मार दी फिर उसने खुद को भी गोली मार ली गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरन्त पुलिस को खबर की।
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और दोनों को उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉकटरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।
सूचना मिलने पर गौदान थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा और पुलिस बल घटना स्थल पहुंचा और दोनों घायलों को उठाकर इंदरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉकटरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि लड़की को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के मुताबिक सुसाइड करने वाला 25 वर्षीय मानवेंद्र सिंह यादव, बलवीर सिंह यादव निवासी गौदन का बेटा है जो शादीशुदा है और इसके एक बेटा भी है पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। थाना प्रभारी ने कहा है कि प्रारंभिक तौर पर इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग लगता है लेकिन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी।





