दतिया / दतिया जिले के राजापुर गांव में पदस्थ एक शासकीय शिक्षक की अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक शिक्षक विकलांग थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर परिजनों को खबर कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजपुर के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक अशोक कुमार सविता शाम करीब 5 बजे स्कूल से पढ़ाकर दतिया लौटे थे। बस स्टैंड के पास स्टेडियम के सामने उन्हें कुछ खाने की इच्छा हुई, जिस पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी लेकिन एकाएक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिससे वह अपनी गाड़ी पर ही लुढ़क गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई शिक्षक अशोक कुमार सविता दतिया शहर के छोटा बाजार के रहने वाले थे।
घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां आ गई पुलिस ने फिलहाल मामले की जानकारी संबंधित विभाग और परिजनों को दे दी गई है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।





