नई दिल्ली/ सीबीआई ने आज नई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया हैं। जैसा कि सिसोदिया पर शराब ठेकों में घोटाले का आरोप है सीबीआई का कहना है मनीष सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नही कर रहे हैं। सीबीआई कल सोमवार को उन्हें अदालत में पेश करेगी।
सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था आज सुबह श्री सिसोदिया आप कार्यकर्ताओं के लाव लश्कर के साथ पहले राज घाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए तत्पश्चात वे सीबीआई के दफ्तर पहुंचे इनसे अधिकारियों ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया सीबीआई के सूत्रों के अनुसार मनीष सिसोदिया पूछताछ के दौरान कोई सहयोग नहीं कर रहे थे।
आप की प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी आप पार्टी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से डरे हुए है आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन हैं। उन्होंने कहा मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार को कोई सबूत आज तक नहीं मिला उनके घर से क्या 10 हजार करोड़ मिले उनके बैंक और बैंक लॉकर से मिले क्या उनके किसी रिश्तेदार के यहां मिले कही नही मिले उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही की स्क्रिप्ट बीजेपी दफ्तर में लिखी गई है साफ हैं बीजेपी हमारी पार्टी को कुचलना चाहती है लेकिन इसका जवाब देश देगा दिल्ली की जनता देगी। जबकि आप के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि हमें गर्व है इस बात का कि हमारे एक नेता ने कुर्बानी दी हम क्रांतिकारी है सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे और सड़क से संसद तक इसके खिलाफ आप का कार्यकर्ता लड़ेंगा।उन्होंने कहा जैसे जैसे आप की देश में लोकप्रियता बड़ती जा रही है बीजेपी घबराई हुई हैं वह हमारे सभी नेताओं को गिरफ्तार करेगी।