रोहतक / कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है पुलिस के मुताबिक पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस को दोनों के बीच पुख्ता संबंधों के सबूत फिलहाल नहीं मिले है। जैसा कि हिमानी का शव 1 मार्च को सांपला बस स्टेंड का पास झाड़ियों में एक सूटकेस में मिला था।
हरियाणा के रोहतक की कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के मर्डर केस में पुलिस ने शक के आधार पर बीती रात दिल्ली से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था पूछताछ के बाद पुलिस ने उसमें से एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया जो बहादुरगढ़ के पास एक गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक पैसे के लेनदेन को लेकर पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
बताया जाता है 27 फरवरी को सचिन हिमानी के रोहतक के विजयनगर स्थित घर में ही रुका था रात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और सचिन ने उसे मार डाला। सचिन ने पहले उसी की चुन्नी से हिमानी के हाथ बांधे और उसके बाद मोबाइल चार्जर की केबिल से इसका गला घोट दिया। और शव को एक सूटकेस में बंद कर दिया।
बताया जाता है हाथापाई के दौरान आरोपी के हाथों पर चोट भी आई जिसका खून रजाई में लग गया इस कारण उसने रजाई का कवर उतारकर उसे भी लाश के साथ सूटकेस में डाल दिया था ।
इस दौरान सचिन ने हिमानी की अंगूठियां ,सोने की चैन मोबाइल लेपटॉप और अन्य आभूषण एक बैग में डालकर हिमानी के ही स्कूटी लेकर वह अपनी दुकान पर चल गया है इसके बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए वह रात 10 बजे वापस विजयनगर आया और स्कूटी उसके घर पर खड़ी कर दी और एक ऑटो से सूटकेस में शव लेकर दिल्ली बायपास रोड रोहतक पहुंचा और वहां से एक बस में बैठकर सांपला बस स्टेंड पहुंचा और सूटकेस में रखे शव को सांपला बस स्टेंड के पास झाड़ियों में फेंककर भाग गया।
यह जानकारी रोहतक के ADGP केके राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए बताया कि हिमानी रोहतक के अपने घर में अकेली रहती थी जबकि उसका परिवार दिल्ली में रहता था उन्होंने बताया कि सचिन पहले भी हिमानी के घर आता जाता रहा है। लेकिन पुलिस ने हिमानी और सचिन के पुख्ता संबंधों पर कोई हामी नहीं भरी है।
इससे पहले रविवार को हिमानी नरवाल की मां सविता ने दावा किया था कि हिमानी 28 फरवरी को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के काँठवाडी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने गई थी 27 फरवरी को इसकी इससे बात भी हुई थी। लेकिन 1 मार्च को उसका शव सांपला के पास सूटकेस में मिला। मां की अनुमति के बाद शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया लेकिन परिवार ने पहले हत्या करने वाले को पकड़ने की मांग करते हुए डेडबॉडी लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने शव को रोहतक पीजीआई की मर्चुरी में रखवा दिया था। खास बात है हुड्डा ने काँठवाडी में ऐसे किसी प्रोग्राम होने से ही इंकार कर दिया है।