close
खेल

आईसीसी चैंपियनशिप: सेमी फायनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया, फायनल में 9 मार्च को भारत से होगा मुकाबला,3 खिलाड़ियों की सेंचुरी

NZ Wins Semifinal Vs SA
NZ Wins Semifinal Vs SA

लाहौर / आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी का दूसरा सेमी फायनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बुद्धवार को खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए रिकॉर्ड 362 रन बनाए लेकिन साउथ अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर्स में 312 रन ही सिमट गया और 50 रन से यह मैच हार गया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से दो बल्जेबाजों रचिन रविन्द्र (108 रन) और केन विलियमसन (102 रन) ने सेंचुरी बनाई जबकि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर (100 रन) ने भी नाबाद शतक लगाया। प्लेयर ऑफ द मैच शतक के साथ एक विकेट लेने वाले रचिन रविन्द्र को चुना गया। इस तरह न्यूजीलैंड चैंपियनशिप के फायनल में पहुंच गया है 9 मार्च को उसका मुकाबला भारत से होगा यह फायनल दुबई में खेला जायेगा।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कैटन मिचेल सेंटनर ने बल्लेबाजी चुनी और टीम ने 6 विकेट पर रिकॉर्ड 362 रन बनाए, ओपनर रचीन रविन्द्र (108 रन) और केन विलियमसन (102 रन) ने शतक बनाए जबकि डेरेल मिचेल ने 49 और ग्लेन फिलिप्स ने 27 बॉल में नाबाद 49 रन की तेज पारी खेली इसके अलावा बिल यंग ने 22 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 16 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के बॉलर लुंगी एनगिडी ने न्यूजीलैंड के सबसे अधिक 3 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि कांगिसो रवाडा ने 2 और वियान मूल्डर ने 1 विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका को शुरू में झटका लगा उसके ओपनर बिल यंग 17 रन बनाकर मेट हेनरी की बॉल पर आउट हो गए लेकिन उसके बाद कप्तान टेम्बा बेबुमा ने रैसी बेन दर डुसेन के साथ पारी को आगे बढ़ाया दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई लेकिन टेंबा को 56 रन पर मिचेल सेंटनर ने आउट कर दिया अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 125 रन हो गया।

उसके बाद डुसैन (69 रन) भी सेंटनर का शिकार बने और बोल्ड हो गए। इसके अलावा एडम मार्कारम (31 रन) हेनरी क्लासेन (3 रन) भी जल्दी आउट हो गए अफ्रीका 189 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था दूसरी तरफ डेविड मिलर अच्छा खेल रहे थे लेकिन उनका किसी भी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया उन्होंने अंतिम बॉल पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया और अफ्रीका टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी और 50 रन से यह मैच हार गई। मिलर 100 रन और लुंगी एनगिडी 1 रन पर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि ग्लेन फिलिप्स, मेट हेनरी ने 2 – 2 विकेट लिए और रचीन रविन्द्र और माइकल ब्रेसवेल ने दक्षिण अफ्रीका के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

Tags : Champions Trophy
error: Content is protected !!