दतिया / दतिया के बड़ौनी कस्बे में एक सर्राफा कारोबारी की आँखों में मिर्ची झोंक कर अज्ञात बदमाश उसका सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूट ले गए। बताया जाता है बैग में 250 ग्राम सोना और 20 किलो चांदी और जेवरात थे। इस बीच व्यापारी ने जब बदमाशों से संघर्ष किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और बैग सहित बाईक से फरार हो गए। लूटे गए सोने चांदी के जेवरात की अनुमानित कीमत 30 लाख बताई जा रही है।
लूट की यह सनसनीखेज वारदात जिले के बड़ौनी थाना क्षेत्र के भैरव मंदिर के पास हुई है बताया जाता है शनिवार की रात जब सर्राफा कारोबारी ऋषभ पुत्र भोलाराम सोनी अनाज मंडी स्थित अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था साथ में वह जेवरातों से भरा एक बैग भी लिए हुए था तभी अचानक बाईक पर सवार दो बदमाश उसके नजदीक आए और उन्होंने उसे घेर लिए और एक ने उससे बैग छीनने की कोशिश की और इस बीच झूमझटकी भी हुई जब सर्राफा व्यापारी युवक ने बैंग नहीं छोड़ा तो एकाएक एक बदमाश ने कट्टा निकालकर उसको गोली मार दी जो उसकी जांघ में जा घसी एकाएक गोली लगने से रिषभ की बैग से पकड़ छूट गई और दोनों बदमाश बैंग लेकर बाईक से फरार हो गए बताया जाता है बैग में 250 ग्राम सोना और 20 किलो चांदी के जेवरात थे। घटना के बाद घायल सर्राफा कारोबारी जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
खबर मिलने पर बड़ौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल तफ्तीश के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है और वरिष्ट पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल व्यवसाई से मिलकर जानकारी हासिल की। बताया जाता है पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ बदमाशों की खोजबीन में जुट गए है पुलिस का दावा है लूट के आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे।