close
विदेश

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन, 70 फीसदी तेजी से फैला वायरस, क्रिसमस से पहले लॉकडाउन, हवाई सेवाएं रोकी

Corona Strain
Corona Strain
  • ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन, 70 फीसदी तेजी से फैला वायरस,

  • क्रिसमस से पहले लॉकडाउन, हवाई सेवाएं रोकी

लंदन – ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन के प्रभावी होने से वहां की सरकार की चिंता बढ़ गई है खास बात है जब इस देश मे कोविड -19 वायरस पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया था ऐसे में अचानक कोरोना के वायरस के संक्रमण में आये बदलाव की बजह से कोरोना के मामले एकाएक 70 फीसदी तेज़ी से फैलने से स्थिति धातक हो गई हैं फिलहाल लंदन सहित आसपास के सभी शहरों में क्रिसमस के ठीक पहले सख्ती से लॉक डाउन लगा दिया हैं। गंभीर बात यह भी है कि यह स्ट्रेन और देशों में भी आया हैं। लेकिन विशेषग्यों के मुताबिक यह स्ट्रेन पहले दौर के संक्रमण से ज्यादा खतरनाक नही हैं।

ब्रिटेन में आये कोरोना के स्ट्रेन से वहां बोरिस जॉनसन सरकार की मुसीबतें बढ़ने की खबर हैं यही बजह है सावधानीवश सरकार ने लंदन सहित अन्य शहरों और आसपास के इलाकों में कढ़ाई से फिर लॉक डाउन का ऐलान कर दिया हैं जिससे लोग घर में रहे और कोरोना के बदलते वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सकें। खास बात है ब्रिटेन ने हवाई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी हैं तो दुनिया के कई देशों ने भी ब्रिटेन के लंदन और अन्य शहरों को आने जाने वाली सभी फ्लाइट रोक दी हैं।

चिंता की बात यह भी है कि ब्रिटेन के अलावा इटली, नीदरलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया और दक्षिण अफ्रीका में भी यह स्ट्रेन के प्रभावी होने की खबर सामने आई हैं।

लेकिन कोरोना में आये इस नए संकट से कई सबाल उठना भी लाजमी है जैसे क्या नया स्ट्रेन अलग तरह से असर करेगा, क्या अभी तक के इलाज का तरीका बदलना होगा क्या नये स्टेज पर कारगर होगी वैक्सीन , क्या वायरस के बदलाव के साथ वैक्सीन भी बदलना होगी। यह चंद प्रश्न है जो सभी के जेहन में जरूर उत्पन्न होंगे।

Tags : CoronavirusCovid-19
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!