नई दिल्ली / आज तीन राज्यों में 15 राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव हुए, जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 में से 8 सीटों पर बीजेपी जीती तो दो सीटों पर समाजवादी पार्टी विजई रही जबकि हिमाचल की एकमात्र सीट पर बहुमत होने बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी को हार मिली और बीजेपी ने जीत हासिल की। जबकि कर्नाटक की चार में से 3 पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की। लेकिन इस चुनाव में यूपी में सपा के 7 विधायको ने और हिमाचल में कांग्रेस के 6 विधायको ने पार्टी से बगावत कर क्रास वोटिंग की और बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया जिससे कांग्रेस और सपा के उम्मीदवारों की हार हो गई। कहा जा सकता है लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए और बीजेपी ने सपा और कांग्रेस के विधायको को अपने पाले में लाकर इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका दिया है
उत्तर प्रदेश की 10 हिमाचल की 1 और कर्नाटक की 4 राज्यसभा सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक जारी रहा उसके बाद मतों की गिनती का दौर शुरू हुआ कर्नाटक का परिणाम सबसे पहले आया वहां की चार में से तीन पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन, जीसी चंद्रशेखर, और नासिर हुसैन विजई घोषित हुए जबकि 1 सीट बीजेपी के खाते में आई बीजेपी के नारायण बादिंगे ने जीत हासिल की।
उत्तरप्रदेश में 10 ने से 8 पर बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, साधना सिंह और सुरेश सेठ जीते जबकि बकाया दो सीट पर सपा प्रत्याशी जया बच्चन और रामजी लाल सुमन विजई रहे।
हिमाचल में हुए चुनाव ने काफी गहना गहमी देखी गई यहां एकमात्र सीट पर कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी के हर्ष महाजन के बीच मुकाबला था वही दोनो उम्मीदवारों को बराबर बराबर 34 .. 34 वोट मिले,जिसके बाद टॉस किया गया जिसमें बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को जीत मिली।
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के जिन 6 विधायको ने क्रास वोटिंग की है उनमें सुधीर शर्मा, राजिंदर सिंह राना, देवेंदर कुमार भुट्टो, चैतन्य शर्मा रवि ठाकुर इंद्रदत्त लखनपाल, शामिल हैं। बताया जाता है इन विधायको को हरियाणा पुलिस ले गई है और उन्हें पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखा गया है। वहां अन्य किसी को आने जाने की इजाजत नहीं है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर कांग्रेस विधायको को शिफ्ट करने का गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि विधायको को इस तरह ले जाना लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है हमारे 5 से 6 विधायको को सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस पंचकूला ले गए है मेरा हरियाणा सरकार और वहां के बीजेपी नेताओं से कहना है कि वह ऐसा काम नही करे जो जनाधार के खिलाफ हो
जबकि उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने सपा में सैंध लगा दी है समाजवादी पार्टी के 7 विधायको ने क्रास वोटिंग की और भाजपा के पाले में चले गए। उत्तर प्रदेश में सपा से बगावत कर एनडीए का दामन थामने के साथ भाजपा प्रत्याशी को वोट देने वाले विधायकों में मनोज पांडे पूजा पाल आशुतोष वर्मा राकेश पांडे राकेश प्रताप सिंह अजय सिंह विनोद चतुर्वेदी शामिल है। जबकि मनोज पांडे ने सपा से इस्तीफा भी दे दिया हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही हैं।
जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक ने बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने क्रॉस वोटिंग की और अपाबा वॉट कांग्रेस प्रत्याशी को दिया है।