दुबई / चैंपियन ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने बंगला देश को 6 विकेट से पराजित कर दिया है बंगला देश ने पहले खेलते हुए 228 रन बनाए जबकि भारत ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर यह मैच जीत लिया। भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में सेंचुरी जड़ी वहीं मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। बंगला देश की तरफ से तोहिद ह्रदय ने चोटिल होने के बावजूद शतक लगाया।
बंगला देश ने पहले खेलते हुए 228 रन बनाए। एक समय बंगला देश ने 5 विकेट केवल 35 रन पर खो दिए थे जिसमें तेजिद हसन ने 25 रन बनाए बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए लेकिन उसके बाद तोहिद ह्रदय और जाकिर अली ने टीम को सम्हाला और दोनों के बीच 154 रन की सांझेदारी हुई जो जाकिर (68 रन) के आउट होने पर टूटी जो मोहमद शमी की बॉल पर विराट कोहली को कैच दे बैठे बंगला देश का छठा विकेट 189 के स्कोर पर गिरा। लेकिन दूसरी तरफ तोहिद ह्रदय धीरे धीरे अपनी पारी को बढ़ाते रहे उन्होंने चोटिल होने के बाद भी संघर्ष किया उनके साथ रिशाद हुसैन ही कुछ समय टिके रहे 214 के स्कोर पर उनको हर्षित राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया अंतिम ओवर्स में तोहिद ने अपना शतक पूरा किया और पूरी टीम 228 के स्कोर पर आउट हो गई तोहिद 50 वे ओवर में 100 रन बनाकर हर्षित की बॉल पर आउट हुए उनका शमी ने केच लिया।
खास बात है मोहम्मद शमी ने टीम के और अपने पहले ओवर में एक विकेट लिया और हर्षित राणा ने भी पहले ओवर में बंगला देश का एक विकेट चटकाया वहीं अक्षर पटेल ने पहले ओवर में 2 विकेट लिए उसके बाद रोहित शर्मा ने स्लिप में केच (जाकिर हुसैन) छोड़ दिया अन्यथा उनकी हेट्रिक हो जाती।
भारत की शुरूआत अच्छी कही जा सकती है दसवें ओवर में जब भारत का स्कोर 69 रन था तो रोहित शर्मा पहले विकेट के रूप में तस्मीन अहमद की बॉल पर 41 रन ( 36 बॉल) पर आउट हो गए इसके बाद आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 112 के स्कोर पर विराट (22 रन) भी रिशाद की बॉल पर आउट हो गए,वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, सौम्य सरकार ने उन्हें केच किया। इसके बाद श्रेयश अय्यर 15 रन पर और प्रमोशन कर ऊपर भेजे गए अक्षर पटेल (8 रन) भी जल्दी आउट हो गए और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 144 रन हो गया लेकिन उसने बाद शुभमन गिल और उनका का साथ देने आए के एल राहुल ने आखिर में भारत को जीत दिलादी जब भारत का स्कोर 225 रन था तो 47 वे ओवर की तीसरी बॉल पर राहुल ने छक्का लगाया और भारत का स्कोर 231 रन हो गया। शुभमन गिल ने 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। जबकि राहुल 41 रन पर नोट आउट रहे। भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन (46.3 ओवर) बनाए और इस तरह भारत ने बांग्लादेश पर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।
बंगला देश के तस्मीन अहमद ने 1, मिस्तफिजुर रहमान ने 1 और रिशाद हुसैन ने भारत के 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
शुभमन गिल ने पिछले चार वन डे में लगातार 2 अर्ध शतक और दो शतक लगाए है चैंपियन ट्रॉफी में उनका यह पहला शतक है। जबकि रोहित शर्मा ने 11 हजार रन पूरे कर लिए है। भारत का दूसरा मैच उसके चिरपरिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा। भारत ने इस जीत के साथ ग्रुप ए में बढ़त बना ली जबकि पाकिस्तान न्यूजीलैंड से हार चुका है।