close
खेल

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, कोहली का आईसीसी टूर्नामेंट में छठा शतक कुलदीप ने लिए तीन विकेट लिए, पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरा

Viral Kohli Moment After Wins

दुबई / आईसीसी वन डे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। काफी समय बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली फॉर्म में वापस आए और उन्होंने बेहतरीन नाबाद शतक जड़ा और भारत को जिताकर ही मैदान से वापस आए जबकि कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। कोहली का वन डे में यह 51वा और आईसीसी टूर्नामेंट में छठा शतक है। खास बात है जब भारत 240 रन पर था और उसे जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी और विराट कोहली जो 98 रन पर थे उन्होंने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाने के साथ अपनी सेंचुरी भी पूरी की। भारत अब अपने पूल में लगातार दो मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर एक पर आ गया है। जबकि पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बेटिंग करने का फैसला लिया। बाबर आजम और इमाम उल हक ओपनिंग करने उतरे पाकिस्तान का पहला विकेट 41 रन पर गिरा जब इमाम उल हक (10 रन) को सीधे थ्रो पर अक्षर पटेल ने रन आउट किया। इसके बाद अच्छा खेल रहे थे बाबर को 23 रन पर हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया। इस तरह पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 47 रन हो गया लेकिन उसके बाद सऊद शकील के साथ मोहम्मद रिजवान ने लंबी पार्टनरशिप की लेकिन रन गति काफी धीमी रही, जब पाकिस्तान का स्कोर 151 रन पर था तो 34 वे ओवर में रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को बोलिंग दी और उन्होंने रिजवान को बोल्ड आउट कर दिया। लेकिन रिजवान और सऊद शकील के बीच 104 रन की सांझेदारी हुई। दूसरी तरफ सऊद शकील जो अच्छा खेल रहे थे उन्हें 62 रन पर हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया अक्षर पटेल ने उनका कैच लिया इस तरह पाकिस्तान ने चौथा विकेट 159 पर खो दिया। इसके बाद तैयब ताहिर (4 रन) आगा सलमान 19 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद कुलदीप यादव ने पहले शाहिद अफरीदी को शून्य पर लेग बिफोर आउट किया उसके बाद नसीम शाह (14 रन) को विराट के हाथों कैच आउट कर दिया। लेकिन दूसरे छोर पर ख़ुशदिल शाह अंत में आउट हुए उन्हें अंतिम 50 वे ओवर की 4थी बॉल पर हर्षित राणा ने विराट के हाथों कैच आउट कराया इसी के साथ पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रन बनाकर आउट हो गई।

भारत के गेंदबाज कुलदीप यादव 9 ओवर में 40 रन देकर पाकिस्तान के सबसे अधिक 3 खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए और हर्षित राणा अक्षर पटेल और रविन्द्र जड़ेजा ने पाकिस्तान के 1 – 1 खिलाड़ी को आउट किया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ पारी शुरू की लेकिन रोहित शर्मा को 20 रन के स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने बोल्ड आउट कर दिया भारत का पहला विकेट 31 रन पर गिरा। उसके बाद शुभमन ने विराट कोहली के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जब भारत का स्कोर 100 रन पर पहुंचा तो गिल को अपनी गुगली बोल पर अबरार अहमद ने बोल्ड आउट कर दिया गिल अर्धशतक से चूक गए उन्होंने 46 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर उतरे श्रेयश अय्यर ने विराट का अच्छा साथ दिया दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की पार्टनरशिप हुई और जब भारत का स्कोर 214 रन था और वह जीत की दहलीज पर था तो तेज शॉट मारने के दौरान अय्यर ख़ुशदिल शाह की बॉल पर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए इमाम उल हक ने उनका डाई लगाते हुए शानदार कैच लिया। इसके बाद हार्दिक पंड्या 8 रन पर शाहीन अफरीदी की बॉल पर विकेट के पीछे रिजवान के हाथों कैच आउट हो गए उसके बाद विराट कोहली जब 98 रन पर थे और भारत का स्कोर 240 रन था और जीत कि लिए उसे 2 रन चाहिए थे तो विराट ने 44 वे ओवर की तीसरी बॉल पर चौका जड़ा और भारत को जीत दिलाने के साथ अपना शतक भी पूरा किया और बॉलर खुशदिल शाह थे। वही अक्षर पटेल 3 रन पर नाबाद रहे।

पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने 8 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने भारत के एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

पाकिस्तान ने 241 रन बनाए थे और भारत ने 4 विकेट पर 244 रन बनाये और पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। विराट कोहली ने इस मैच में शतक बनाया इस तरह उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में छठा शतक लगाया है। भारत पुल ए के अपने ग्रुप में दो मैच जीतकर अब 4 अंकों पर पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान दो मैच हारकर आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है अब 2 मार्च को भारत का न्यूजीलैंड से पूल का अंतिम मुकाबला होगा।

Tags : Champions TrophyCricket
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!