close
दिल्लीदेशपंजाबलुधियाना

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, 1983 विश्व विजेता टीम के सदस्य थे यशपाल

Yashpal Singh Cricketer
Yashpal Singh Cricketer

नई दिल्ली/ लुधियाना – भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में आज निधन हो गया बताया जाता है मंगलवार को सुबह उनको हार्ट अटैक पड़ा और परिजन उन्हें अस्पताल ले गये लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका। आज उनका अंतिम संस्कार होगा। खास बात है यशपाल शर्मा 1983 की विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं।

11 अगस्त 1954 को पंजाब के लुधियाना शहर में जन्में यशपाल शर्मा ने 13 अक्टूबर 1978 में भारत की वन डे टीम में शामिल होकर अपना क्रिकेट में राष्ट्रीय केरियर शुरू किया जबकि 1979 में टेस्ट टीम में उनका चयन हुआ और लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला। यशपाल शर्मा एक विकेट कीपर और मीडियम फ़ास्ट बॉलर भी थे।

मिडिल आर्डर के बल्लेबाज और आल राउंडर यशपाल शर्मा 1983 विश्व कप विजेता भारतीय वन डे टीम के सदस्य रहे थे उंन्होने 37 टेस्ट खेले जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक बनाये और 33.46 के औसत से कुल 1606 टेस्ट रन बनाये जबकि भारतीय वन डे टीम में रहते उन्होंने 28.48 की औसत से 883 रन बनाये जिसमें उनकी 4 अर्धशतकीय पारिया शामिल हैं।

यशपाल शर्मा अपने क्रिकेट केरियर का श्रेय जाने माने फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार को देते थे उनका कहना था उनकी बजह से मैं इस सफलता के मुकाम तक पहुंचा लोग उन्हें दिलीप कुमार कहे लेकिन मैं उन्हें यूसुफ साहब ही कहूंगा।

क्रिकेट से सन्यास के बाद कुछ समय यशपाल शर्मा ने एम्पायर की भूमिका भी निभाई उंसके बाद 2003 से 2006 तक वे राष्ट्रीय टीम के चयन कर्ता रहे और 2008 में वे पुनः भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर बने खास बसत है यशपाल शर्मा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चुनी गई 2011 की विश्व विजेता टीम के चयन कमेटी के सदस्य भी रहे हैं। और उनकी इस टीम के चयन में बड़ी भूमिका थी।

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन से उनके क्रिकेटर दोस्त काफी दुखी है 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और यशपाल के काफी नजदीकी रहे कपिल देव का कहना है मैं खुद को सम्हाल नही पा रहा हूं मेरे पास कुछ कहने को शब्द ही नही है मैं उनकी मौत की खबर से स्तब्ध हूं। जबकि उनके साथी दिलीप वेंगसरकर को भी उनके निधन से खासा झटका लगा है उनका कहना है कि हम दोनों काफी अच्छे दोस्त थे मुझे यकीन नही हो रहा कि वे अब हमारे बीच नही रहे जबकि उनके अन्य क्रिकेटर दोस्त जिनके साथ वे खेले महेंद्र अमरनाथ संदीप पाटिल ने भी उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!