close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

डबरा में किसानों ने किया चक्काजाम, समर्थन मूल्य से कम दाम पर धान खरीदी का आरोप, 120 किसानों पर मामला दर्ज

Farmers Strike
Farmers Strike
  • ग्वालियर के डबरा में किसानों ने किया चक्काजाम,

  • समर्थन मूल्य से कम दाम पर धान खरीदी का आरोप,

  • 120 किसानों पर मामला दर्ज

ग्वालियर- ग्वालियर जिले के डबरा में धान की फसल की उचित कीमत नही मिलने से गुस्साये किसानों ने हंगामा कर दिया और नारेबाजी के साथ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आंदोलन कर रहे किसानों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन उनके जाम नही हटाने पर पुलिस ने 120 किसानों पर मामला दर्ज कर लिया है।

डबरा कृषि उपज मंडी में धान की फसल की ख़रीददारी के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई किसानों का आरोप है कि धान की खरीददारी में व्यापारी मनमानी कर रहे है और कम और आधे दाम पर धान खरीदने का दबाब बना रहे है धान की फसल की खरीद पर उचित दाम नही मिलने से किसान भड़क गये और नाराज किसानों ने मंडी गेट के सामने डबरा – भितरवार मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया इस बीच पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा एक तरफ किसान अपनी माँग पर अड़े रहे और जाम लगाने के साथ नारेबाजी करने लगे।

किसानों का कहना हैं कि पिछले साल हमने करीब तीन हजार रुपये क्विंटल धान बेची थी आज हमसे मंडी व्यापारी 14 सौ रुपये के भाव में धान बेचने को कह रहा है इससे तो फायदा तो दूर हमारी फसल की लागत भी नही निकल रही जो धान के समर्थन मूल्य से भी कम है जिससे हम भारी परेशान है और मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा हैं।

उन्होंने सरकार से प्रति क्विंटल 1 हजार की अतिरिक्त राशि देने की मांग भी की हैं। किसानों का आरोप हैं कि डबरा के व्यापारी मनमानी कर एमएसपी से भी नीचे कीमत पर धान खरीद रहे हैं और प्रशासन कुछ नही कर रहा इस तरह डबरा में किसानो के पेट पर लात मारने के काम व्यापारी कर रहे हैं।

जैसा कि धान का समर्थन मूल्य मध्यप्रदेश में 1868 रु प्रति क्वींटल का है उस पर सब्सिडी अलग हैं जबकि दिल्ली में धान का समर्थन मूल्य करीब 28 सौ रु प्रति क्वींटल का हैं। इधर केंद्र सरकार लागत से दुगना फायदा देने की बात करती है वही जमीनी सच्चाई कुछ और है।

जबकि देहात पुलिस ने बिना इजाजत आंदोलन और चक्काजाम कर आमरास्ता रोकने एवं कोविड महामारी के नियमों का उल्लंघन करने पर 120 किसानों के ख़िलाफ़ महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है आरोपियों में 20 किसान नामजद और 100 अज्ञात शामिल है। देहात पुलिस द्वारा किसानों पर धारा 147,188,269 ,270, 51 बी के तहत मामला दर्ज किया है। जिन किसानों पर नामजद मामला दर्ज हुआ है। उनमें शैलेन्द्र सिंह रावत, निशान सिंह , कृष्णा रावत , हरवचन सरदार , हनुमंत रावत , राज रावत , पहलवान रावत , रामू रावत , सुरेन्द्र सिंह , देवेन्द्र , सतीश , मेवा सिंह, अजय प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!