close
खेल

भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, अपने पूल में भारत टॉप पर, श्रेयश के 79 रन, वरुण ने लिए 5 विकेट

Ind Vs NZ
Ind Vs NZ

दुबई / भारत ने अपने पूल ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से पराजित कर दिया। बल्लेबाज श्रेयश अय्यर ने भारत की तरफ से सबसे अधिक 79 रन बनाए जबकि वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज के विलियमसन ने 81 रन बनाए और उनके तेज गेंदबाज मेट हेनरी ने भी भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट कर पैवेलियन भेजा। अब भारत का सेमी फायनल में ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को मुकाबला होगा। खास है भारत ने अपने पूल के सभी तीनों मैच में जीत हासिल कर सबसे अधिक 6 अंक अर्जित किए है।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया लेकिन आज भारत के टॉप लेबल के तीन बल्लेबाज फैल रहे, और सिर्फ 31 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए। शुभमन गिल (2 रन) रोहित शर्मा (15 रन) और विराट कोहली (11 रन) चलते बने। मेट हेनरी ने रोहित और विराट कोहली को आउट किया जबकि गिल को कोईल जेनिसन ने पवेलियन भेजा। लेकिन शुरू में धीमा खेल श्रेयश अय्यर ने भारत की पारी को सम्हाला और विराट के आउट होने पर मैदान पर उतरे अक्षर पटेल ने भी अय्यर का बखूबी साथ दिया लेकिन जब भारत का स्कोर 128 रन था रचित रविन्द्र की स्पिन में फंसकर अक्षर पटेल ने 42 रन पर अपना विकेट खो दिया उनका केन विलियमसन ने डाई लगाकर एक हाथ से हवा में एक शानदार कैच लपका।

अय्यर और अक्षर के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की सांझेदारी हुई। इसके बाद श्रेयश अय्यर का साथ देने के एल राहुल आए, लेकिन अय्यर तेज शॉट खेलने के दौरान विलियम ओ रुर्की की बॉल पर आउट हो गए। अय्यर ने 2 छक्कों के साथ 79 रन बनाएं। इसके बाद राहुल 23 रन पर और रविन्द्र जडेजा 16 रन बनाकर आउट हों गए जबकि हार्दिक पांड्या ने इस मैच में खास पारी खेली और वह अंतिम 50 वे ओवर में 45 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी 5 रन और कुलदीप यादव 1 रन पर नाबाद रहे इस तरह भारत ने 9 विकेट पर 249 रन बनाएं और न्यूजीलैंड को भारत ने जीत के लिए 250 रन बनाने का टारगेट दिया।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मेट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर सबसे अधिक भारत के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा उनके अलावा कोईल जेनिसन विलियम ओ रुर्की, मिचेल सेंटनर और रचित रविन्द्र ने एक एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड के ओपनर रचित रविन्द्र और बिल यंग ने पारी की शुरूआत की जब न्यूजीलैंड का स्कोर 17 रन था तो रचित रविन्द्र (6 रन) हार्दिक पांड्या की बॉल पर चलते बने अक्षर पटेल ने उनका अच्छा कैच लिया न्यूजीलैंड का स्कोर 49 रन था तो बिल यंग (22 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया लेकिन दूसरी तरफ केन विलियमसन काफी सम्हल कर खेल रहे थे लेकिन डेरेल मिचेल (17 रन) को कुलदीप ने और टॉम लैथम (14 रन) को रविन्द्र जडेजा ने जबकि ग्लेन फिलिप्स (12 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 151 रन हो गया।

उसके बाद विलियमसन का साथ देने उतरे माइकल ब्रेसवेल (2 रन) को भी वरुण ने लेग बिफोर आउट कर दिया इस तरह न्यूजीलैंड 159 पर 6 खिलाड़ियों को गंवा चुका था लेकिन अक्षर पटेल ने केन विलियमसन को राहुल के हाथों स्टंप आउट कर न्यूजीलैंड की बची खुशी आशाओं पर पानी फेर दिया अक्षर की एक गेंद पर विलियमसन आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने गए बह बॉल उन्हें छकाती हुई राहुल के हाथों में पहुंची और राहुल ने गिल्लियां बिखेर दी। विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड का 7वा विकेट 169 रन पर गिर गया। उसके बाद कप्तान मिचेल सेंटनर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन उन्हें 28 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड आउट कर दिया अंत में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत यह मैच 44 रन से जीत गया।

भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर न्यूजीलैंड के सबसे अधिक 5 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव 9.3 ओवर में 56 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया इसके अलावा रविन्द्र जडेजा अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने एक एक विकेट लिया। खास रहा आज भारत ने अपनी टीम में 4 स्पिनरों को खिलाया था हर्षित राणा की जगह बरुण चक्रवर्ती को लिया गया। उन्होंने अपने को साबित भी किया और न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जिससे भारत की जीत काफी आसान हो गई बाकी का काम अन्य बोलर्स ने कर दिया।

इस तरह भारत अपने ग्रुप ए में 6 अंकों के साथ टॉप पर रहा जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा। यह दोनों सेमी फायनल खेलेंगे भारत का मुकाबला ग्रुप बी के टॉपर ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को दुबई में होगा जबकि न्यूजीलैंड का सेमी फायनल दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मार्च को खेला जायेगा। सेमी फायनल जीतने वाली टीमों के बीच आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का फायनल खेला जायेगा।

Tags : Champions TrophyCricket
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!