ग्वालियर – ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश शुरू होते ही आकाशीय बिजली कहर बरपा रही है अभी तक दतिया जिले में 4 श्योपुर जिले में 2, शिवपुरी जिले में सबसे अधिक 5 और ग्वालियर जिले में 2 लोगो की मौत आसमानी बिजली गिरने से हो चुकी है इस तरह दो दिन में कुल 13 लोगो की जान इस प्राकृतिक प्रकोप ने ले ली हैं। जबकि इस घटना में कई लोग झुलसकर घायल भी हो गये हैं।
दतिया जिले में आज तीन बालिकाओं सहित चार लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई जिले के थाना जिगना क्षेत्र के गांव सिनोरा में रहने वाले किसान विनोद परिहार की बेटी प्रतीक्षा (13 साल) और प्रियंका (10 साल) पूजा करने मंदिर गई थी इस बीच तेज बारिश शुरू हुई तो दिनों एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई इसी बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ पेड़ पर बिजली गिरी जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गई मालूम होने पर स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दोनों का प्राणांत हो चुका था। पुलिस ने मामला कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया। जबकि आज जिले के थाना बड़ोनी के ग्रांम नीवरीं में रहने वाले धनीराम आदिवासी की 12 साल की पुत्री पुष्पा नीम की नीबारी बीनने गई थी जब वह नीबारी बीन रही थी उस दौरान तेज वर्षा के साथ आसमानी बिजली गिरी जिसकी चपेट में वह बच्ची आ गई बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई। जबकि
बड़ोनी के ही गांव सिजोरा में रहने वाले त्रिलोक पाल का बेटा राजकुमार पाल जब सिजोरा के जंगल मे बकरियां चरा रहा था इस बीच पानी आने से वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाश से मौत बनकर बिजली गिरी जिसकी गिरफ्त राजकुमार आ गया और उसकी मौत हो गई ।
जबकि शिवपुरी जिले के करेरा कस्बे के बरोडी गांव में आकाशीय बिजली के कहर से 16 साल के शुभम की मौत हो गई जबकि संजीव (18 साल), डबलू (13साल) निपुण (12साल) और रामखिलावन झुलसने से घायल हो गये, जबकि इस घटना में 11 बकरियां भी मर गई है।जबकि पोहरी तहसील के ग्राम बामरा में रहने वाले रामप्रसाद यादव के 15 वर्षीय बेटे जयसिंह की भी आकाशीय बिजली की चपेट आकर मौत हो गई जबकि जिले के कोलारस कस्बे के बोलाज गांव में पूजा ( 15 साल) पुत्री कप्तान सिंह गुर्जर की भी बिजली गिरने से मौत ही गई हैं। जबकि आज जिले की करेरा तहसील के सड़ गांव में आकाशीय बिजली दो महिलाओं को लील गई सड़ ग्राम निवासी विमला पत्नी चंदनसिंह रावत (उम्र 50 वर्ष) और कुसमा पत्नी बाबूलाल परिहार (उम्र 51 वर्ष) गांव के बाहर खेत मे आज भैंसे चरा रही थी करीब दोपहर 2 बजे एकाएक तेज बारिश शुरू हो गई उससे बचने के लिये दोनो महिलाएं वहां आम के पेड़ के नीचे बैठ गई इस बीच भयानक गड़गड़ाहट के बीच जोर से बिजली चमकी और पेड़ पर आ गिरी जिसकी चपेट में यह दोनों महिलाएं आ गई वही एक मोटी डगाल भी इनके ऊपर आ गिरी जिससे दोनों महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर आयी करेरा थाना पुलिस ने पीएम कराकर शवों को उनके परिजनों को सौप दिया।
ग्वालियर के बिजोली इलाके के ग्राम सुनारपुरा में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो की मौत हो गई काम के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू होने से राजस्थान के पाली निवासी हाकिम आदिवासी 22 वर्ष रवि 10 वर्ष ,शोभाराम 10 वर्ष और हरीराम एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए इस बीच पेड़ पर तेज आवाज के साथ बिजली गिरी जिससे चारों बुरी तरह झुलस गए और इस घटना में हाकिम और रवि की मौत हो गई जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जबकि श्योपुर की कराहल तहसील के टपरिया गांव (ग्राम पंचायत मोरवन) में भी आसमानी बिजली गिरने से पिता पुत्र की मौत हो गई बताया जाता है यह कही जा रहे थे इस बीच बारिश के बीच बिजली गिरी जिसमें हरीराम (65 साल) और कुवेर सिंह (35 साल) की दुखद मौत हो गई जबकि इनका एक साथी रामखिलावन झुलसने से घायल हो गया है।