close
मध्य प्रदेशसीधी

गोवर्धन पूजा में नहीं बुलाने पर पड़ोसी की हत्या, सिर में फंसी कुल्हाड़ी चार घंटे बाद निकाली, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Murdered
Murdered

सीधी/ मध्यप्रदेश के सीधी में गोवर्धन पूजा में नही बुलाने पर पड़ोसी ने हमला कर एक युवक का मर्डर कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों की कुल्हाड़ी युवक के सिर में फंस गई जिसे चार घंटे बाद निकला गया लेकिन आज घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पड़ोसी दम्पत्ति सहित उसने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना जिले के रामपुर नेपिन थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुई, पुलिस के अनुसार खड्डी गांव में रहने वाले सूरज मिश्रा के घर मंगलवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ था जिसमें उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले सुखलाल यादव यशोदा यादव के परिवार को नहीं बुलाया जो उन्हें नागवार गुजरी, रात 9.30 बजे पूजा खत्म हुई, इसके बाद नाराज यशोदा यादव ने मिश्रा परिवार के घर पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए जब मिश्र परिवार ने रोक तो यशोदा सुखलाल और उनका बेटा मोले यादव लड़ने लगे और उन्होंने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया एकाएक कुल्हाड़ी का एक बार सूरज यादव के सिर में किया गया जिससे कुल्हाड़ी उसके सिर फंस गई जिससे अफरा तफरी फैल गई बाद में घायल सूरज यादव को स्थानीय अस्पताल लाया गया हालत नाजुक देखकर उसे रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया बताया जाता है करीब 4 घंटे बाद सूरज के सिर से कुल्हाड़ी निकाली गई। लेकिन गंभीर अवस्था में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सूरज ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और पुलिस ने तीनों आरोपियों सुखलाल यादव उसकी पत्नी यशोदा यादव और उनके बेटे मोले यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!