भिंड / मध्यप्रदेश के भिंड के जवाहरपुरा गांव में एक डंफर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन में तेज टक्कर मार दी जिसमें 3 महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोग घायल हुए है जिसमें से 6 की हालत गंभीर है जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। इस दौरान डंफर ने एक बाईक को भी अपनी चपेट में ले लिया। मृतक और घायल सभी आपस में रिश्तेदार है जो शादी समारोह में शामिल होने के बाद लोडिंग वाहन से भवानीपुरा गांव अपने घर लौट रहे थे।
यह सड़क दुर्घटना नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर मंगलवार को सुबह तड़के 5 बजे हुई। जवाहरपुरा गांव में रहने वाले राकेश जाटव के बेटे की सोमवार को शादी थी जिसमें शामिल होने उसके ससुराल पक्ष के रिश्तेदार भी आए थे आज सुबह यह सभी अपने गांव भवानीपुरा वापस जा रहे थे उन्हें छोड़ने और लोग भी बाहर आए थे जब यह सभी अपने लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक डंफर ने इनके वाहन में सीधी टक्कर मार दी जिसमें 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। और दो महिलाओं सहित एक बच्ची की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जिन 18 घायलों को भिंड अस्पताल लाया गया जहां 7 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है। उसमें से सरोज पत्नी हीरालाल की मौत हो गई। जबकि मामूली रूप से घायलों की छुट्टी कर दी गई है। बताया जाता है डंफर चालक मौके से फरार हो गया है।
मरने वालो में गुड्डी जाटव (55 साल) अरुण (21 साल) हेमलता (22 साल) राजकुमारी (60 साल) प्रद्युम्न (24 साल) सरोज और मोहनी (10 साल) शामिल है। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया जो इस हाईवे को सिक्स लाइन बनाने की मांग कर रहे थे।
जानकारी मिलने पर मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी असित यादव, एसडीएम अखिलेश शर्मा, डीएसपी दीपक तोमर भी आ गए अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाइश दी लेकिन ग्रामीण नही माने यह चक्काजाम करीब 4 घंटे तक चलता रहा उसके बाद अधिकारियों ने उनकी मांग ऊपर तक पहुंचाने का भरोसा दिया तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ। इस दौरान भिंड जिले के 4 पुलिस थानों का बल और अन्य अधिकारी मौके पर आ पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने मृतको के परिजनों को 4 – 4 लाख , घायलों को 1 – 1 लाख और सामान्य घायलों को 50 – 50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है।