close
झारखंडरांची

चौथा टैस्ट मैच, भारत 5 विकेट से जीता, 3-1 से इंग्लेंड पर अजेय बढ़त, रोहित अश्विन ने बनाए रिकार्ड

Team India Wins 4th Test Vs England
Team India Wins 4th Test Vs England

रांची/ रांची में खेला गया चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लेंड को 5 विकेट से हरा दिया इस तरह 5 टैस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत ने 3 ..1 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया हैं खेल के चौथे दिन आज कप्तान रोहित शर्मा ने अर्ध शतक जड़ा तो शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने अपने जुझारू नाबाद खेल से भारत को जीत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा भारत के एक मात्र कप्तान है जो आज तक एक भी सीरीज नही हारे। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने इस घरेलू श्रृंखला में सबसे अधिक 354 विकेट लेने का रिकार्ड बनाकर अनिल कुंबले को पीछे कर दिया है। भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में अभी तक सबसे अधिक 655 रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया। वही पहली टेस्ट सीरीज डेब्यू करने वाले भारतीय विकेट कीपर ध्रुव जुरेल की 90 रन और नाबाद 39 रन की पारियां भी बेमिसाल रही जिससे भारत ने जीत की इबारत लिखी।

चौथे टैस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बेटिंग करने का फैसला लिया। पहली इनिंग में जो रूट ने जोरदार खेल दिखाया एक तरफ जब इंग्लेंड के बल्लेबाज एक अंतराल पर आउट हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ रूट मोर्चा सम्हाले रहे और अंत तक नाबाद रहे उन्होंने शतक बनाने के साथ 122 रन की पारी खेली उनके अलावा रॉबिंसन ने 58 जॉनी बेयस्टो ने 38 रन और फॉक्स ने 47 रन बनाए और इंग्लेंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हुई।

भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज बॉलर आकाश दीप ने शुरूआत में ही इंग्लैंड को जोरदार झटके दिए और शुरू के तीन विकेट अपने नाम किए इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट और 1 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया।

पहली पारी में भारत की शुरुआत काफी खराब रही और सिर्फ 161 रन पर उसने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया शुभामन गिल ने 38 रन और यशस्वी जायसवाल ने 73 रन का योगदान दिया और अश्विन के आउट होने के बाद नाईट वाचमेन के रूप में उतरे कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल के बीच में लंबी पार्टनरशिप हुई और खेल के अंत में भारत 7 विकेट खोकर 219 रन बना चुका था। जूरेल 30 रन और कुलदीप यादव 17 रन पर नाबाद लौटे।

तीसरे दिन के खेल में कुलदीप ध्रुव मैदान पर उतरे और कुलदीप यादव 28 रन पर आउट हुए कुलदीप यादव ने 131 गैंद खेली जो एक रिकार्ड है। दूसरी तरफ कुलदीप का साथ मिलने पर ध्रुव जूनेल ने काफी आकर्षक पारी खेली और अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए उनके 90 रनो की बदौलत भारत ने 307 रन बनाएं। ध्रुव ने अपनी 90 रनो की पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े इस तरह पहली पारी के आधार पर इंग्लेंड को 46 रन की बढ़त मिल गई।

इंग्लेंड के स्पिनर अब्दुल बशीर ने 119 रन देकर भारत के सबसे अधिक 5 विकेट चटकाएं उन्होंने पहली बार 5 विकेट लिए, इसके अलावा हार्टली ने 3 विकेट एंडरसन ने 2 लिए।

इंग्लेंड की दूसरी पारी लड़खड़ा गई और भारतीय स्पिनर उनके बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी दिखाई दिए,और इंग्लेंड की पूरी टीम 145 रन पर ढेर हो गई जिसमें क्रोली ने सबसे अधिक 60 रन डकेट ने 15 रन और जॉनी बेयस्टो ने 30 रन और फॉक्स ने 17 रन बनाएं।

भारतीय बॉलर रवि अश्विन ने 5 विकेट और कुलदीप यादव ने इंग्लेंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, एक विकेट रविंद्र जडेजा के नाम रहा। खास बात रही इंग्लेंड के 19 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरे 120 पर 2 विकेट गिरे और 133 और 145 रन पर भी 2 ..2 विकेट गिरे।

भारत को तीसरे दिन जीत के लिए 192 रन बनाने का लक्ष्य मिला, और भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए थे। नाबाद रहे रोहित शर्मा ( 24 रन) और यशस्वी जायसवाल (16 रन) खेल के चौथे दिन आज सुबह आगे खेलने उतरे। लेकिन जब भारत का स्कोर 84 रन था तो यशस्वी को 37 रन के स्कोर पर जो रूट ने आउट कर दिया। उसके बाद रोहित शर्मा ने अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की यह इंग्लेंड के खिलाफ 5वी और भारत की जमीन पर रोहित की 10 वी हॉफ सेंचुरी थी उसके बाद रोहित (55 रन) ने टॉम हार्टले की गेंद को आगे बडकर खेलने की कोशिश की तो विकेट के पीछे बेन फॉक्स ने उनकी गिल्लियां बिखेर कर उन्हें आउट कर दिया उसके बाद शुभमन गिल का साथ देने आए रजत पाटीदार आज भी नही चले और शून्य पर आउट हो गए उन्हें शोएब बशीर ने अपनी बॉल पर ओली पॉप के हाथों कैच कराया और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 100 रन हो गया उसके बाद रविंद्र जड़ेजा भी आज फेल रहे उन्होंने 33 बॉल खेली और केवल 3 रन बनाकर वे शोएब बशीर का शिकार बने उसे बाद अगली बॉल पर बशीर ने सरफराज खान को भी आउट कर भारत की मुश्किलें बड़ा दी। भारत 120 रन पर 5 विकेट खो चुका था। उसे अभी भी जीत के लिए 72 रन की ज़रूरत थी दूसरी तरफ शुभमन गिल अभी तक काफी सम्हल कर खेल रहे थे सरफराज के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल, गिल का साथ देने आए और दोनों ने एक एक दो दो रन के साथ खेल को काफी समझदारी से आगे बढ़ाया और भारत को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। गिल ने हार्टले के एक ओवर में दो छक्के लगाकर अपना अर्ध शतक पूरा किया और दो रन लेकर ध्रुव ने भारत का स्कोर 192 रन पर कर दिया और भारत 5 विकेट से जीत गया। गिल और ध्रुव के बीच छठे विकेट के लिए 72 रन की सांझेदारी हुई शुभमन गिल 52 रन और ध्रुव जुरेल 39 रन पर नाबाद रहे।

इंग्लेंड के बॉलर शोएब बशीर ने भारत के 3 बल्लेबाजों को। आउट किया जबकि जो रूट और हार्टले को एक एक विकेट मिला।

इस जीत के साथ अपनी सरजमीं पर भारत ने सबसे अधिक 17 टैस्ट सीरीज जीत ली है ।भारतीय कप्तान के रूप में रोहित शर्मा अभी तक एक भी सीरीज नही हारे है और उन्होंने अब टेस्ट मैच में 4 हजार रन और फस्ट क्लास में 9 हजार रन पूरे कर लिए है। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक इनिंग में सबसे ज्यादा 35 बार 5 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया और उन्होंने घरेलू सीरीज में 354 विकेट लेकर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। जबकि यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा 655 रन बनाएं है।

Tags : Test Cricket
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!