-
भारत में दाखिल हुआ ब्रिटेन का स्ट्रेन, 6 पाजिटिव मिले
नई दिल्ली – एक तरफ भारत कोरोना के वेक्सीनेशन की तैयारियों में जुटा है इस दौरान उसे यूके से आई नई मुसीबत से भी जूझना पड़ रहा हैं हाल में देश के तीन शहरों में ब्रिटेन के नये स्ट्रेन से प्रभावित 6 मरीज मिले है जिससे हड़कंप मच गया है फिलहाल इन सभी को अलग जगह सिंगल रूम में आइसोलेट किया गया हैं।
पिछले दिनों ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन के मिलने के बाद भारत में यूके से आई फ्लाइट्स से अभी तक 33 हजार लोग आये हैं जिनमें से 114 यात्री कोरोना संक्रमित मिले थे उनके सेम्पल नये स्ट्रेन के जांच के लिये जीनोम लेब को भी भेजे गये थे जिसमें बैंगलुरू में 3 हैदराबाद में दो और एक मरीज पुणे में मिला है इस तरह फिलहाल 6 लोग नये कोरोना स्ट्रेन से पीड़ित पाये गये है। विशेषग्यों के मुताबिक यह नया स्ट्रेन जानलेवा तो नही है लेकिन इस नये स्ट्रेन का वेरिएंट तेजी से ज्यादा लोगों में फैलता है।
इधर सरकार ने यू॰के॰ से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी थी वही 9 से 22 दिसंबर के बीच सभी अंतराष्ट्रीय हवाई सेवाओं व्दारा आने वाले पैसेंजर्स पर भी निगरानी रखने का फैसला लिया है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग औऱ प्रशासन आने वाले सभी यात्रियों को फॉलो कर रहा है और उसने जांच के साथ उनपर 10 दिन तक निगाह बनाये रखने का इंतजाम भी किया है।