close
खेल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, जीत के हीरो विराट कोहली रहे, फायनल में दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 9 मार्च को भिड़ेगा भारत, देश में जश्न

Virat Kohli and Rohit Sharma

दुबई / भारत ने आज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दे दी है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाए जवाब में भारत ने 6 विकेट पर 267 रन बनाकर उसे 4 विकेट से हरा दिया। भारत का फायनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा जो दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को खेला जायेगा। भारत के जीत के हीरो प्लेयर ऑफ द मैच चेज मास्टर विराट कोहली रहे जिन्होंने 84 रन बनाकर वन डे चैंपियन ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पिछली हार का भी बदला भी ले लिया। मोहम्मद शमी ने भी उम्दा गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। 49 वे ओवर की पहली गेंद पर लोकेश राहुल ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई, इस तरह 11 गेंद बकाया रहते भारत ने यह जीत हासिल की। भारत के वन डे चैंपियन ट्रॉफी के फायनल में पहुंचने से देश में जश्न का माहौल है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया,और ट्रेविस हेड के साथ कूपर कॉन्नोल्ली ओपनिंग करने उतरे, हेड को पहले ओवर में जीवन दान मिला जब मोहम्मद शमी अपने ओवर की दूसरी बोल पर उनका कैच मिस कर गए। लेकिन पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में शामी ने कूपर को आउट कर दिया विकेट के पीछे राहुल ने उन्हें केच किया। उसके बाद हेड का साथ देने स्टीव स्मिथ क्रीज पर उतरे दोनों के बीच 50रन की पार्टनरशिप हुई जो ट्रेविस हेड के बरुण चक्रवर्ती की बॉल पर आउट होने पर टूटी शुभमन गिल ने हेड का शानदार कैच लिया। उसके बाद स्टीव के साथ मॉर्नस लबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पार्टी को आगे बढ़ाया लेकिन 22 वे ओवर की तीसरी बॉल पर रविन्द्र जड़ेजा ने लबुशेन (29 रन) को लेग बिफोर आउट कर पवेलियन भेज दिया। 110 रन पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा।

इसके बाद जोश इंग्लिश 11 रन पर जड़ेजा का दूसरा शिकार बने विराट कोहली ने उनका कैच लिया। दूसरी तरफ कप्तान स्मिथ काफी सम्हल कर अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे और एलेक्स कैरी ने उनका बखूबी साथ भी दिया, लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 वे ओवर में 198 पर था तो स्मिथ को शमी ने फुल टॉस बॉल पर बोल्ड कर दिया,स्मिथ ने 73 रन बनाएं, दूसरी तरफ कैरी जमे रहे इस बीच पहले ग्लेन मैक्सवेल (7 रन) को अक्षर पटेल ने और उसके बाद डुबारसूईश (19 रन) को हार्दिक पांड्या ने बोल्ड आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया के 239 पर 7 विकेट गिर चुके थे। लेकिन जब एलेक्स कैरी 46 वे ओवर की दूसरी बॉल पर दूसरा रन चुरा रहे थे तो वह श्रेयश अय्यर के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए और 249 रन पर कैरी के रूप में आठवां विकेट गिरा। इसके बाद 49.3 ओवर में पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 264 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट और अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 265 रन बनाने का टारगेट दिया, कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल मैदान पर उतरे। लेकिन भारत ने भी पहले विकेट जल्दी गंवा दिया जब भारत का स्कोर 30 रन था तो था तो गिल 8 रन पर डुबारसुईश की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद रोहित भी ज्यादा देर नहीं टिके और 28 रन पर कूपर कॉन्नोलली की बॉल पर लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए इस संकट से विराट कोहली ने भारत को उबारा और उनका साथ श्रेयश अय्यर ने बखूबी दिया दोनों के बीच 91 रन की सांझेदारी हुई जो श्रेयश (45 रन) पर आउट होने पर टूटी अय्यर को एडम जेम्पा ने बोल्ड आउट कर दिया उसके बाद अक्षर पटेल विराट का साथ देने क्रीज पर उतरे उन्होंने अच्छा खेल भी दिखाया लेकिन नाथन एलिस की बॉल पर तेज शॉट मारने के दौरान बोल्ड हो कर पवेलियन वापस आ गए अक्षर ने 1 छक्के के साथ 27 रन की पारी खेली और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 176 रन हो गया,

आज विराट काफी सम्हल कर एक एक रन लेकर भारत को जीत की ओर बढ़ा रहे थे, और उनका साथ अब लोकेश राहुल दे रहे थे राहुल ने इस बीच तेज रन भी बनाए लेकिन जब भारत का स्कोर 225 रन था तो विराट ने एडम जेम्पा की बॉल पर तेज शॉट लगाया लेकिन वह बल्ले पर ठीक से नहीं लगा और डवारसुइश ने उनका कैच ले लिया लेकिन विराट ने भारत को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था भारत को जीत लिए सिर्फ 40 रनों की जरूरत थी कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होंने 5 बाउंड्री लगाई और 50 से अधिक सिंगल लिए जो इनके धैर्य को दर्शाता है। उसके बाद राहुल का साथ देने हार्दिक पांड्या उतरे उन्होंने 3 छक्कों के साथ 28 रन बनाएं और जब भारत का स्कोर 259 रन था तो पांड्या ने नाथन एलिस की बॉल पर फिर से तेज शॉट लगाया और मैक्सवेल ने केच लेकर उनकी पारी समाप्त कर दी लेकिन जब भारत को जीत के लिए अंतिम दो ओवर (12 बॉल) में 4 रन की जरूरत थी तो राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल के ओवर की पहली बॉल पर छक्का जड़कर जीत दिला दी राहुल 42 रन (34 बॉल,2 छक्के) पर और रविन्द्र जड़ेजा 2 रन पर नाबाद रहे। भारत ने 6 विकेट पर 267 रन (48.1 ओवर) बनाए और 4 विकेट से यह सेमी फायनल जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया के बॉलर नाथन एलिस ने 49 रन देकर और एडम जेम्पा 60 रन देकर भारत के दो दो खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि बेन डवारशुइस और कूपर कोननाल्ली ने 1 – 1 विकेट लिया।

आज जीत के हीरो 84 रन बनाने वाले विराट कोहली रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया इस तरफ भारत इस जीत के साथ फायनल में पहुंच गया है अब उसका फायनल में मुकाबला 5 मार्च को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमी फायनल के विनर से होगा। फायनल 9 मार्च को दुबई में जी खेला जायेगा।

Tags : Champions TrophyCricket
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!